मौसम की जानकारी 3-6 फरवरी 2024 / आगामी तीन दिनों में बारिश आंधी ओलावृष्टि की चेतावनी

Spread the love

मौसम की जानकारी 3-6 फरवरी 2024 / Weather information 3-6 February 2024 / Warning of rain, storm and hailstorm in the next three days : – नमस्कार किसान भाइयों आज इस पोस्ट में जानेंगे देशभर का मौसम पूर्वानुमान। 3,4,5,6 फरवरी को कहां होगी बारिश ओलावृष्टि और अधंड़ पूरी जानकारी पढ़ें इस पोस्ट में।

मौसम की जानकारी 3-6 फरवरी 2024, मौसम पूर्वानुमान, weather update, weather update today, weather forecast,

3 4 5 6 फ़रवरी 2024🌦️⛈️आगामी 72- 96 घण्टों में राजस्थान सहित कई राज्यों में अंधड़- वर्षा- ओलावृष्टि की चेतावनी!

आज 2 फरवरी 2024 की मौसमी गतिविधियों का विश्लेषण करने पर अनुमान लग रहा है कि आने वाले 5 से 10 दिनों में देश के कई राज्यों में हल्की-मध्य छितराई,तो कंही तेज़ व मुसलाधार, कहीं भारी बारिश व हिमालयी पहाड़ो में भारी बर्फ़बारी व बारिश, कहीं बिजलीं गिरने की घटनाएं भी देखी जाएगी ।


उत्तर पश्चिम भारत के हिमाचल,उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लेह-लद्धाख, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर पच्छिम व पूर्वी मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, उत्तर- पूर्वी महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड तक में हल्की मध्य से लेकर ज़ोरदार बारिश व ओलावृष्टि की संभावना है अलग अलग क्षेत्रों में अलग अलग समय में.!!

आज की मौसमी प्रणालियां इस प्रकार है पच्छिम जेट धारा दक्षिण झुकाव में है और भारतीय क्षेत्रो पर काफ़ी प्रभावी गति रहने के साथ ही उत्तर कर्नाटक तक दक्षिणायन हो जाएगी 48 घंटो में – जोकि लगातार दक्षिण में खिसक रही है, एक धरतलीय सर्कुलेशन परिसंचरण तंत्र जैसलमेर बाड़मेर के क्षेत्रों के पास से उत्तरपूर्व में बढ़ते हुए मध्यम ऊंचाई में चक्रवाती परिसंचरण रूप में उत्तर राजस्थान से पंजाब,हरियाणा, दिल्ली होते हुए पश्चिम उतरप्रदेश की और बढ़ेगा अगले 72 घंटो में ।

यह भी जाने 👉

हरियाणा फसल बीमा क्लेम 2024 / किसानों का 115 करोड़ का फसल बीमा क्लेम हुआ जारी।

नैपियर घास एक बार लगाएं और 4 साल तक लगातार कटाई करें। पशुओं के लिए फायदेमंद
2 फरवरी से एक पच्छिम विक्षोभ उत्तर- मध्य पाकिस्तान से उत्तरपूर्व की ओर बढ़ रहा है जोकि राजस्थान से गुरजने वाले परिसंचरण तंन्त्र के कारण अरब सागर से भारी नमी को प्राप्त कर इस सर्दी की सीजन का एक मज़बूत पच्छिम विक्षोभ बन जाएगा जो एक साथ कई राज्यों में बारिश व पहाड़ी राज्यों में भारी से बहुत भारी बर्फबारी – कहीं ओलावृष्टि देखी जाएगी,

पश्चिम जेट धारा आने वाली 15 फ़रवरी तक भी लगभग दक्षिणायन बनी रहेगी और पूर्ववती झुकाव बढ़ेगी जिससे आने वाले समय मे अगर कोई wd आता है तो फिरसे बड़ी सक्रियता wd दिखा सकता है, लेकिन जेट के निचले स्तर की हवाओ का मध्यम तेज़ प्रवाह अरब सागर से मध्य भारत पर रहने से पूर्वी मध्य भारत में 9 से 15 फरवरी के बीच हल्की मध्यम कहीं तेज़ वर्षा की संभावना है ।

हिमालयी राज्यों में बारिश व बर्फबारी जम्मू-कश्मीर, श्रीनगर केलांग मनाली, वैष्णोदेवी लेह लद्धाख सहित हिमालयी क्षेत्रों में निचले इलाकों में बारिश व पहाड़ों में ऊंचाई पर भारी बर्फ़बारी की संभावना है ये 3 4 5 6 फरवरी के दौरान एक मजबूत सक्रिय पच्छिम विक्षोभ के कारण हो रहा है जिसका असर मैदानी भागों में भी हल्की मध्यम कहीं तेज़ कहीं मद्यम से लेकर भारी बारिश के रूप में कई क्षेत्रों में देखने को मिलेगा साथ मे ओलावृष्टि की भी संभावनाए बन रही है, किसानों के लिए चिंता का समय रहेगा, नुकसान की संभावना फसलों में रहेगी।

पंजाब में 3 4 5 6 फरवरी के बीच उत्तरी पंजाब में अमृतसर से लुधियाना चंडीगढ़ पटियाला व आसपास में भारी या मुश्लाधार बारिश की संभावना है तो वंही दक्षिण पंजाब के क्षेत्रों में मध्य से लेकर तेज़ या कहीं जोरदार बारिश व ओलावृष्टि की संभावना है
फाजिल्का अबोहर श्रीमुक्तसर साहिब सहित उत्तर राजस्थान से सट्टे क्षेत्रों में हल्कि मध्य तो कुछेक तेज़ छितराई बारिश व ओलावृष्टि की संभावना है
(वर्षा 10 से 65mm+)

आज का मंडी भाव 👉

मंडी भाव 2 फरवरी 2024/ नरमा सरसों ग्वार मूंग मोठ चना जीरा गेहूं जौ तिल भाव

guar bhav today 2 February 2024 / ग्वार सीड, ग्वार गम भाव में आया उछाल
⛈️🌨️ हरियाणा,
हरियाणा के उत्तरी भागों में चंडीगढ से डेरा बस्सी अंबाला यमुनानगर कुरुक्षेत्र तक मध्य से लेकर कहीं भारी बारिश व ओलावृष्टि की सम्भावना तो वंही कैथल करनाल पानीपत सोनीपत सिरसा हिसार ऐलनाबाद फतेहाबाद जींद रोहतक भिवानी रेवाड़ी सोनीपत रोहतक तक हल्की मध्यम से लेकर कहीं कहीं ज़ोरदार बारिश व ओलावृष्टि की संभावना है यहां 10 से 65mm+ तक वर्षा की संभावना है


दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एन सी आर में भी मद्यम से लेकर तेज़ बारिश की संभावना 3 4 5 6 फरवरी के समय मे है यहाँ इन दिनों के दौरान 15 से 30+ मिलीमीटर बारिश की संभावना है ।


राजस्थान : – उत्तर-पश्चिम राजस्थान- के गंगानगर हनुमानगढ चूरू बिकानेर नागौर, यहाँ गंगानगर हिंदुमलकोट सादुलशहर गणेशगढ़ पदमपुर पीलीबंगा सूरतगढ़ हनुमानगढ संगरिया रावतसर नोहर-भादरा सादुलपुर सरदारशहर चूरू रामगढ़ में हल्की मद्यम से लेकर तेज़ बारिश की संभावना है यहां 10 से 40+ मिलीमीटर बारिश की संभावना व कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि की संभावना है 3 4 5 फरवरी 2024 के दौरान


जबकि बिकानेर पूगल रायसिंहनगर रावलामंडी अनूपगढ़ घड़साना श्रीविजयनगर महाजन सुर्नना खाजूवाला श्रीडूंगरगढ़ सालासर लाडनूं डीडवाना मकराना देशनोक खजवाना नागौर मेड़ता में हल्की मध्यम छितराई कहीं कहीं तेज़ खंड बारिश और कुछ ओलावृष्टि की संभावना है जबकि दक्षिण-पश्चिम मध्य बिकानेर में नोखा रंजीतपुरा बिकमपुर कोलायत में घने बादल छाए रहने व हल्की मध्यम खंड वर्षा कुछ तेज़ वर्षा कुछ ओलावृष्टि की संभावना है वर्षा 0mm से 20mm


🌥️☁️🌦️दक्षिण पच्छिम राजस्थान
चेलावास मारवाड़ जंक्शन सिरियारी फुलाद राणावास जोजावर चोकड़िया आऊवा देवली खिंवाड़ा देसूरी रानी बाली फालना सोजत कंटालिया बगड़ीनगर रायपुर जैतारण में ज्यादातर हल्की कुछ मद्यम छितराई बारिश की संभावना है जबकि अरावली पहाड़ो के निचले भागों में कुछेक तेज़ बारिश व बिजलीं गिरने की घटनाएँ सम्भव कुछेक ओलावृष्टि भी सम्भव है ।

जबकि पाली हेमावास सांडेराव रोहट वायद बींजा व पुर्वी जोधपुर के भोपालगढ़ सोयला ओसियां देनोक बाप फलौदी शेरगढ़ पोखरण चांधन देचू पुरोहितान-खारा, बिलाड़ा पीपाड़ तक हल्की मध्यम कहीं कुछ तेज़ वर्षा ओलावृष्टि की संभावना कहीं कुछ बौछार
जैसलमेर, शिव,फतेहगढ़, रामगढ़, तन्नोट, हमीर, हाडा, बहला, श्रीमोहनगढ़, मियजलर, हरसानी गडरारोड़ बलेवा लखा उंडू भियांड चोचरा भणियाणा देवीकोट तक हल्की मध्यम कहीं तेज़ तो पश्चिम उत्तर पश्चिम मध्य जैसलमेर के कई क्षेत्रों में जोरदार या मध्यम से कुछ भारी वर्षा के अनुकूल रहेगा मौसम ।

तेज़ अंधड़ ओलावृष्टि की भी संभावना,
(वर्षा 2 – 40mm+)
वही दक्षिण पश्चिम बाड़मेर बाखासर सिडवा सेड़वा धोरीमन्ना आलमसर सिंधरी चोहटन, बूट, बायतु बालोतरा पचपदरा व कांखी कुंडल पादरू जीवाणा दहिवा, सायला – सांचौर बागोड़ा,जालौर आहोर तखतगढ़ भाद्राजून, दक्षिण पाली-जिला, सिरोही शिवगंज आबूरोड़ पिंडवाड़ा रेवदर में हल्की खण्ड बौछार या बुंदाबांदी की संभावना है ज्यादातर बादलो की आवाजाही कुछ मेघगर्जन बौछार के साथ शुष्क मौसम,
(वर्षा 0mm से 10mm+)


दक्षिणपुर्वी राजस्थान उदयपुर कोटा बांसवाड़ा संभाग ज्यादातर शुष्क 95%+, अज़मेर संभाग में अज़मेर नागौर भीलवाड़ा टोंक ब्यावर में खंड वर्षा हल्की मध्यम कहीं तेज़ बारिश ओलावृष्टि की संभावना ( वर्षा 5 से 30mm)
वहीं राजसमन्द उदयपुर डूंगरपुर बांसवाड़ा प्रतापगढ़ चित्तौड़गढ कोटा बूंदी बाराँ में लगभग सभी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा बादलो की आवाजाही के साथ कुछेक क्षेत्रों में राजसमंद उत्तर उदयपुर कोटा बूंदी बारां में बौछार बुंदाबांदी की संभावना ।


उत्तरपूर्वी राजस्थान सीकर जयपुर भरतपुर संभाग में अधिकतर स्थानों पर हल्की मध्यम खंड वर्षा की संभावना, तो वहीं झुंझुनूं सीकर, अलवर, कुचामन- डेगाना, जयपुर सहित सवाईमाधोपुर करौली धौलपुर भरतपुर दौसा में 3 4 5 6 फरवरी के दौरान अच्छी वर्षा देखी जाएगी,

कई क्षेत्रों ओलावृष्टि की भी संभावना है, यहाँ हल्की मध्यम से लेकर तेज़ खंड वर्षा तो कहीं कहीं कुछ मध्यम भारी( 30 से 50 mm) की संभावना है हालांकि कुछ क्षेत्र बूंदाबांदी वाले भी रहेंगे 5 से 50 मिलीमीटर तक बारिश रिकॉर्ड होने की सम्भावना है 3 4 5 6 फरवरी 2024 के दौरान जोकि काफ़ी राहत भरी बारिश होगी सीजन का सबसे प्रभावी पश्चिम विक्षोभ होगा

ये उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों के लिए,मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश गुजरात
ये बारिश उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश के जिलों हल्की मद्यम तो कंही तेज़ बारिश के रूप में देखने को मिलेगी शाजापुर राजगढ़ गवालिर शिवपुरी शिवपुर गुना भिंड सागर दमोह में यहाँ मध्यम तेज़ बारिश का दौर से 4 5 6 फरवरी के दिन रहेगा जोकि फसलों के लिए वरदान साबित होगी ये बारिश कुछेक जगह ओलावृष्टि भी सम्भव,


गुजरात के उत्तर उत्तर पश्चिम में जिलों में छुटपुट बूंदाबांदी बौछार की संभावना है, तो पच्छिम से पूर्वी उत्तरप्रदेश तक के जिलों में में हल्की मध्यम तो कई क्षेत्रों में ज़ोरदार खंड बारिश और कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि देखने को मिलने की संभावना…!!

Leave a Comment

Don`t copy text!