उड़द सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछले सप्ताह शुरुवात सोमवार चेन्नई एसक्यू-9850 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम एसक्यू 9975 रुपये पर बंद हुआ बीते सप्ताह के दौरान उडद मे मांग बनी रहने से +125 रुपए प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ ।
तेजी मंदी रिपोर्ट
- सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 : हैफेड द्वारा खुले बाजार में सरसों बेचने से सरसों भाव में मंदी का माहौल
- चना तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 : चना भाव होंगे 7500 पार या सरकार कंट्रोल करेगी तेजी जानिए हमारी रिपोर्ट
सप्ताह के दौरान उड़द बाजार में अच्छी मजबूती देखी गई
पाइपलाइन खाली होने और बर्मा से ऊंचे पड़तल के आयात के कारण उड़द में मजबूती देखी गई
उड़द और उड़द दाल के घरेलू मांग में भी अच्छा इजाफा सप्ताह के दौरान देखा गया।
आंध्र कृष्णा में किसानों की बिकवाली कमजोर दर्ज की जा रही थी।*
ग्रीष्मकालीन उड़द के दाम गुजरात और मध्य प्रदेश की मंडियों में 9000 से लेकर ऊपर में 9600 तक कारोबार दर्ज किया गया।
उड़द सप्लाई डिमांड
भारत में खरीफ उड़द की बुवाई जून में शुरू होगी और यह फसल अक्टूबर में आएगी।
अक्टूबर 2024 तक के लिए उड़द की घरेलू खपत लगभग 8 लाख टन की उम्मीद है।
बर्मा से सस्ते दाम पर उड़द नहीं मिल पा रहा क्योंकि वहां पर स्टॉकिस्ट ऊंचे भाव में लेवाल बनता नजर आ रहा है।
अगले सप्ताह का अनुमान।
बर्मा से आयात सिमित है और कुछ शिपमेंट विलम्ब से आने से सप्लाई की कमी से भाव में तेजी।
बर्मा से उम्मीद से धीमे आयात और मजबूत घरेलु मांग के कारण डिलीवरी में देरी होने की भी शिकायत।
यह भी जाने
- सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 : अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोयाबीन बढ़ने के बावजूद घरेलू बाजार में हलचल नहीं
- दिल्ली मंडी भाव 27 मई 2024 / चना गेहूं मसूर मूंग के ताजा भाव Delhi Mandi bhav
ग्रीष्मकालीन उड़द की आवक में सुधार से घरेलु मांग (FAQ क्वालिटी) की पूर्ति हो रही; लेकिन भाव ऊंचा।
देश में उड़द (SQ क्वालिटी) उड़द की सप्लाई काफी कमजोर होने से भाव में मजबूती की उम्मीद अधिक
चेन्नई उड़द (SQ) 9800 के निचे जाने की उम्मीद कम; जबकि जून में मानसून के आगमन के साथ ग्राहकी की उम्मीद
चेन्नई उड़द (SQ) को 9800 का मजबूत सपोर्ट; जबकि 10350 और 11000 का रेजिस्टेंस।