गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट 2025 / Gehu Teji Mandi Report 2025 : – फ्लौर मीलों की सरकारी गेहूं में निर्भरता बढ़ी लेकिन बिक्री मात्रा कम होने से भाव में धीरे-धीरे बढ़त जारी । खुला बाजार भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से काफी ऊँचा होने तथा प्रमुख उत्पादक राज्यों की थोक मंडियों में माल की आवक की गति धीमी पड़ने एवं मात्रा भी सीमित रहने के कारण फ्लोर मिलर्स तथा प्रोसेसर्स की जबरदस्त दिलचस्पी सरकारी गेहूं की खरीद में देखी जा रही है। स्पष्ट प्रमाण यह है कि भारतीय खाद्य निगम द्वारा खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के अंतर्गत साप्ताहिक ई- नीलामी में गेहूं की जितनी मात्रा की बिक्री का ऑफर दिया जाता है उसके लगभग सम्पूर्ण भाग की खरीद कर ली जाती है।
यह भी जाने
अभी 26 दिसम्बर को हुई नवीनतम नीलामी में कुल एक लाख टन गेहूं की बिक्री का ऑफर दिया गया जिसमें से 99,465 टन का स्टॉक मिलर्स ग मिलर्स प्रोसेसर्स द्वारा खरीदा गया। इससे पूर्व की सापेक्ष 98-99 हजार टन गेहूं की खरीदारी हो गई। देश के कुल 23 राज्यों / केन्द्र शासित प्रदेशों में खाद्य निगम द्वारा अपने स्टॉक के गेहं की बिक्री के लिए साप्ताहिक ई-नीलामी आयोजित की जा रही है और यह योजना पूरी तरह सफल भी साबित हो रही है। अब तक चार नीलामी का आयोजन हुआ है और चारों में गेहं की भारी खरीद हो गई।
इससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि फ्लोर मिलर्स / प्रोसेसर्स के पास गेहूं का स्टॉक नहीं या नगण्य है और खुले बाजार का गेहे महंगा है इसलिए सस्ते सरकारी अनाज पर उसकी निर्भरता काफी बढ़ गई है। सरकार ने खाद्य निगम को मार्च 2025 तक साप्ताहिक ई-नीलामी जारी रखने का निर्देश देते हुए कुल 25 लाख टन गेहूं की बिक्री का कोटा आवंटित किया है। खाद्य निगम द्वारा प्रत्येक सप्ताह विभिन्न राज्यों के लिए गेहं की बिक्री मात्रा का निर्धारण किया जाता है।
यह भी जाने
दिलचस्प तथ्य यह है कि 26 दिसम्बर की नीलामी में 14 राज्यों में गेहं की शत-प्रतिशत खरीद हो गई। इससे पूर्व पहली नीलामी में 19 राज्यों में गेहूं की सम्पूर्ण आवंटित मात्रा की खरीद हो गई थी। दो राज्यों में 99 प्रतिशत से ज्यादा गेहूं खरीदा गया। केवल पूर्वोत्तर राज्यों में 92 प्रतिशत की खरीद हुई। सनद रहे कि OMSS के तहत सरकारी गेहूँ का न्यूनतम आरक्षित मूल्य सामान्य औसत क्वालिटी के लिए 2325 रुपए प्रति क्विंटल तथा यू आर एस श्रेणी के लिए 2300 रुपए प्रति क्विंटल नियत किया गया है। इसके अलावा परिवहन खर्च एवं मंडी टैक्स के आधार पर राज्यों के विभिन्न डिपो पर अलग -अलग दर से आरक्षित मूल्य का निर्धारण किया जाता है।
इंदौर मंडी गेहूं भाव
मिल क़्वालिटी-2850/2975+5
मालवराज गेहूँ-2800/2950+10
लोकवान-3000/3320+40
पूर्णा -3000/3140+10
आवक: 2500 बोरी
दिल्ली मंडी गेंहू(WHEAT) एमपी&यूपी&राज. (MP&UP& RAJ.)-3120+0
आवक (ARRIVAL) 4000/4500 बोरी
समस्तीपुर (SAMASTIPUR)
गेहूं (WHEAT)- 2990 +10
आवक (ARRIVAL)-250
बुलंदशहर(BULANDSHAR)-2920
आवक : 200 बोरी
बेगूसराय (BEGUSARAI)-3100
आवक: 400 बोरी
गेहूं का रेट Today
अशोकनगर (ASHOKNAGAR)
मिल क्वालिटी -2800/2825
1544-2800/2900
4035-2900/3100
सरबती (SARBATI)-3200/4200
आवक: 700/800 बोरी
डबरा (DABRA)
मिल क्वालिटी -2875 +5
आवक 35 बोरी
गंगानगर( SRI GANGANAGAR) 2800/2880 +30
आवक: 150 बोरी
सिवानी मंडी गेहूं भाव 2970 +60 रुपए
पिपरिया (PIPARIA)
मिल क्वालिटी -2900/2950 -20
Best क्वालिटी -3000/3050 +100
आवक: 1500 बोरी
कौशाम्बी (KOSHAMBI)-2925
आवक: 1000/1100 बोरी
स्योनी(SEONI)
लस्टर(Luster)-2850/2910 +10
लोकवान -2950/3150
PURNA-2850/2950 -50
आवक: 300 बोरी
छतरपुर (CHHATARPUR)
गेहूं (WHEAT) 2850/2900
आष्टा (AASTA)
लोक वन पूर्णा 2700/3200
गेंहू(WHEAT) मील 2750/2900
सरबती(SARBATI) 3000/4000
आवक: 2000 बोरी
मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) 2970/3020 +10
देहरादून (DEHRADUN) गेहूं नेट)WHEAT NET)- 3010 +10
खन्ना (KHANNA) गेहूं नेट(WHEAT NET)-3030/3040 +20
राजकोट (RAJKOT)- 2925/3400
आवक: 1000 बोरी
जहांगीराबाद (JAHANGIRABAD)
गेहूं (WHEAT)-2915 +15
आवक: 50/100बोरी
बहजोई (BAHJOI) गेहूं (WHEAT)-2925 +25
आवक: 500 बोरी
बिल्सी (BILSI) गेहूं (WHEAT)-2920
आवक: 25 बोरी
जोधपुर (JODHPUR) गेहूं (WHEAT)-3000/3050
जयपुर(JAIPUR)MOTAR BILTI
गेहूं (WHEAT)-3100
बैतूल (BETUL) गेहूं (WHEAT) (नेट/NET)- 3020 +40
अतरौली (ATRAULI) गेहूं-(WHEAT) -2915 +35
आवक: 400/500 बोरी
खैर (KHAIR) गेहूं-(WHEAT) -2875
आवक: 150 बोरी
छर्रा (CHHARRA) गेहू-(WHEAT) -2875
आवक: 100 बोरी
मैनपुरी (MAINPURI) गेहूं (WHEAT)-2861 -10
आवक: 500 बोरी
शाहजहांपुर(SHAHJAHANPUR) 2871 +10
आवक: 1000 बोरी
हरदोई (HARDOI)-2850 +30
आवक: 3000 बोरी
सीतापुर (SITAPUR)-2845 +4
आवक: 1500 बोरी
दिल्ली रोलर फ्लोर मिल (DELHI ROLLER FLOUR MILL)
गेहूं मिल डिलीवरी (WHEAT MILL DELIVERY)- 3135
गेहूं मिल डिलीवरी (WHEAT MILL DELIVERY)
संघवी मालनपुर (SANGHVI MALANPUR) -3100
बिपी ग्वालियर (BP GWALIOR)-3020 +5
मोरेना (MORENA)-3000
कटक उड़ीशा (KATAK UDISHA): 3200 +20
बीते सप्ताह के दौरान गेहूं मे मांग बनी रहने से 25-30 रूपए प्रति क्विंटल की साप्ताहिक मजबूती दर्ज़ की गई। सरकार यदि बिक्री मात्रा नहीं बढाती है तो जनवरी से पंजाब में फ्लौर मीलों में काम कम हो जायेगा। माल की आवक कमजोर और मिलो की डिमांड बराबर बने रहने के कारण से भाव तेज हुए है। 26 दिसंबर को जो चौथा टेंडर हुवा है उसमे गेहूं की पेशकश 100000 टन की गयी थी, जिसमे से 99465 की बिक्री हुई। अगला टेंडर 1 जनवरी को होना है और उसमे भी 100000 लाख टन गेहूं की पेशकश की जाएगी। जनवरी में OMSS के तहत बिक्री होने वाले गेहूं की मात्रा बढ़ाई जाने की सम्भावना है।
पिछले साल दिसम्बर की चौथे हफ्ते में 3.50 लाख टन सरकारी गेहूं बेचा गया था, उसकी तुलना में यह साल उसका आधा भी नहीं है। 1 जनवरी को जो टेंडर होने वाले है उसमे क्वांटिटी न बढ़ने के कारण बाजार में एक तरफ़ा तेजी नजर आ रही है। यदि 8 तारिक वाले टेंडर में भी सरकार बिक्री मात्रा नहीं बढाती है तो दिल्ली लाइन गेहूं का भाव ऊपर में 3300 करना कोई बड़ी बात नहीं होगी। लेकिन यहाँ से हर बढ़त पर मुनाफा वसूली करना जरुरी। राजस्थान सरकार ने गेहूं के MSP 2425 के ऊपर 125 रूपए का बोनस देने का निर्णय लिया है। राजस्थान में गेहूं खरीद 2550 रूपए प्रति क्विंटल पर होगी। मध्यप्रदेश सरकार भी ऐसा निर्णय ले सकती है।
गेहूं-टेंडर ऊंचा गया
30 दिसंबर सरकार द्वारा ओपन मार्केट सेल स्कीम के अंतर्गत गेहूं की बिक्री का टेंडर दो बार हो गया है, लेकिन छोटी मिलों के लिए 5 टन एवं बड़ी मिलों के लिए 100 टन की क्वांटिटी काफी कम हो जाने से टेंडर में गेहूं 3000 तक चला गया। हरियाणा में 2965 रुपए तक की भी आवाज आ गई, इन परिस्थितियों में गेहूं फिर तेज हो जाएगा तथा जल्दी 3200 रुपए को पार कर सकता है। सरकार जब तक छोटी मिलों को 100 टन एवं बड़ी मिलों को 300 टन क्वांटिटी नहीं करेगी, तब तक मंदा रुकना मुश्किल है।