प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2024 : इस योजना में सब्सिडी और लागत कितनी है जानिए पूरी जानकारी

Spread the love

PM Krishi Sinchai Yojana 2024: प्रधानमंत्री द्वारा मुख्यता दो कार्य यथा सूक्ष्म सिंचाई पद्धति के तहत टपक सिंचाई / मिनी / माइक्रो स्प्रिंकलर तथा पोर्टेबेल स्प्रिंकलर तथा अंत:क्षेप के तहत सूक्ष्म सिंचाई पद्धति अपनाने वाले किसानो को निजी नलकूप एवं पंपसेट उपलब्ध के लिए एक योजना चलाई जाती है. जिस योजना का नाम प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना है. इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जाते है ।

<

यह भी जाने

PM Krishi Sinchai Yojana 2024: तो अगर आप भी एक किसान हैं और आप भी प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इस योजना के तहत कैसे और क्या लाभ दिए जाएंगे. इसके लिए लाभ किन-किन किसानों को मिलेगा. और PM Krishi Sinchai Yojana 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में बताई गई है. इसलिए आप इसे शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें.

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना क्या है – प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना भारत सरकार के तरफ से चलाया गया की स्कीम है. जिसके माध्यम से भारत में किसी भी राज्य के किसान खेती-बाड़ी में इस्तेमाल किए गए उपकरण पर लगभग 80% तक का सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं. किसानों के पास उपकरण खरीदने के लिए कई बार देखा जाता है कि पैसे नहीं होता है, ऐसे में इस योजना के लाभ से किसान चाहे तो उपकरण खरीद अपनी किसान से जुडी काम को आसानी से कर सकते है.

PM Krishi Sinchai Yojana 2024: भारत सरकार जल संरक्षण और उसके प्रबंधन को उच्च प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध है. इस आशय के लिए प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) को सिंचाई के कवरेज को ‘हर खेत को पानी’ बढ़ाने और जल उपयोग दक्षता में सुधार लाने की दृष्टि से तैयार किया गया है.

यह भी जाने

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के फायदे
सूक्ष्म सिंचाई पद्धति अंतर्गत टपक सिंचाई/ मिनी/ माइक्रो स्प्रिंकलर तथा पोर्टेबल स्प्रिंकलर पद्धति का लाभ सभी श्रेणी के किसानो को दिया जाता है | टपक सिंचाई का प्रति हे. अनुमानित सांकेतिक लागत राशि 1.61 लाख रूपये , मिनी और माइक्रो स्प्रिंकलर का प्रति हे. अनुमानित सांकेतिक लागत राशि 1.20 लाख रूपये है तथा पोर्टेबल स्प्रिंकलर का प्रति हे. सांकेतिक लागत राशि 0.27 लाख रूपये है | उपरोक्त सभी लागत राशि अधिकतम है, जिस पर जी.एस.टी. अलग से देय होगा | जी.एस.टी. किसानो द्वारा स्वयं वहन किया जायेगा |

ड्रिप सिंचाई पद्धति पोर्टेबल स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति


PM Krishi Sinchai Yojana 2024: Eligibility (किन्हें मिलेगा लाभ)
इच्छुक कृषक को टपक (ड्रिप)/मिनी / माइक्रो स्प्रिंकलर पद्धति के लिए न्यूनतम 0.5 एकड़ तथा अधिकतम 12.5 एकड़ (5 हेक्टेयर) तक पोर्टेबल स्प्रिंकलर पद्धति के लिए न्यूनतम 1 एकड़ तथा अधिकतम 5 एकड़ (2 हे.) तक लिए सहायतानुदान दी जा सकती है |
इस योजना का लाभ सहकारी समिति/ किसान समूह / जीविका द्वारा गठित समूह / FPO/ SHG/ NGO/ Trust/ Govt. Organisation को भी दिया जा सकता है | परन्तु अधिकतम लाभ एवं समय-सीमा किसानो के तरह ही देय होगा | अर्थात ड्रिप सिंचाई पध्दति हेतु अधिकतम 5 हे. (12.50 एकड़) तथा पोर्टेबल स्प्रिंकलर अधिकतम 2 हे. (5 एकड़) तक ही अनुदान देय होगा |
इस योजना का पूर्व में लाभ लिए गये कृषको के उसी भू-खंड पर पुन: 7 वर्षो के बाद ही लाभ दिया जा सकेगा |

आनलाइन आवेदन कैसे करें


PM Krishi Sinchai Yojana 2024: ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
आवेदन करने के लिए आपको Horticulture के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा.
वहां जाने के बाद आपको आपको Schemes के सेक्शन में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (सूक्ष्म सिंचाई) का विकल्प मिलेगा.

जिसके निचे आपको आवेदन करने के विकल्प पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
जहाँ आपको आवेदन का प्रकार चुनना होगा, इसके बाद आपको DBT किसान पंजीकरण संख्या डालकर सर्च पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा. जहाँ से आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Leave a Comment

Don`t copy text!