सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट / sarson boom Recession report

Spread the love

Mustard boom recession report 2023 / सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 । किसान भाइयों सरसों भाव में लगातार तेजी जारी है और पिछले 5 दिनों में सरसों भाव में 200 से 300 रुपए प्रति क्विंटल का उछाल आया। जयपुर मंडी में एक हफ्ते पहले सरसों 5000 के करीब बिक रही थी वो कल 5350 रुपए प्रति क्विंटल बिकी । सिवानी मंडी में भी सरसों भाव में 225 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। रोजाना अपनी मंडी के ताजा भाव अपडेट, वायदा बाजार भाव फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजीट करें और गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi xpert

सरसों भाव तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 , सरसों भविष्य 2023 , mustard boom recession report 2023 , sarson Mandi bhav today 18 June, sarso bhav today,

दिनांक 19 जून 2023 दिन सोमवार

सरसों सप्ताहिक रिपोर्ट: -पिछला सप्ताह शुरुवात सोमवार जयपुर सरसों 5200 रुपये पर खुला था। ओर शनिवार शाम 5300 रुपये पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह के दौरान सरसो में मांग बनी रहने के कारण+100 रुपये प्रति क्विंटल की मजबूती दर्ज की गई, वैश्विक बाजारों में मजबूती के सहारे सरसों मैं इस सप्ताह 100-150 रुपए की बढ़त दर्ज की गयी विदेशी तेलों में अच्छी तेजी को देखते हुए घटे भाव पर तेल मीलों की मांग निकलने से सरसो को मिला सहारा पाम, सोया तेल में मजबूती के सहारे सरसो तेल में भी निचले स्तरों से 3-4 रुपये/किलो की तेजी आयी घटे भाव से सरसो में 300 रुपये और सरसो तेल में 6 रुपये/किलो के सुधार हुआ है। खल की मांग सामान्य से कमजोर होने की वजह से 30 रुपये/ क्विंटल की बढ़त ही दर्ज की गयी विदेशी बाजारों की तुलना में सरसों और सरसो तेल में बढ़त सिमित ही रही मिलें ऊँचे भाव में सरसो खरीदारी करने से बच रहे हैं। और मीलों की कोशिश है। की सरसो तेल का स्टॉक इस तेजी में खाली किया जाये और सरसो के भाव ज्यादा न बढ़ाया जाए पिछले साप्ताहिक रिपोर्ट में कृषि बाजार भाव सर्विस ने सरसों में 150 रुपये बढ़ने की उम्मीद जताई थी जो की सटीक साबित हुआ मौजूदा स्तर से जयपुर सरसो में 5500 का एक रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा जिसके ऊपर टिकने पर 200-300 की एक तरफ़ा तेजी की सम्भावना कृषि बाजार भाव सर्विस ने जयपुर सरसो में 5100 का सपोर्ट दिया हुआ था जहा से रिकवरी देखने को मिली है। विदेशों में ख़राब मौसम और देश में मानसून की प्रगति को देख सरसो में अभी रिकवरी देखने को मिल सकती है। कुछ और हालाँकि पर्याप्त स्टॉक और मीलों को हो रही डिस्पैरिटी से ऊपरी स्तरों पर रुकावट का सामना करना पड़ेगा और जब तक मौसम ख़राब होने की रिपोर्ट चल रही है। तब तक ये रिकवरी जारी रहेगी।

डिस्क्लेमर : – किसान भाइयों हमने इस रिपोर्ट में हमारा आकलन आपको बताया है। व्यापार अपने विवेक से करें। लाभ हानि की हमारी कोई गारंटी नहीं होगी

Leave a Comment

Don`t copy text!