गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 : गेहूं भाव होंगे 3100 पार या आएगी मंदी, गेहूं के फंडामेंटल मजबूत जानिए हमारी खास रिपोर्ट gehu ka rate today

Spread the love

गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 / Gehu Teji Mandi Report 2024 :- पिछले सप्ताह शुरुवात सोमवार दिल्ली गेहूँ-2990 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम दिल्ली गेहूं 3000 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान गेहूं मे मांग बनी रहने से +10 रूपए प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ,
बाजार का FUNDAMENTAL इस साल भी मजबूत ही है।

STATEWISE MARKET TREND

UTTARPRADESH : उत्तरप्रदेश के वाराणसी में बाजार के भाव रहे स्थिर वहीं हरदोई में बाजार के भाव 55 रूपए से कमजोर रहे
उत्तरप्रदेश में किसानो का माल बाजार में उतरने के कारण भाव कुछ नरम हुए है।
*अधिकांश बड़े बाज़ारो में आटा, मैदा एवं सूजी के भाव 20 से 50 रुपए तक कमजोर हुए है।
FLOUR MILL: संघवी फूड फ्लौर मिल के रेट में इस सप्ताह 60 रूपए की बढ़त दर्ज की गई है।
मध्यप्रदेश के अधिकांश मिल में रेट बढ़ते ही नजर आए
RAJASTHAN: के जयपुर में बाजार के भाव 20 रूपए से कमजोर रहे
बाकि राजस्थान के अधिवकंश मंडियों में भाव स्थिर से मजबूत ही देखे गए

यह भी जाने 👉

  1. PDS का माल हो या भारत आटा दोनों का सप्लाई 15 अक्टूबर के बाद ही बनेगा।
  2. गेहूं की खपत आटा, मैदा एवं सूजी के रूप में होने वाला सबसे बड़ा त्यौहार दिवाली है।
  3. यहाँ से हफ्ता भर मिल वालो की अच्छी डिमांड रहेगी।
  4. यहाँ से हर बढ़त पर मुनाफावसूली करना जरुरी।

NOTE

किसानो का माल धीरे धीरे बाजार में उतर रहा है। बंगलादेश से लेवाली बनने के कारण चोकर के भाव में भी कुछ बढ़त मिली है। साउथ लाइन सभी भाव पर लेवाल है। गेहूं अब मजबूत हाथों में है।

DELHI LINE

  1. दिल्ली लाइन में 2970 का सपोर्ट लेवल है।
  2. दिल्ली लाइन में 3100 के भाव भी जल्द ही दिख जाएंगे।
  3. इस सप्ताह दिल्ली लाइन में 20 रूपए की कमजोरी देखी गई है।
  4. दिल्ली लाइन अब यहां से बढ़ने के लिए तैयार है।

BHARAT AATA

  1. भारत आटा के लिए गेहूं का टेंडर 7 तारिक को होने वाला है, लेकिन अभी तक नफेड और केंद्रीय भंडार द्वार इस्पे कोई सूचना नहीं दी गई है।
  2. केवल NCCF ने टेंडर की तारिक और मात्रा की सूचना दी।
  3. भारत आटा किन भाव पर बिकेगा इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।
  4. लगता है की भारत आटा के लिए गेहूं भी सरकार आसानी से उपलब्ध नहीं कराएगी।

SEEDS

किसानों ने पिछले साल की तुलना में इस साल 20% ज्यादा गेहूं का बीज खरीदा।
सहनिदेशक प्रजनन बीज विज्ञान केंद्र के डॉ, अनिल कुमार ने बताया की इस बार पहले ही दिन गेहूं की बीज की खरीदारी पिछले वर्ष की अपेक्षा करीब 20% अधिक रही।
अगस्त की रिपोर्ट में यह साफ़ बताया था की इस साल बीज के काम अच्छे निकलेंगे और बोआई भी बेहतर रहेगी।

STOCK WITH GOVERNMENT

  1. 1 सितम्बर के मौजूदा सरकारी आकड़े अनुसार सेंट्रल पूल में गेहूं का स्टॉक 251 लाख टन है, जो पिछले साल की तुलना में 8 लाख टन कम है।

Leave a Comment

Don`t copy text!