Oil boom Recession report / सरसों सोयाबीन अरंडी बिनौला तेल तेजी मंदी रिपोर्ट : – किसान भाइयों इस पोस्ट में हम आपको खाद्य तेलों और बिनौला , एसिड तेल की तेजी मंदी की जानकारी उपलब्ध करवायेंगें। मानसून आगे बढ़ना शुरू हो चुका है जिसके कारण खाद्य तेलों की मांग बढ़ रही है। जानेंगे किस तेल में तेजी मंदी आने की संभावना है । रोजाना अपनी मंडी के ताजा भाव, वायदा बाजार भाव, फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजीट करें और गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi xpert
खाद्य तेल तेजी मंदी रिपोर्ट , oil boom Recession report , सोयाबीन तेल रिपोर्ट, सरसों तेल रिपोर्ट
सरसों भाव 👉 https://www.mandixpert.com/sarso-mandi-bhav-today-22-june/
दिनांक 23 जून 2023 दिन शुक्रवार
सरसों तेल : सीमित घटबढ़ आयातित तेलों में मंदे का रुख होने तथा ग्राहकी कमजोर होने सेसरसों तेल के भाव 100 रुपए घटकर 9400 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। हरियाणा की मंडियों में इसके भाव 9300 रूपए प्रति क्विंटल बोले गए। जयपुर मे सरसों तेल के कच्ची घानी के भाव 9750 रूपए प्रति कुंटल बोले गए। सप्लाई व मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में सरसों तेल में गिरावट की उम्मीद नहीं है।
सोयाबीन : और घट सकता है। बढ़ी हुई कीमत पर भी सोयाबीन का उठाव कमजोर पड़ गया है। इसके परिणामस्वरूप जलगांव में सोयाबीन 50 रुपए मंदा होकर 5200 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गया। हाल ही में इसमें इतनी ही तेजी आई थी। निवेशकों की लिवाली कमजोर पड़ने शिकागो के सक्रिय तिमाही सोया तेल वायदा में 138 सैंट प्रति पौंड तथा केएलसीई के सक्रिय तिमाही पाम तेल वायदा में 43 रिंगिट प्रति टन की मंदी आने की सूचना मिली। इससे बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है।आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में सोयाबीन थोड़ा और घट सकता है।
सोया तेल : मंदे के आसार कम शिकागों सोया तेल वायदा के माइनस में होने तथा आयातको की बिकवाली ओने से सोया रिफाइंड के भाव 150 रुपए घटटर 9600 रुपए प्रति कुंटल रह गए। कांदला में सोया रिफाइंड के भाव 9000 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। मध्य प्रदेश की मंडियों में भी बिकवाली से सोया रिफाइंड के भाव 9100/ 9400 रूपये प्रति क्विंटल बोले गए। बाजार सीमित उतार-चढ़ाव के बीच में घूमता रह सकता है।
राइस फैट्टी : ठहराव की उम्मीद स्टॉकिस्टों की बिकवाली घटने एवं साबुन निर्माताओं मांग के कारण के राइस फैटी के भाव 7250/7300रुपए प्रति कुंटल टिके रहे। पंजाब के मंडियों में इसके भाव 7100 रुपए प्रति कुंतल बोले गए। विदेशी तेलों में मांग घटने से नरमी का रुख रहा। हाल ही आई गिरावट के कारण आने वाले दिनों में इसमें और ज्यादा घटबढ़ की संभावना नहीं है बाजार सीमित उतार चढ़ाव के बीच में घूमता रहेगा।
बिनौला खल : घटने के आसार कम पशु आहार वालों की मांग निकलने तथा निचले स्तर पर बिकवाली कमजोर होने से बिनौला खल के भाव 3100/ 3250 रुपये प्रति कुंतल टिके रहे। पंजाब की मंडियों में बिनौला खल के भाव 3300/3350 रुपए प्रति कुंतल बोलें गए। हाल ही में आई गिरावट के कारण आने वाले दिनों में इसमें और घटने की उम्मीद नहीं है बाजार रुका रह सकता है।
अरंडी तेल : मंदा नहीं पेंट निर्माताओं की मांग निकलने से अरंडी तेल के भाव 12300/ 12400 रुपए प्रति क्विंटल पर टिके रहे। गुजरात की मंडियों में इसके 11700 रुपए प्रति क्विंटल बोलें गए। सटोरिया लिवाली घटने से अरंडी वायदा जून डिलीवरी 110 रुपए घटकर 5590 रूपये प्रति क्विंटल रह गया। सप्लाई एवं आपूर्ति को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें अभी तेजी की गुंजाइश नहीं है। बाजार रूका रह सकता हैं।
एसिड ऑयल : घटने की उम्मीद नहीं साबुन निर्माताओं की मांग सुस्त पड़ने एवं स्टाकिस्टों की बिकवाली से एसिड आयल के भाव 6650/6700 रुपए प्रति क्विंटल पर दबे रहे। इंदौर में सोया एसिड आयल के भाव 6300 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए । आयातको की बिकवाली घटने से कांदला पोर्ट पर पाम फैट्टी के भाव 6800 रुपए प्रति कुंतल बोले गए। स्टॉक व मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें गिरावट की गुंजाइश नहीं लग रही है।
व्यापार अपने विवेक से करें