Wheat sowing increased by 0.38 percent compared to last year, less in Rajasthan and Punjab/ गेहूं की बुआई पिछले साल की तुलना में 0.38 फीसदी बढ़ी, राजस्थान एवं पंजाब में कमी
नई दिल्ली। चालू रबी सीजन में गेहूं की बुआई लगभग पूरी हो चुकी है तथा देशभर में जहां साल की तुलना में बुआई बढ़ी है, वहीं राजस्थान के साथ ही पंजाब में इसकी बुआई पिछले साल की थोड़ी कम हुई है।
यह भी जाने 👉 पाला पड़ने पर फसलों का बचाव कैसे करें / जानिए स्प्रे और बचाव के उपाय
यह भी जाने 👉 तुलसी का पौधा सूखने पर करें ये उपाय और पौधे को बनाएं हरा भरा
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी सीजन में 12 जनवरी तक गेहूं की बुवाई बढ़कर 336.96 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 335.67 लाख हेक्टेयर से 0.38 फीसदी ज्यादा है। राजस्थान में चालू रबी में गेहूं की बुआई घटकर 28.61 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है, जोकि पिछले साल के 29.67 लाख हेक्टेयर से कम है।पंजाब में चालू रबी में गेहूं की बुआई 35.07 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक बुआई 35.11 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी।
सबसे बड़े उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में गेहूं की बुआई बढ़कर 101.41 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 92.12 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है। इस दौरान मध्य प्रदेश में गेहूं की बुआई बढ़कर 86.66 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 86.30 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है।
हरियाणा में चालू रबी सीजन में गेहूं की बुआई थोड़ी बढ़कर 24.56 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक राज्य में 23.77 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हो पाई थी।महाराष्ट्र में चालू सीजन में गेहूं की बुआई घटकर 8.56 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 10.35 लाख हेक्टेयर में बुआई हो चुकी थी।
अन्य राज्यों गुजरात में चालू रबी में गेहूं की बुआई 12.20 लाख हेक्टेयर में तथा बिहार में 24.72 लाख हेक्टेयर मैं ही हुई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इन राज्यों में क्रमश: 12.90 लाख हेक्टेयर और 23.77 लाख हेक्टेयर में बुआई हो चुकी थी।
छत्तीसगढ़ में चालू रबी में गेहूं की बुआई 2.21 लाख हेक्टेयर में, हिमाचल प्रदेश में 3.26 लाख हेक्टेयर में तथा जम्मू कश्मीर में 2.53 लाख हेक्टेयर में, झारखंड में 1.51 लाख हेक्टेयर में तथा कर्नाटक में 1.34 लाख हेक्टेयर तथा उत्तराखंड में 3.02 लाख हेक्टेयर के अलावा पश्चिम बंगाल में 1.89 लाख हेक्टेयर में बुआई हो चुकी है।