सरसों साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 2023

Spread the love

सरसों साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 / Mustard weekly boom Recession report 2023 :- सरसों भविष्य 2023 सरसों भाव तेजी मंदी रिपोर्ट 2023, नमस्कार किसान भाइयों सरसों भाव में लगातार तेजी जारी है। जयपुर मंडी में सरसों भाव ने 6000 का आंकड़ा छू लिया। आने वाले दिनों में सरसों भाव में और तेजी आने की संभावना है । इस सप्ताह सरसों भाव क्या रहे सकते हैं उसकी रिपोर्ट हम आपको उपलब्ध करवायेंगें। रोजाना अपनी मंडी के ताजा भाव, फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट मौसम पूर्वानुमान और किसान योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजीट करें और गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi xpert

Mustard weekly boom Recession report 2023, सरसों साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 2023,

राजस्थान में कृषि विषय पढ़ने वाली बेटियों को छात्रवृत्ति योजना 👉 राजस्थान में कृषि विषय पढ़ने वाली बेटियों को मिलेंगे 40000 रुपए

सरसों सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार जयपुर सरसों 5900/25 रुपये पर खुला था। ओर शनिवार शाम 6000 रुपये पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह के दौरान सरसो में मांग बनी रहने के कारण +75 रुपये प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज की गई,**सरसो स्टॉक रिपोर्ट:**जुलाई महीने में 13 लाख टन सरसो की आवक के साथ अब तक कुल आवक 68.5 लाख टन पहचा हालाँकि दैनिक आवक की गणना के अनुसार जुलाई महीने में कुल आवक 6.10 लाख टन होनी चाहिए पिछले वर्ष जुलाई में 5.5 लाख टन सरसो की आवक रिकॉर्ड की गयी थी जुलाई महीने में 9 लाख टन सरसो की क्रशिंग की गयी मरुधर एजेंसी के अनुसार अगस्त के शुरुआत में 66 लाख टन सरसो उपलब्ध है।

सरसो समीक्षा : – जून महीने के निचले स्तरों से जयपुर सरसो 950 रुपये से ज्यादा बढ़ा नाफेड की जुलाई महीने में 4 लाख टन खरीदारी से सरसो में आयी मजबूती वहीं बिकवाली कमजोर पड़ने और स्टॉकिस्ट द्वारा स्टॉक होल्ड करने से माल की सप्लाई टाइट है।अन्य तेलों की तुलना में सरसो की मांग मजबूत है इसलिए जहाँ अन्य तेलों में गिरावट आयी वहीं सरसो तेल में बढ़त दर्ज की गयी खल की मांग निकलने से इसमें भी 30-40 रुपये की बढ़त देखने को मिली सरसो की तुलना में खल और सरसो तेल में बढ़त सिमित रहने से क्रशिंग मार्जिन में बीते सप्ताह गिरावट बढ़ी ।

सरसो में आगे की चाल : – जयपुर सरसो अपने रेजिस्टेंस 5925 के ऊपर निकला गया है। ऐसे में 6750 पर बड़ा रेजिस्टेंस दिख रहा है उसके पहले 6225 एक छोटा रेजिस्टेंस का काम करेगा नाफेड की बिकवाली की खबरें चल रही है जो की एक मात्र जोखिम है सरसो में गिरावट आने के लिए हालांकि सरसो की उत्पादन आंकड़ों में अगर पोल हुआ तो नाफेड की 14 लाख टन की बिकवाली भी सरसो की तेजी को नहीं रोक पाएगी उत्पादन आंकड़ों की स्पष्टता ना होने नाफेड की बिकवाली के डर को देखते हुए व्यापारी यहाँ से हर 200 की बढ़त पर 20-30 % स्टॉक निकालते चलें।

Leave a Comment

Don`t copy text!