सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट 2025 / Sarso Teji Mandi Report 2025 : – नमस्कार किसान भाइयों आज इस पोस्ट में जानेंगे सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट और 2025 में सरसों भाव भविष्य क्या रहने वाला है। सरसों भाव में पिछले सप्ताह 300 से 400 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आ चुकी है और जयपुर मंडी में सरसों भाव 6550 तक पहुंच गये । वहीं दूसरी तरफ सलोनी प्लांटो में सरसों भाव 7200 से 7300 तक पहुंच गये। फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ के कारण ओलावृष्टि हुई जिसके कारण राजस्थान हरियाणा मध्यप्रदेश में सरसों की फसल को बहुत ज्यादा नुक्सान पहुंचा है और सरसों के भावों में तेजी आई । आइए जानते हैं पूरी रिपोर्ट। सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट 2025, सरसों भाव भविष्य 2025, sarso ka bhav, mustard, सरसों का तेल, सरसों का भाव, सरसों से जुड़ी खबरें, सरसों का तेल, बेसिका निग्रा, मोहरी वनस्पति, सरसों में तेजी, सरसों में तेजी कब आएगी,
सरसो में मजबूती का कारण?
खल और सरसों तेल की कीमतों में मजबूती । राजस्थान हरियाणा में कुछ हिस्सों में ओले गिरने से फसल को नुकसान । ऑक्शन में नाफेड के सरसो की मजबूत मांग । अंतराष्ट्रीय खाद्य तेल मार्किट में मजबूती
सरसो की बुवाई रिपोर्ट
सरसो की बुवाई अधिकांश राज्यों में पूरी हो चुकी है । 89 लाख हेक्टेयर के करीब छेत्र में बुवाई अब तक की जा चुकी है । सरसो की बुवाई इस वर्ष 5% कमजोर है
उत्तर भारत में बारिश से फसल के विकास को मिलेगा लाभ । हालांकि ओले गिरने की सम्भावना भी रहेगी जिसके चलते फसल पर खतरा भी बना रहेगा
यह भी जाने
नाफेड ने कितनी सरसो बेची है?
नाफेड द्वारा सरसो बिकवाली लगभग 11.50 लाख टन हो चुकी है । कुल मिलाकर सरकारी एजेंसियों के पास 11- 12 लाख टन सरसो उपलब्ध होने का अनुमान
सरसो में तेजी कहां तक है?
पिछले सप्ताह जयपुर सरसो अपने सपोर्ट 6275 के करीब बंद हुआ था और इस सप्ताह 6550 पर बंद हुआ था जहां से एक रिकवरी की उम्मीद और नजर आ रही है । यहां से सरसो का रेजिस्टेंस 6850 पर नजर आ रहा है और ये 7000 के आंकड़े को भी पार कर सकता है। क्योंकि शनिवार को शमसाबाद सलोनी प्लांट आगरा में भाव 7300 रुपए बोले गये ।
यह भी जाने
सरसो की तेजी मंदी नाफेड की सरसो बिकवाली, जनवरी में मौसम पर निर्भर
मंडियों में सप्लाई कम होने की वजह से मीलों को नयी फसल तक सरकारी स्टॉक में पड़े सरसो पर निर्भर रहना होगा । सरसो की नयी फसल आने तक सरसो 6250 -6750 के बीच रहने का अनुमान
जैसे जैसे कटाई का समय नजदीक आएगा और फसल की सप्लाई बढ़ेगी वैसे वैसे सरसो में दबाव बढ़ेगा और इसमें 6000 तक गिरावट का अनुमान । हालांकि, इस वर्ष उत्पादन घटने की सम्भावना को देखते हए अगले सीजन भी सरसो में निचले स्तरों से अच्छी तेजी की उम्मीद है
डिस्क्लेमर : – सभी किसान भाईयों और व्यापारियों से अनुरोध है कि ये हमारा निजी अनुमान है आप व्यापार अपने विवेक से करें और लाभ हानि की हमारी कोई गारंटी नहीं होगी।