weather Alert 30 may / मौसम जानकारी 30 मई

मौसम जानकारी 30 मई / weather Alert 30 may :- मौसम पूर्वानुमान की ताजा खबर। किसान भाइयों मौसम परिवर्तन शुरू हो चुका है। कहीं आंधी तो कहीं हल्की बारिश शुरू हो चुकी है। जानिए आपके एरिया में मौसम कैसा रहेगा। रोजाना अपनी मंडी के भाव, वायदा बाजार भाव, फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर जरूर विजीट करें और गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi xpert

<

मौसम जानकारी 30 मई, मौसम पूर्वानुमान, weather Alert 30 may,

सरसों भाव 👉 आज का सरसों का भाव 30 मई / mustard rate today 30 may

#मॉसम_अलर्ट: राजस्थान पर बने रहे ताज़ा सक्रिय बादल, जल्द ही हरियाणा औऱ उत्तर राजस्थान में होगी आँधी/बारिश/ओलावृष्टि:उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कल आए सक्रीय WD के कारण राजस्थान के पश्चिमी भागों में औऱ दक्षिणी इलाकों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है व कुछ जगह भारी बारिश की गतिविधियां देखी गई है।आज भी दक्षिण राजस्थान में अधिकतर जगहों पर हल्की से मध्यम बरसात हो चुकी है। वही लगभग आज पूरा दिन पंजाब, हरियाणा, उत्तर व पूर्वी राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मौसम आंषिक बादलवाही के बीच लगभग साफ ही बना रहा।

लेकिन उत्तर व मध्य राजस्थान के इलाकों पर गरज चमक के बादलों का निर्माण शुरू हो चुका है। दक्षिण श्रीगंगानगर, दक्षिण हनुमानगढ़, उत्तर बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर व अलवर जिलों पर गरज़-चमक के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात हो रही है। कुछ जगह तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखी जा रही है।अगले 1 से 3 घंटों के दौरान राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, उत्तर व पूर्वी बीकानेर, चूरू, उत्तरी सीकर, झुंझुनू व अलवर जिले में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह तेज हवाओं के साथ गिरीश बारिश व ओलावृष्टि भी हो सकती है।

हरियाणा के महेंद्रगढ़ रेवाड़ी, मेवात, गुड़गांव, झज्जर, चरखी दादरी, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद व सिरसा जिले में बादलवाही के बीच गरज-चमक के साथ बिखरे हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह तेज हवाओं के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है।यूपी के जालोंन, हमीरपुर, कन्नोज, इटावा, मैनिपुरी, कासगंज, एटा, फरुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बंदायू जिले में मेघगर्जन व धूल भरी हवाओँ के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी।उत्तर राजस्थान औऱ दक्षिण-पश्चिमी हरियाणा को कवर करने के बाद बारिश के बादल दिल्ली, मध्य व पूर्वी हरियाणा के रोहतक, सोनीपत, जींद, पानीपत, कैथल, करनाल व दक्षिण पंजाब के फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा, मानसा और संगरूर जिलों की तरह बढ़ेंगे।

डिस्क्लेमर :- किसान भाइयों मौसम पूर्वानुमान की जानकारी weather of Bharat से इकठ्ठा की गई है।

Leave a Comment