तेल मिलों की मांग बनी रहने से सरसों की कीमतें दूसरे दिन तेज, दैनिक आवकों में कमी : – तेल मिलों की खरीद बनी रहने से घरेलू बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन सरसों की कीमतों में तेजी आई। जयपुर में कंडीशन की सरसों के दाम 50 रुपये तेज होकर भाव 6,150 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इस दौरान सरसों की दैनिक आवक घटकर 5.25 लाख बोरियों की ही हुई। सरसों भाव, सरसों का तेल, सरसों का ताजा भाव, सरसों से जुड़ी खबरें, सरसों बीज से जुड़ी खबरें, सरसों का भाव, सरसों, sarso ka bhav, Sarson ka bhav today,
यह भी जाने
- सरसों भाव में फिर आया उछाल जानिए आज 6 जून 2024 के ताजा सरसों भाव sarso ka bhav
- चना भाव में लौटी तेजी जानिए आज 6 जून 2024 को चना बाजार में कितना बदलाव हुआ chana bhav
विदेशी बाजार में खाद्वय तेलों की कीमतों में आज तेजी का रुख रहा। मलेशिया में पाम तेल वायदा अनुबंध के भाव एक फीसदी से ज्यादा तेज हुए, साथ ही शिकागो में सोया तेल की कीमतों में तेजी आई। डालियान में भी सोया तेल एवं पाम तेल के दाम तेज हुए। विश्व बाजार में खाद्वय तेलों की कीमतों में हल्का सुधार तो और भी बन सकता है, लेकिन बड़ी तेजी के आसार कम है। घरेलू बाजार में सरसों तेल की कीमतें में तेजी आई, साथ ही इस दौरान सरसों खल के भाव भी तेज हो गए।
उत्पादक मंडियों में सरसों को सरसों की दैनिक आवकों में कमी दर्ज की गई। व्यापारियों के अनुसार पिछले दिनों सरसों की कीमतों में गिरावट आई थी, अतः नीचे दाम पर स्टॉकिस्टों की बिकवाली कम आने से सरसों की आवकों में कमी आई। जानकारों के अनुसार गर्मियों का सीजन होने के कारण सरसों तेल की घरेलू मांग में पहले की तुलना में कमी आई है। लेकिन सरसों तेल की कीमतों में तेजी, मंदी काफी हद तक आयातित खाद्वय तेलों के दाम पर ही निर्भर करेगी।
मलेशियाई पाम तेल वायदा में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई, क्योंकि क्रूड तेल के बाजार में दाम तेज हुए। व्यापारियों की नजर दुनिया के दूसरे सबसे बड़े पाम तेल उत्पादक मलेशिया से आने वाले निर्यात और उत्पादन के आंकड़ों पर टिकी हुई, ताकि बाजार की आगे की दिशा का पता चल सके।
यह भी जाने
- चना मूंग मसूर भाव में आया उछाल जानिए आज 6 जून 2024 को दिल्ली मंडी के ताजा भाव Delhi Mandi bhav
- गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 : गेहूं मिलों की बिक्री घटने से बाजार में गेहूं की लिवाली घटी जानिए हमारी रिपोर्ट
बर्मा लेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज, बीएमडी पर अगस्त डिलीवरी के पाम तेल वायदा अनुबंध में 55 रिगिंट 1.4 फीसदी की तेजी आकर भाव 3,961 रिंगिट प्रति टन पर बंद हुए। इस दौरान डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध 1.2 फीसदी तेज हुआ, जबकि इसका पाम तेल वायदा अनुबंध 1.6 फीसदी बढ़ गया। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड पर सोया तेल की कीमतें 1.5 फीसदी तेज हुई।
निवेशकों का ध्यान मलेशियाई पाम ऑयल बोर्ड (एमपीओबी) द्वारा 10 जून को जारी होने वाले मासिक पाम तेज डेटा पर लगा हुआ है। रॉयटर्स द्वारा किए गए प्रारंभिक सर्वेक्षणों से पता चलता है कि मई के अंत तक मलेशियाई पाम ऑयल का भंडार 1.75 मिलियन मीट्रिक टन था, जो अप्रैल के स्तर से 0.39 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है।
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी और एक्सपेलर की कीमतों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। कच्ची घानी सरसों तेल के भाव 16 रुपये तेज होकर भाव 1171 रुपये प्रति 10 किलो हो गए, जबकि सरसों एक्सपेलर तेल के दाम भी 16 रुपये बढ़कर 1161 रुपये प्रति 10 किलो हो गए। जयपुर में गुरुवार को सरसों खल के भाव 10 रुपये तेज होकर दाम 2795 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
दैनिक आवक
देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक घटकर 5.25 लाख बोरियों की ही हुई, जबकि इसके पिछले कारोबारी दिवस में भी आवक 6 लाख बोरियों की हुई थी। कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में सरसों की 3.40 लाख बोरी, जबकि मध्य प्रदेश की मंडियों में 40 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 50 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 20 हजार बोरी तथा गुजरात में 20 हजार बोरी, एवं अन्य राज्यों की मंडियों में 55 हजार बोरियों की आवक हुई।