सरसों साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 / Mustard boom Recession report 2023, सरसों का भाव 2023, नमस्कार किसान भाइयों आज सरसों भाव की तेजी मंदी रिपोर्ट लेकर हाजिर हैं हम। सरसों भाव में पिछले सप्ताह से उतार चढ़ाव जारी है। सरसों भाव में अभी ज्यादा तेजी मंदी की संभावना नहीं है बाजार 200/300 रुपए ऊपर नीचे हो सकता है। रोजाना अपनी मंडी के ताजा भाव अपडेट फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजीट करें और गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi xpert
सरसों साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 2023, Mustard boom Recession report 2023,
चना भाव तेजी मंदी रिपोर्ट 👉 चना भाव साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 / चना भाव में आएगी तेजी
सोयाबीन भाव तेजी मंदी रिपोर्ट 👉 सोयाबीन और सोया तेल तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 / सोयाबीन भाव में मंदी के आसार
सरसों सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछला सप्ताह शुरुवात सोमवार जयपुर सरसों 5800 रुपये पर खुला था। ओर शनिवार शाम 5900 रुपये पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह के दौरान सरसो में मांग बनी रहने से +100 रुपये प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ, नाफेड की बिकवाली सरसो की मंडियों में सीमित आवक और मीलों की सामान्य मांग के बीच सरसो में बड़ी चाल नहीं हालांकि सरसो तेल और खल मजबूत होने से सरसो को भी मिला समर्थन और बीते सप्ताह हलकी बढ़त दर्ज की गयी नाफेड ने 1290 टन सरसो बिकवाली की और सबसे ऊंचा बीड 5524 मुरैना में पास हुआ है
नाफेड के माल की ऊंची बोली सरसो के लिए सपोर्ट का काम कर रहा है। अन्य तेलों में सुधार और सरसो तेल की मांग निकलने से इस सप्ताह कच्ची घानी में 1.5 से 2 रुपये/किलो की बढ़त दर्ज की गयी वहीं खल की मजबूत मांग को देखते हुए इसमें भी 50 रुपये/ क्विंटल की बढ़ोतरी आयो दोराब मिस्त्री का मानना है की आने वाले सीज़न में सरसो की बुवाई घट सकती है।
किसान को अपनी फसल के कम दाम मिलने की वजह से बुवाई घटने की सम्भावना साथ ईस्ट के देशों के पास खल की पर्याप्त मात्रा में स्टॉक उपलब्ध होने की वजह से अब खल की मांग में सुस्त देखने को मिलेगी सुस्त मांग को देखते हुए खल की कीमतों में अब बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं करना चाहिए और यहाँ से जो भी बढ़त मिले उसमे स्टॉक खाली करें त्योहारी सीज़न की शुरुआत और ठण्ड के मौसम में मांग बढ़ने से सरसो तेल की कीमतों में सुधार देखने को मिल सकती है।
विदेशी बाजारों में रिकवरी की उम्मीद से दिवाली से पहले सरसो में अस्थायी उछाल देखने को मिल सकती है। हालांकि नाफेड की बिकवाली और पर्याप्त सप्लाई बनी रहने से बड़ी और टिकाऊ तेजी की उम्मीद नहीं सरसो में अधिकतम बढ़त 6225 तक सीमित नजर आ रही है और दिवाली के बाद बुवाई की प्रगति और मौसम की चाल पर तेजी मंदी निर्भर।