Soyabean boom Recession report/ सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट

Spread the love

Soyabean boom Recession report / सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट : – किसान भाइयों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर। हम आपके लिए लेकर आए हैं सोयाबीन की तेजी मंदी रिपोर्ट। इस पोस्ट में जानेंगे सोयाबीन भाव में तेजी आएगी या मंदी। सोयाबीन भाव में पिछले सप्ताह 100 से 150 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आई। रोजाना अपनी मंडी के ताजा भाव अपडेट, वायदा बाजार भाव, फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजीट करें और गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi xpert

सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 , सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट, Soyabean boom Recession report 2023 , soyabean teji mandi report,

गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट 👉 https://www.mandixpert.com/wheat-boom-recession-report-2023-2/

सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट 👉 https://www.mandixpert.com/mustard-boom-recession-report-2023/

मूंग मसूर तुअर उड़द रिपोर्ट 👉 https://www.mandixpert.com/moong-lentil-tuvar-urad-boom-recession-report-2023/

सोयाबीन सप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार महाराष्ट्र सोलापुर 5250 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 5400 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान सोयाबीन में मांग बनी रहने से+150 रुपये प्रति क्विंटल की मजबूती दर्ज की गई, मानसून में देरी और अंतराष्ट्रीय बाजार की तेजी से सोयाबीन में इस सप्ताह बढ़त दर्ज की गयी 16 जून तक सोयाबीन की बुवाई मात्रा 21000 हेक्टेयर में पूरी हुई है। जबकि पिछले वर्ष इसी समय 68000 हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी थी मानसून में देरी और सोयाबीन उत्पादक छेत्र में औसत से कम बारिश के चलते सोयाबीन की बुवाई पिछड़ी अमेरिका में भी सूखे मौसम के अनुमान से इस सप्ताह सोयाबीन वायदा में जोरदार तेजी आयी अगले 15 दिनों के मौसम में सूखे की स्थिति बनी रहने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है। एक्सपर्ट्स का मानना है। की ख़राब मौसम अगले तीन महीने जारी रहेगा सीबीओटी सोयाबीन वायदा मजबूत रहेगा घरेलू बाजार में भी सोया तेल के भाव में मजबूती को देखते हुए प्लांटों की सोयाबीन में मांग निकल रही है। मांग निकलने से इस सप्ताह सोयाबीन प्लांट डीलीवरी भाव 150-200/क्विंटल बढे अंतराष्ट्रीय बाजार में सोया मील के भाव भारतीय सोया मील से काफी निचे क्वोट किया जा रहा है। जिससे सोयामील की एक्सपोर्ट डिमांड सुस्त पड़ेगी पिछले साप्ताहिक रिपोर्ट में कृषि बाजार भाव सर्विस ने सोयाबीन में मौसम की रिपोर्ट के चलते सुधार की उम्मीद जताई थी जो की सटीक साबित हुई साप्ताहिक रिपोर्ट में सोयाबीन में 250-300 रूपए की रिकवरी की उम्मीद जताई थी और इस सप्ताह 150-200 रुपये की बढ़त दर्ज की गयी फ़िलहाल सोयाबीन की बुवाई शुरुआती दौर में है। और मानसून की प्रगति भी कमजोर है। ऐसे में सोयाबीन के भाव में ज्यादा मंदी नहीं है और जबतक नार्मल बारिश नहीं होती तब सोयाबीन में 150-200 रुपए की बढ़त जुलाई के पहले सप्ताह तक देखने को मिल सकती है। ध्यान रखने वाली बात ये है। की स्टॉक भरपूर है इसलिए स्टॉकिस्ट, किसान इस तेजी में माल खाली कटे चलें ।

डिस्क्लेमर : – किसान भाइयों व्यापार अपने विवेक से करें। लाभ हानि की हमारी कोई गारंटी नहीं होगी।

Leave a Comment

Don`t copy text!