घर में ही खुद से तैयार करें नेचुरल खाद, बिना खर्च के मिलेगी अच्छी फसल

Spread the love

खेत की मिट्टी की गुणवत्ता सुधारने के लिए खाद का इस्तेमाल बहुत जरूरी है. ऐसे में आप प्राकृतिक खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसे घर पर रहकर भी तैयार किया जा सकता है ।

इसे तैयार करने में आपका ज्यादा खर्च भी नहीं आता और फसल के लिए बहुत अच्छी खाद तैयार हो जाती है ।

यह भी जाने 👉

जलकुंभी से किसान ने बनाई खाद जानिए खाद बनाने की पूरी प्रक्रिया

नीम से जैविक कीटनाशक बनाने की विधि/ जानिए पूरी प्रक्रिया

प्राकृतिक खाद तैयार करें

केमिकल का इस्तेमाल हर चीज के लिए खतरनाक माना जाता है.

वहीं, कुछ विशेषज्ञ यह भी मानते हैं कि खेती में केमिकल से बनी खाद का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इससे फसल को नुकसान पहुंच सकता है. लेकिन खेत की मिट्टी की गुणवत्ता सुधारने के लिए खाद का इस्तेमाल बहुत जरूरी है ।

ऐसे में आप प्राकृतिक खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसे घर पर रहकर भी तैयार किया जा सकता है।

इसे तैयार करने में आपको ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ता और फसल के लिए बहुत अच्छी खाद तैयार हो जाएगी।

कृषि जागरण के इस लेख में आइए जानते हैं कि घर पर रहकर कैसे प्राकृतिक खाद तैयार की जा सकती है?

गाय के गोबर से खाद बनाएं

गाय के गोबर से खाद बनाने की विधि किसानों के बीच काफी प्रचलित और आम है। ज्यादातर किसान खेती के साथ-साथ मवेशी भी पालते हैं।

किसान गाय और भैंस पालते हैं और उनसे मिलने वाले दूध से डेयरी का कारोबार करते हैं।

किसानों के लिए मवेशी पालन बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है, मवेशियों के गोबर और मूत्र का इस्तेमाल प्राकृतिक खाद बनाने के लिए किया जा सकता है।

प्राकृतिक खाद बनाने के लिए आपको गाय का गोबर लेना होगा और उसे कुछ दिनों तक रखना होगा। जब गोबर सड़ने लगे और पूरी तरह सड़ जाए तो उस गोबर को खेत में डाल देना चाहिए।

गाय के गोबर में कोई रासायनिक या सिंथेटिक खाद नहीं होती है, इसलिए आपको अपने खेतों के लिए प्राकृतिक खाद मिलती है।

यह भी जाने 👉

40 करोड़ में बिकी गाय, किसान हुआ मालामाल जानिए इसकी खासियत और राज्य

नरमा कपास की अच्छी पैदावार के लिए किसान इन वैरायटी की बिजाई करें

लकड़ी के गोबर से खाद बनाएं

ज्यादातर लोग लकड़ी जलाकर उसके जलने के बाद बची राख को बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन किसान इस बची राख से खेती के लिए प्राकृतिक खाद भी बना सकते हैं।

घर पर प्राकृतिक खाद बनाने की यह प्रक्रिया काफी कारगर मानी जाती है। आपको बता दें, लकड़ी की राख में पोटैशियम पाया जाता है, जो मिट्टी के पीएच को बढ़ाता है।

आप लकड़ी की राख को खाद में मिलाकर अपने खेतों में छिड़क सकते हैं।

चावल के पानी से बनाएं खाद

सभी के घर में चावल पकाया और खाया जाता है। चावल पकाने के बाद अधिकतर लोग बचे हुए गाढ़े पानी को बेकार समझकर फेंक देते हैं इस बचे हुए पानी को कुछ जगहों पर ‘मांड’ कहते हैं।

चावल पकाने के बाद ‘मांड’ को फेंक दिया जाता है। आपको बता दें, ‘मांड’ का इस्तेमाल प्राकृतिक खाद बनाने के लिए भी किया जा सकता है।

जब भी आपके घर में चावल पकता है, तो आपको ‘मांड’ को इकट्ठा करते रहना है, और जब यह सही मात्रा में इकट्ठा हो जाए, तो इसे खेत में डाल दें।

मांड में स्टार्च और एनपीके की अच्छी मात्रा होती है, जो पौधों को अच्छा पोषण प्रदान करता है।

Leave a Comment

Don`t copy text!