सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 : पिछला सप्ताह शुरुवात सोमवार महाराष्ट्र सोलापुर 4850 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 4810 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान सोयाबीन में मांग न रहने से -40 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज हुआ । सोयाबीन भाव भविष्य, सोयाबीन का भाव, सोयाबीन का तेल,
यह भी जाने
- दिल्ली मंडी भाव 20 मई 2024 : चना मूंग मसूर गेहूं के ताजा भाव Delhi Mandi bhav today
- मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले में दलित दंपत्ति को खंभे से बांधकर पीटा गया और जूतों की माला पहनाई गई
सोयाबीन स्टॉक रिपोर्ट
अप्रैल महीने में 5 लाख टन सोयाबीन की आवक दर्ज की गयी।
अक्टूबर से अप्रैल के बीच कुल आवक 82 लाख टन पंहुचा जो पिछले वर्ष से 5 लाख टन अधिक है वहीं अक्टूबर से अप्रैल तक 77 लाख टन सोयाबीन की क्रशिंग की गयी जोकि पिछले वर्ष की तुलना में 5% कम है।
किसान/स्टॉकिस्ट और प्रोसेसर्स के पास अब भी 55.41 लाख टन उपलब्ध।
पिछले वर्ष अप्रैल के अंत में कुल स्टॉक 60.73 लाख टन था।
सोयाबीन विश्लेषण
पर्याप्त स्टॉक और खल के साथ सोया तेल में सिमीत घट बढ़ के चलते सोयाबीन में बड़ी तेजी मंदी नहीं।
सोयामील के भाव घरेलु बाजार में स्थिर बने हुए हैं।
एक्सपोर्ट डिमांड में सुधार से अप्रैल महीने में सोयामील का निर्यात पिछले वर्ष की तुलना में 12.73% बढ़ा।
ब्राजील में सोयाबीन की फसल को नुकसान से अंतराष्ट्रीय बाजार में सोयामील के भाव बढे जिसका लाभ भारतीय सोयामील को मिल रहा है।
अगले महीने से भारत में सोयाबीन की बुवाई की शुरुआत होगी।
मानसून इस वर्ष समय से पहले और सामान्य से बेहतर रहने का अनुमान है।
वहीं एमएसपी की घोषणा भी अगले महीने हो सकती है जिसके चलते सोयाबीन में यहाँ से बड़ी मंदी की गुंजाइश नहीं।
यह भी जाने
- Swati Maliwal Case: दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा, घटना के समय का CCTV फुटेज गायब, सबूतों को नष्ट करने की हुई कोशिश
- सरसों ने लगाई बड़ी छलांग भाव 6400 पार पहुंचे जानिए आज 18 मई 2024 सरसों का ताजा भाव
औसतन कॅशिंग के हिसाब से 55 लाख टन सोयाबीन स्टॉक 5 महीने के लिया पर्याप्त होगा।
पिछले वर्ष की तुलना में इस सीजन के अंत में सोयाबीन का कैरीफॉरवर्ड पिछले वर्ष से कम रहेगा।
*सोयाबीन में यहाँ से मंदी की गुंजाइश कम वहीं बढ़ने के आसार अधिक