गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 / gehu teji Mandi report 2024 : – नमस्कार किसान भाइयों गेहूं भाव में पिछले एक सप्ताह से उठा पटक का दौर जारी है । इस सप्ताह गेहूं भाव में 23/30 रुपए तेजी आई फिर 20/30 रुपए गिरावट के साथ गेहूं बाजार स्थिर बना हुआ है। गेहूं का भाव, गेहूं का रेट, gehu ka bhav, gehu ka rate, gehu, गेहूं, गेहूं से जुड़ी खबरें,
यह भी जाने
- सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 : हैफेड द्वारा खुले बाजार में सरसों बेचने से सरसों भाव में मंदी का माहौल
- चना तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 : चना भाव होंगे 7500 पार या सरकार कंट्रोल करेगी तेजी जानिए हमारी रिपोर्ट
गेहूं सप्ताहिक रिपोर्ट 2024 : पिछले सप्ताह शुरुवात सोमवार दिल्ली गेहूं-2600 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम दिल्ली गेहूं-2580 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान गेहूं मे मांग न रहने से -20 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज हुआ । इम्पोर्ट की आय और मिलो की बिक्री कमजोर होने से बाजार में पूर्ण रूप से लेवाली गायब हो चुकी है।
बाकि बाजार का FUNDAMENTAL इस साल भी मजबूत ही है।
STATEWISE MARKET TREND
JHARKHAND: के धनबाद में बाजार के भाव 10 रूपए तेज रहे
MADHYAPRADESH: बैतूल में बाजार के भाव रहे स्थिर
MAHARASHTRA: के जळगाव में बाजार के भाव रहे स्थिर, महाराष्ट्र के अन्य बाजार जैसे , मुंबई में भी कोई खास हल चल नहीं रहा।
RAJASTHAN: के जोधपुर में बाजार के भाव रहे स्थिर
ROKSY FLOUR MILL: के भाव 10 रूपए से कमजोर रहे
साउथ लाइन के मिल एवं वहां के बाजार में गिरावट देखने को मिली।
साउथ लाइन में इम्पोर्ट माल का पड़ता बैठ रहा है जिस वजह से इम्पोर्ट की खबर से वहां भाव कमजोर ही रहे
PROCUREMENT
- 01 JUNE के डाटा अनुसार गेहूं की कुल खरीद अब तक 264 लाख टन हो चुकी है।
- इस बार केवल मध्यप्रदेश से सरकार गेहूं खरीद में सफल नहीं रही।
यह भी जाने
- मूंग तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 : ग्रीष्मकालीन मूंग की आवक बढ़ने से मूंग बाजार पर बढ़ा दबाव हल्की मंदी
- मसूर तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 : मसूर भाव होंगे 7000 पार या आएगी गिरावट जानिए हमारी खास रिपोर्ट
- पिछले साल इसी अवधि तक 260 लाख टन के करीब गेहूं खरीदे जा चुके थे जबकि इस वर्ष का आकड़ा पिछले साल से 4 लाख टन ज्यादा है।
DELHI LINE - दिल्ली लाइन में डिमांड कम होने से और आवक बढ़ने से भाव कुछ नरम होते दिखे।
- अब भी 2580 का लेवल महत्वपूर्ण, इसके ऊपर बाजार मजबूत की स्थिति में ही है।
- 2555 के निचे बाजार पुनः कमजोर हो जायेंगे
बाजार में जब तक कोई आधिकारिक सूचना न आए तब तक बाजार में हिम्मत से डटे रहना चाहिए
यदि सरकार जून के आखिरी तारिक या जुलाई के पहले हफ्ते से गेहूं OMSS के तहत वितरित करती है तो उनको गेहूं का आयत करना ही होगा।
NOTE
- सरकार चुनाव में व्यस्त है खाली होते ही कोई नई व्यवस्था लागू करेगी।
- किसानो के हाथ में गेहूं का स्टॉक अच्छी मात्र में है।
INTERNATIONAL NEWS
गेहूं आयात होने की खबर और संभावनाएं बढ़ती नज़र आ रही है।
यूरोपीय व्यापारियों ने गुरुवार को कहा की थाईलैंड में एक आयातक समूह ने बुधवार को वैकल्पिक सोत्रों से प्राप्त लगभग 60000 मीट्रिक टन पशु चारा गेहूं खरीदा है।
डिस्क्लेमर: – किसान साथियों व्यापार अपने विवेक से करें और लाभ हानि की हमारी कोई गारंटी नहीं होगी ।