सोयाबीन और सोया तेल तेजी मंदी रिपोर्ट / soyabean boom recession report

Spread the love

सोयाबीन और सोया तेल तेजी मंदी रिपोर्ट / Soyabean boom recession report :- किसान भाइयों सोयाबीन भाव में लगातार उठा पटक जारी है। मंडियों में कभी तेजी तो कभी मंदी आती रहती है। जो हल्की तेजी आती है वो टिक नहीं पाती। इस रिपोर्ट में हम आपको सोयाबीन और सोया तेल भाव की तेजी मंदी रिपोर्ट उपलब्ध करवायेंगें। रोजाना अपनी मंडी के ताजा भाव और फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर जरूर विजीट करें और गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi xpert

soyabean boom recession report, सोयाबीन का ताजा भाव

सोयाबीन मंडी भाव 👉 Soyabean Mandi bhav today 11 may / सोयाबीन का ताजा भाव

सोयाबीन सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार महाराष्ट्र सोलापुर 5430 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 5320 रुपये पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह के दौरान प्लांट बालो की मांग कमजोर रहने से सोयाबीन में बीते सप्ताह -110 रूपये प्रति कुन्टल गिरावट दर्ज हुआ,

विदेशी बाज़ारों की कमजोरी से सोयाबीन की मांग इस सप्ताह काफी कमजोर रही कमजोर मांग और वैश्विक मारकाट की गिरावट से सोयाबीन के भाव 100-250 रुपये तक टूटे राजस्थान में प्लांट डीलीवरी भाव 250 रुपये गिरा वहीं एमपी में भी 100-150 रूपए की गिरावट दर्ज की गयी महाराष्ट्र के कीर्ति प्लांट ने भाव मात्र 70 रुपये घटाए सोयाबीन की आवक 1.50 से 2 लाख बोरी के बीच चल रही है।

soyabean bazar

स्टॉकिस्ट और प्रोसेसर्स के पास पर्याप्त स्टॉक है इसलिए प्लांटों ने इस सप्ताह खरीदारी कुछ घटाई सोया तेल में नरमी और डीओसी के भाव स्थिर रहे। विदेशी बाज़ारों से भी सोयाबीन के आयात में पड़तल है जिसके चलते अफ्रीकी देशों से सोयाबीन का अच्छा आयात हो रहा है। वहीं डीओसी की एक्सपोर्ट पैरिटी में नहीं होने से एक्सपोर्ट डिमांड घटी।अंतराष्ट्रीय बाजार में सोया डीओसी के भाव 480-500S /टन बोले जा रहे हैं वहीं घरेलू बाजार में सोया डीओसी का भाव पोर्ट पर 47000 (5685 / टन) है

सोयाबीन की वैश्विक और घरेलु स्टॉक को देख बड़ी तेजी की संभावना बेहद कम एल-नीनो के प्रभाव और सोयाबीन की घटी कीमतों को देख आने वाले सीज़न में महाराष्ट्र में सोयाबीन की बुवाई का रकबा घट सकता है। महाराष्ट्र के किसानो के पास अन्य फसलों (टूर, कॉटन, उरद ) का विकल्प रहेगा इसलिए महाराष्ट्र सोयाबीन का रकबा घट सकता है।महाराष्ट्र कीर्ति प्लांट चार्ट के अनुसार, 5200 पर मजबूत समर्थन दिख रहा है जबकि 5720 को रेजिस्टेंस के रूप में देखा जा रहा है। सोयाबीन की कीमत के इस रेंज के बीच व्यापार करने की उम्मीद है ।

सोया तेल तेजी मंदी रिपोर्ट

सोया तेल साप्ताहिक रिपोर्ट अंतरराष्ट्रीय खाद्य तेल बाजार में कमजोरी को देखते हुए इस सप्ताह सोया तेल में गिरावट दर्ज की गयी। सीबोट सोया तेल (जुलाई) इस सप्ताह 8.70 रुपये प्रति किलो टुटा और 50.50 के अपने समर्थन स्तर से नीचे बंद हुआ तकनीकी रूप से सीबीओटी सोया तेल कमजोर दिख रहा है और अगर यह 50.50 जल्द नहीं आता है तो और गिरावट देखने को मिलेगी अर्जेंटीना का सोया तेल एफओबी भी 35-40 डॉलर प्रति टन तक गिर गया।

भारतीय बाजार में सोया तेल की कीमतों ने वैश्विक बाजार के पकिहे इस सप्ताह 6-7 रुपये प्रति किलो तक फिसला। सप्ताह के अंत में कांडला सोया (सीआईएफ) की कीमत 20 डॉलर गिरकर 1027 डॉलर / टन हो गई जबकि रेडी स्टॉक भी इस सप्ताह 6 रुपए किलो गिरकर 940 पर बंद हुआ सोया तेल की लैंडिंग कॉस्ट पिछले सप्ताह के 956 की तुलना में अब 940 है। सोया तेल के लैंडिंग मूल्य में गिरावट के कारण आयातकों को रेडी स्टॉक के भाव को काम करना पड़ रहा है।

soya oil

भारत सरकार ने आयातकों को TRQ के तहत 30 जून 2023 तक 0% शुल्क पर सोया तेल आयात करने की अनुमति दी (शर्ते लागु)। कम अंतर के कारण पाम तेल की मांग सोया तेल की ओर स्थानांतरित हो गई है लेकिन सोया तेल को भी सन ऑयल से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। दक्षिण भारत में सन ऑयल की मांग बेहतर है लेकिन अतिरिक्त सप्लाई और वैश्विक मार्केट का रुझान सन ऑयल पर दबाव डाल रहे हैं।

सोया तेल आयात पैरिटी अब लगभग न्यूट्रल है जो आने वाले हफ्तों में कुछ समर्थन प्रदान करेगी। सोया तेल में यहां से 3 रुपये/किलो की गिरावट आ सकती है। क्योंकि सोया तेल की कीमतें 900-1000 के दायरे में कारोबार कर रही है। व्यापारियों को इस रेंज का उपयोग निचले स्तर पर खरीदारी करने और उच्च स्तर के करीब मुनाफा बुक करने के लिए करना चाहिए।
व्यापार अपने विवेक से करे ।

Leave a Comment

Don`t copy text!