श्रीगंगानगर-हनुमानगढ व अनूपगढ़ जिले में 60 खरीद केंद्रों पर होगी सरसों व चना की खरीद / Mustard and gram will be procured at 60 procurement centers in Sriganganagar-Hanumangarh and Anupgarh districts : – नमस्कार किसान भाइयों राजस्थान सरकार ने तीन जिलों श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ अनूपगढ़ में सरसों और चना की सरकारी खरीद के लिए 60 खरीद केंद्र मंजूर किए हैं। जिसके तहत सरसों भाव 5650 रुपए प्रति क्विंटल और चना भाव 5335 रुपए प्रति क्विंटल की खरीद की जाएगी। रोजाना अपनी मंडी के ताजा भाव अपडेट पाने के लिए गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi Xpert
मौसम पूर्वानुमान 👉 मौसम पूर्वानुमान 27 फरवरी – 3 मार्च 2024 / सक्रिय पश्चिम विक्षोभ लाएगा जबरदस्त बारिश ओलावृष्टि
श्रीगंगानगर.न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी पर सरसों व चना खरीद एक अप्रेल से करने की तैयारियां चल रही है। राजफैड ने इसके लिए श्रीगंगानगर जिले में 22,हनुमानगढ़ जिले में 23 और अनूपगढ़ जिले में 15 सहित कुल 60 खरीद केंद्र बनाए हैं। इनमें सरसों व चना की खरीद क्रय-विक्रय सहकारी समिति और ग्राम सेवा सहकारी समितियां ऑनलाइन रजिस्ट्रशन के आधार पर करेंगी। इस बार 15 लाख क्विंटल सरसों व पांच लाख क्विंटल चना खरीद की जाएगी। खरीद के लिए बारदाना,उठाव आदि के लिए टैंडर की प्रक्रिया चल रही है। इसी सप्लाई खरीद के पूरी प्रक्रिया तय हो जाएगी। वहीं,इस बार श्रीगंगानगर खंड में सरसों व चना की अच्छी फसल है। इस बार सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5650 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले सीजन में श्रीगंगानगर खंड में 13 लाख 13 हजार क्विंटल सरसों और 5,2843 क्विंटल चना की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गई थी।
श्रीगंगानगर खंड में खरीद केंद्र
संस्था केंद्र संख्या
केवीएसएस 29
जीएसएस 31
कुल खरीद केंद्र 60
श्रीगंगानगर जिले में खरीद केंद्र 22
हनुमानगढ़ जिले में खरीद केंद्र 23
अनूपगढ़ जिले में खरीद केंद्र 15
सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य का गणित
वर्ष राशि
2023-24 5450
2024-25 5650
यह भी जाने 👉 क्या है MSP पर स्वामीनाथन का C2+50% फॉर्मूला, जिसकी मांग पर पंजाब से दिल्ली तक मचा है कोहराम
gwar ka bhav 27 February 2024 / ग्वार भाव में हल्की तेजी चेक करें अपनी मंडी भाव
जब बिना ड्राइवर 84 किलोमीटर तक दौड़ती रही ट्रेन, रेलवे में मचा हड़कंप, जांच के आदेश
श्रीगंगानगर जिले में 22 खरीद केंद्र बनाए
श्रीगंगानगर जिले में 22 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। इनमें श्रीगंगानगर किसान व दी कॉर्पोरेशन सप्लाई एंड
कमीशन शॉप श्रीगंगानगर,
गजसिंहपुर,सूरतगढ़,केसरीसिंहपुर,पदमपुर,रिड़मलसर,बीझंबायला,सादुलशहर,लालगढ़ जाटान व श्रीकरणपुर क्रय-विक्रय सहकारी समिति,ग्राम सेवा सहकारी समिति ततारसर,गोविंदपुरा,राजपुराबाला, गोपालपुरा,रामसरा जाखड़ान,जानकीदासवाला,कर्मगढ़ जगतेवाला,चार जेजे,सावंतसर,दो एक्स,चार ओ ग्राम सेवा सहकारी समिति शामिल है।
अनूपगढ़ में 15 खरीद केंद्र बनाए
अनूपगढ़ जिले में 15 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। इनमें क्रय-विक्रय सहकारी समिति अनूपगढ़,जैतसर,विजयनगर व घड़साना,रावला,रायसिंहनगर व 15 पीटीडी, ग्राम सेवा सहकारी समिति 12 एच,9 ए व 24 पीटीडी व 4 बीएलडी,17 एमडी,भादवांवाला व सावंतसर ग्राम सेवा को खरीद केंद्र बनाया गया है। ।