सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 पिछला सप्ताह शुरुवात सोमवार महाराष्ट्र सोलापुर 4830 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 4800 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान सोयाबीन में मांग न रहने से -30 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज हुआ, अंतराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के बावजूद घरेलू बाजार में सोयाबीन के भाव में कोई बड़ी हलचल नहीं।
यह भी जाने
- चना तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 : चना भाव होंगे 7500 पार या सरकार कंट्रोल करेगी तेजी जानिए हमारी रिपोर्ट
- सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 : हैफेड द्वारा खुले बाजार में सरसों बेचने से सरसों भाव में मंदी का माहौल
पिछले सप्ताह सीबीओटी एक्सचेंज पर सोयाबीन और सोयामील व्यादा में मजबूती दर्ज की गयी।
सीबीओटी सोयामील की मजबूती का घरेलू बाजार में सोयाबीन पर कोई असर नहीं।
घरेलू बाजार में सोयाबीन की सप्लाई लगातार बनी हुई जिसके चलते घरेलू खपत के लिए स्टॉक पर्याप्त है।
वहीं सोयामील के भाव के भाव भी स्थिर बने हुए हैं जिसके चलते सोयाबीन में बढ़त सीमित।
महाराष्ट्र कीर्ति प्लांट भाव पूरे सप्ताह 4810-4830 की बेहद सिमित दायरे में ट्रेड करते नजर आया। विदेशी बाज़ारों से सोया तेल का आयात में बढ़ोतरी, सोयमील के स्थिर भाव और पर्याप्त स्टॉक सोयाबीन की तेजी में रुकावट आईं।
तेलों के आयात पर ड्यूटी बढ़ाये बिना सोयाबीन में बड़ी तेजी तेजी की उम्मीद कम। चुनाव के बाद व्यापार जगत इम्पोर्ट ड्यूटी में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहा है लेकिन हमें वो होते नजर नहीं आ रहा है।
यह भी जाने
- दिल्ली मंडी भाव 27 मई 2024 / चना गेहूं मसूर मूंग के ताजा भाव Delhi Mandi bhav
- खेतों में पाइप लाइन के लिए मिल रही सब्सिडी, जल्दी करें आवेदन, सम्पूर्ण जानकारी
अगले महीने से सोयाबीन की बुवाई की शुरुआत हो जाएगी जिसकी गति और मौसम की चाल पर आगे की चाल निर्भर ।
नयी फसल की बुवाई से पहले अगर सरकार एमएसपी बढाती है तो 150-200 रुपये की तेजी देखने को मिल सकती है। फिलहाल सोयाबीन में तेजी के का कोई कारण सामने नजर नहीं आ रहा है और भाव स्थिर रहने की उम्मीद ।