गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 : पिछले सप्ताह शुरुवात सोमवार दिल्ली गेहूं-2670 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम दिल्ली गेहूं-2680/85 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान गेहूं मे मांग बनी रहने से +15 रुपए प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ । FUNDAMENTAL इस साल भी मजबूत ही है।
STATEWISE MARKET TREND
UTTARPRADESH: के गोरखपुर में बाजार के भाव 20 रूपए से कमजोर रहे
हरदोई मंडल में गेहूं के भाव रहे स्थिर
WEST BENGAL: के कोलकाता में गेहूं के भाव 20 रुपए से कमजोर रहे
TELANGANA: के हैदराबाद में बाजार के भाव 30 रुपए कमजोर रहे
साउथ के अधिकांश व्यापारियो ने 15 जुलाई तक के लिए रैक में माल लोड कर रखे है।
यह भी जाने
- लाल आलू की जबरदस्त मांग / जानिए कैसे करें लाखों में कमाई और खेती
- दिल्ली मंडी भाव 1 जुलाई 2024 : चना मूंग मसूर गेहूं के ताजा भाव देखे आज कितनी तेजी मंदी रही Delhi Mandi
RAJASTHAN: के जोधपुर में बाजार के भाव रहे स्थिर, हालांकि स्टॉक लिमिट लगने से जो गिरावट बनी थी वो पूरी रिकवर होती दिख रही है।
मंडियों एवं बाजार में जो गिरावट आई थी वो केवल स्टॉक सिमा लागु करने के कारण थी , किन्तु 2 ही दिनों में बाजार वापस बढ़त की और बढ़ने लगा।
मध्यप्रदेश, पंजाब, गुजरात और उत्तरप्रदेश के अधिकांश बाजार में भाव उसी लेवल पर आ चुके है जहाँ से गिरावट बनी थी।
यदि सरकार OMSS के तहत गेहूं वितरण में देरी करेगी तो मैदा के भाव में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी।
बाजार में कोई लेवाल नहीं उस दिन तक का इंतज़ार न करे समय समय पर प्रॉफिट भी बुक करते चले।
बाजार सरकार के हस्तक्षेप से ही दबेगा , गिरावट का अभी और कोई कारण नजर नहीं आ रहा।
NEWS
- पंजाब की राज्य सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कवर किए गए लाभार्थियों को ‘आटा’ वितरण के लिए अपनी प्रमुख योजना-घर-घर राशन को रोकने का फैसला किया है। लाभार्थियों को अब केवल गेहूं ही मिलेगा।
DELHI LINE
- दिल्ली लाइन 2660 के निचे गिरावट की ट्रेंड में आजाएगा इस लेवल के उप्पर बाजार जब तक टिका है वो मजबूती की स्थिति में ही है।
INTERNATIONAL NEWS
मंत्रालय ने कहा की मिस्र के पास छह महीने के लिए गेहूं का रणनीतिक भंडार है।
व्यापारियों ने कहा की जॉर्डन के सरकारी अनाज खरीदार ने एक अंतर्राष्ट्रीय निविदा में वैकल्पिक स्तोत्रों से प्राप्त किये जाने वाले लगभग 60,000 मीट्रिक टन मिलिंग गेहूं की खरीद की।
यह भी जाने
- कॉटन पर बड़ी खबर: कॉटन की गांठ पर लगेगा QR कोड केंद्र सरकार ने कॉटन मिलों से कहा देश में नरमा कपास का पर्याप्त स्टॉक
- dairy farming subsidy 2024 | अब डेयरी खोलने पर मिलेगी 90 प्रतिशत सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ, जानिए आवेदन प्रक्रिया | viral
PROCUREMENT
- 29 JUNE के डाटा अनुसार गेहूं की कुल खरीद अब तक 2,65,55,404.34 टन हो चुकी है।
- इस बार केवल मध्यप्रदेश से सरकार गेहूं खरीद में सफल नहीं रही।
- उत्तरप्रदेश में गेहूं खरीद का आकड़ा 60 लाख मीट्रिक टन रखा गया था और सरकार की गेहूं खरीद मात्रा 15% हो पाई है 9 लाख मीट्रिक टन।
- गेहूं खरीद का कुल आकड़ा इस बार 265-266 लाख टन में ही सिमट जाएगा।
GOVERNMENT OFFICAL
- सरकार “भारत आटा” योजना के लिए नए सिरे से ऑर्डर जारी करने वाली है, तब तक लिए योजना के तहत किये जा रहे गेहूं के सभी उठाव को अगले आदेश तक तुरंत रोक दिया गया है।
- गेहूं पर लगाई स्टॉक सिमा मार्च 2025 तक जारी रहेगी।
NOTE
- किसानो के हाथ में गेहूं का स्टॉक अच्छी मात्र में है।