सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 : हैफेड द्वारा खुले बाजार में सरसों बेचने से सरसों भाव में मंदी का माहौल

Spread the love

सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 : – पिछला सप्ताह शुरुवात सोमवार जयपुर सरसों 5925/50 रुपये पर खुला था। ओर शनिवार शाम 6100 रुपये पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह के दौरान सरसो में मांग बनी रहने से +150 रुपए प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ, निचले स्तरों से 800-900 रुपये की तेजी के बाद सरसों में मुनाफा वसूली के संकेत।

<

यह भी जाने

सप्ताह के पहले 3-4 दिन में 300 रुपये की बढ़त के बाद सरसो में ऊपरी स्तरों से 100-150 की गिरावट
हैफेड द्वारा सरसो बिकवाली की खबर ने बाजार में एक डर का माहौल पैदा कर दिया।

हालांकि हैफेड द्वारा बिकवाली से बड़ी मंदी की सम्भावना नहीं।
हैफेड ने मात्र 21000 टन सरसो बिकवाली का टेंडर जारी किया है जो बड़ी मात्रा नहीं है।
एक तरफा तेजी के चलते जो तेजी जुलाई अंत तक आने की उम्मीद थी वो मई में ही पूरी हो गयी।

सरकारी एजेंसियों के पास कुल मिलाकर 24.68 लाख टन स्टॉक पड़ा हुआ है।
इतने बड़े स्टॉक के चलते इन स्तरों से सरसो में एक तरफा और बड़ी तेजी की संभावना कम।
300-350 रुपये की बढ़त की गुंजाइष है लेकिन उसके पहले करेक्शन आने से बाजार की मजबूती बनी रहेगी।

सरसो तेल में भी इस सप्ताह 5-6 रुपये/किलो की तेजी आयी लेकिन डिमांड में कोई खास बढ़ोतरी नहीं देखी गयी।
बड़ी कंपनियों ने अपना स्टॉक इस तेजी में खाली कर लिया है।
निचले स्तरों से सरसो में बड़ी तेजी के बाद इन स्तरों पर किसान की बिकवाली बढ़ेगी।
शार्ट टर्म 150-250 का करेक्शन देखने को मिल सकता है लेकिन अब भी सरसो में ध्यान मजबूती का।

यह भी जाने

पिछले साप्ताहिक रिपोर्ट में 50% स्टॉक स्टॉक खाली करने की राय दी थी।
नाफेड के पास ऊँचा स्टॉक तेजी के बाद मुनफावसूली के चलते अब यहाँ से जो भी बढ़त मिल जाये उसमे बचा हुआ स्टॉक खाली करना चाहिए और उसके बाद ट्रेडिंग पर ध्यान देना चाहिए

Leave a Comment

Don`t copy text!