लालच में ठगे जा रहे लोग रातोंरात लखपति बनाने, पैसे दोगुने करने, घर बैठे काम के झांसे में खाते खाली हो रहे

रातोंरात लखपति बनने के चक्कर में ठगे जा रहे लोग : –

आईटी क्रांति से जहां लोगों का जीवन आसान बना है, वहीं साइवर ठग कम जागरूक लोगों को आए दिन ठग रहे हैं। वे कभी बैंक अधिकारी के नाम तो कभी बीमा कंपनी का अधिकारी बताकर किसानों व ग्रामीण युवाओं के खातों से पैसे निकाल रहे हैं।

<

यह भी जाने 👉

manjummel boys movie 2024, movie review, starcast and full story

अगर कोई जल्दी संभल गया तो पैसे वापस आने की उम्मीद रहती है वरना पैसे डूब रहे हैं। पुलिस भी जहां तक हो सके तकनीकी स्तर पर बैंकों से संपर्क कर पैसे होल्ड करवाने में सफलता पा रही है। ठगों तक वह भी नहीं पहुंच पा रही।

जबकि, नई पीढ़ी ऑनलाइन गेम के चक्कर में पैसे लुटा रही है। गेम बीमारी के रूप में पनप रहा है। वित्तीय जोखिम के साथ मानसिक बीमारी व तनाव के कारण बनने लगे हैं। रातोंरात करोड़पति बनने के सपने देखने वालों को गेम की लत लग रही है।

वर्षों की कमाई भी बंद होने लगी है। पुलिस साइबर क्राइम के बढ़ते अपराधों के विरुद्ध जागरूक रहने की अपील करती है फिर भी आए दिन ऑनलाइन ठगी के शिकार की घटनाएं सामने आती रहती है।

जोधपुर ग्रामीण पुलिस के अपराध सहायक बाबूराम डेलू ने बताया कि रातों रात करोड़पति बनने के लिए किसी भी ऑनलाइन एप, गेम व लिंक पर भरोसा नहीं करें। यह लालच देकर फंसाने के तरीके होते हैं।

साइबर सेल के दयालसिंह चौहान ने बताया कि कई तरह के ऑनलाइन फर्जी एप, गेम व लिंक हर दिन लॉन्च हो रहे हैं सावधानी रखें, ठगी हो तब 1930 पर फोन करें ।

ओटीपी/पिन/ सीवीवी किसी को नहीं बताएं। • नाम/मोबाइल नंबर/जन्मतिथि को पासवर्ड नहीं बनाएं। कैशबैक रिफंड/ ग्रामीण पुलिस जोब्स/गिफ्ट आदि ऑनलाइन प्रलोभनों से बचें।

साइबर क्राइम-फ्रॉड की घटना हो जाए तो तुंरत 1930 पर बताएं

cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं। • अनजान लोगों के वीडियो कॉल रिसीव नहीं करें न फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करें।

अनजान क्यूआर कोड स्कैन/ लिंक पर क्लिक नहीं करें। • घर बैठे रुपए कमाने के लालच में नहीं आएं और न ही इन्वेस्ट करें।

यह भी जाने 👉

सरकार ने जारी किया अलर्ट बिना OTP के खाली हो रहा बैंक अकाउंट, ऐसे करें अपना बचाव

केस 1 : – 120 रुपए का ऑनलाइन पेमेंट, 78000 रुपए हार गए

पीपाड़ शहर निवासी एक युवक के मोबाइल पर एक विज्ञापन आया, इसमें आगामी लेवल खुलने के लिए 120 रुपये ऑनलाइन भुगतान का विकल्प आया। युवक ने विकल्प पर क्लिक किया और ऑनलाइन राशि जमा करने लगा।

लेकिन वह राशि हारता गया। हारी हुई राशि वापस जीतने के चक्कर में अपने पिता के बैंक खाते से भी कुल 78 हजार रुपए हार गया।

केस 2 : – ऑनलाइन गेम में कमाई का लालच, 1.9 लाख गंवाए

ओसियां थाना क्षेत्र के एक युवक ने ऑनलाइन गेम में पैसे कमाने के चक्कर में 1 लाख 9 हजार रुपए की उधारी कर ली। जब उधर मांगने वाले घर पहुंचे तो पिता को जानकारी हुई।

6 महीनों से अपनी तनख्वाह गेम में हार गया। करीब 1 लाख 9 हजार रुपए दोस्तों से भी उधर लेकर गेम में उड़ा दिए। पुलिस ने उसकी काउंसलिंग की।

केस 3 : – यूपीआई पेमेंट के जरिए 2.5 लाख खाते से निकले

भोपालगढ़ क्षेत्र निवासी एक रिटायर्ड फौजी जब अपनी पेंशन निकालने बैंक गए तो उन्हें उनके बैंक के खाते से करीब 2.5 लाख रुपए गायब होने का पता चला। जब वह अपनी शिकायत दर्ज करवाने थाने आए

तो बैंक स्टेटमेंट चेक करने पर पता चला कि उनके खाते से करीब 3 महीने से किसी ऑनलाइन गेम में यूपीआई पेमेंट के जरिए पैसे लगाए जा रहे थे।

केस 4 : – हर लाइक पर 150 का झांसा, फिर 5 लाख गंवाए

पीपाड़ शहर निवासी एक व्यक्ति को मैसेज आया कि गूगल पर ऑनलाइन रेटिंग दीजिए। हर लाइक पर 150 रुपए मिलेंगे। पहली बार लाइक करने पर उसे 150 रुपए मिले भी।

फिर ज्यादा पैसे कमाने के लालच में वह निवेश करता गया। जब रुपए निकालने की बारी आई तो फ्रॉडर ने अकाउंट लॉक कर दिया। उसने 5 लाख रुपए गंवा दिए।

Leave a Comment