आज का मौसम पूर्वानुमान / weather update today : – मई महीने की प्रचंड गर्मी के बाद जून के शुरुआती कुछ दिनों में हुई आंधी-बारिश से तापमान कंट्रोल में आया था। लेकिन अब फिर से पिछले 7/8 दिनों से आग बरसाती गर्मी का दौर जारी है। आज भी मैदानी इलाकों में तेज गर्मी से बुरा हाल हो रखा है। बुंदेलखंड, पश्चिमी यूपी, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान बुरी तरह से गर्मी से हांफ रहे हैं।
यह भी जाने
- मंडी भाव 17 जून 2024 : नरमा कपास ग्वार सरसों चना मूंग गेहूं जौ जीरा ईसबगोल मूंगफली सौंफ के ताजा भाव
- गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 : फ्लोर मिलों की मांग बढ़ने से गेहूं भाव में तेजी जानिए कैसा रहेगा गेहूं बाजार
उत्तर भारत के ज्यादातर इलाको को गर्मी से अभी ज्यादा बडी निजात नही मिलने वाली है। हालांकि सीमित इलाको में एक पश्चिमी पर प्रणाली के आने से कल से लेकर 21 जून के बीच मौसम बदलने वाला है। जिसमे पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पूर्वी राजस्थान, दिल्ली व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भाग शामिल हैं।
कल पंजाब के अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, मुक्तसर, फरीदकोट, मोगा, भटिंडा व मानसा संगरुर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला व मोहाली जिले में दोपहर बाद या शाम को मेघगर्जन व आँधी के साथ कही-2 हल्की बारिश/बूंदाबांदी होने की संभावना है। राज्य के बाकी जिलो में कल बरसात की ज्यादा सम्भावना नही है।
हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, कैथल, अम्बाला, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, पलवल
व मेवात जिले में कल दोपहर बाद या शाम को छिटपुट जगह आंधी व गरजदार बादलों के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। हरियाणा के बाकी जिलों में मौसम बेहद गर्म रहेगा। बाकी जगह बरसात की ज्यादा सम्भावना नही है।
यह भी जाने
- RAS बनकर सुर्खियों में आई थी सफाई कर्मी आशा कंडारा, अब रिश्वत मामले मे गिरफ्तारी के बाद हुई निलंबित
- पत्नी को जान से मारकर आया हूं, गिरफ्तार कर लो, कत्ल करने के बाद थाने पहुंचा शख्स
राजस्थान बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर, टोंक, जयपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर व अलवर जिले में दोपहर बाद आंधी व गरज़ के साथ हल्की बारिश/बूंदाबांदी होने की संभावना है। राजस्थान के शेष जिलो में मौसम साफ,गर्म व आंशिक बादलों वाला ही रहेगा। बाकी जगह बरसात की उम्मीद नहीं है।
उत्तरप्रदेश के सभी जिलो में मोसम साफ व गर्म ही रहेगा। सिर्फ सहारनपुर, शामली, ललितपुर, झांसी, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्ज़ापुर, चंदौली व सोनभद्र जिले में दोपहर बाद बूंदाबांदी होने की संभावना है।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, निमाड़, नर्मदापुरम व रीवा संभाग के जिलो में बिखरी हुई हल्की बारिश की गतिविधियां होगी। कुछ जगह तेज़ बरसात भी संभव है। शहडोल व जबलपुर संभाग के जिलो में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी हो सकती है।