गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 : गेहूं के फंडामेंटल मजबूत, wheat international market trends . Gehu ka bhav today

Spread the love

गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 / gehu teji Mandi report 2024 : – पिछले सप्ताह शुरुवात सोमवार दिल्ली गेहूं-2690 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम दिल्ली गेहूं-2680/85 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान गेहूं मे मांग न रहने से -5 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज हुआ बताए अनुसार बाजार में तेजी की रफतार जारी है।
बाजार का FUNDAMENTAL इस साल भी मजबूत ही है।

<

STATEWISE MARKET TREND

UTTARPRADESH: गोरखपुर में इस सप्ताह बाजार का भाव 5 रूपए से मजबूत रहे

TELANGANA: साउथ लाइन में बाजार के भाव रहे स्थिर

MAHARASHTRA: के वाशी में बाजार के भाव स्थिर ही देखे गए
महाराष्ट्र के अन्य मंडियों में गेहूं डिमांड अच्छी है।
WEST BENGAL: के कोलकाता में बाजार के भाव रहे स्थिर

RAJASTHAN: राजस्थान के जयपुर में बाजार के भाव 10 रूपए से मजबूत रहे*
राजस्थान के अन्य मंडियों में भी बाजार तेज ही रहे

यह भी जाने

बाजार में कोई लेवाल नहीं उस दिन तक का इंतज़ार न करे समय समय पर प्रॉफिट भी बुक करते चले।

सरकार जब तक HT एवं LT कनेक्शन वाले गेहूं मिलर्स की मात्रा निर्धारित नहीं करती , उसके पहले सरकार द्वारा उठाए गए कोई भी कदम से बाजार में गिरावट तो दिखेगी लेकिन वह अस्थाई रहेगी।

  1. किसानो के हाथ में गेहूं का स्टॉक अच्छी मात्र में है।
  2. देश भर में बारिश के कारण मंडियों में आवक कमजोर

DELHI LINE

  1. दिल्ली लाइन 2660 के निचे गिरावट की ट्रेंड में आजाएगा इस लेवल के उप्पर बाजार जब तक टिका है वो मजबूती की स्थिति में ही है।
  2. दिल्ली लाइन जल्द ही 2730 के भाव पर कारोबार होते दिखेंगे।
  3. सरकार के हस्तक्षेप से बाजार पीछे तो गया लेकिन 2660 के आकड़े पर आकर टिका और वहां से पुनः मजबूत होने लगा।2660 का आकड़ा बेहद अहम।

INTERNATIONAL NEWS

विकासशील दुनिया भर में अकाल से निपटने की पहल के तहत यूक्रेन ने पहली खेप में फिलिस्तीनी क्षेत्र में 1000 टन गेहूं का आटा पहुंचाया है।

जर्मनी की 2024 गेहूं की फसल में इस वर्ष 6.2% की गिरावट आएगी देश के कृषि सहकारी समितियों के संघ ने कहा।

OMSS REPORT

  1. किन मात्रा में गेहूं का आवंटन किया जायगा अभी तक सरकार ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी है।
  2. यह जानकारी आगामी हफ्ते में या 2 अगस्त को MTF जारी करने के जरिये सरकार दे देगी।
  3. बाजार के विशेषज्ञ का मानना है की LT कनेक्शन को 100 टन और HT कनेक्शन वाले मिलर को 200 टन गेहूं दिया जा सकता है।बाजार रिकवरी स्टेज पर है, रिकवरी पूर्ण होती नजर आ रही है।
Don`t copy text!