मूंग तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 : ग्रीष्मकालीन मूंग की आवक बढ़ने से मूंग बाजार पर बढ़ा दबाव हल्की मंदी

Spread the love

मूंग तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 : पिछला सप्ताह शुरुवात सोमवार दिल्ली बेस्ट मूंग एमपी लाईन 3KG-8600 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम-8550 रूपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान मूंग में मांग न रहने से -50 रूपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज हुआ, ग्रीष्मकालीन मूंग की बढ़ती आवक के सामने मूंग के भाव पर दबाव देखा जा रहा।

तेजी मंदी रिपोर्ट

मूंग की आवक बढ़ने की संभावना से दाम में कमजोरी की उम्मीद के कारण मिलर्स की मांग जरुरत अनुसार है। मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और बंगाल सभी तरफ से आवक का प्रेशर आगे बन सकता है।

मध्य प्रदेश और गुजरात ग्रीष्मकालीन मूंग

इस वर्ष मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड मूंग फसल आने का अनुमान है। खिरकिया में आवक 3-4 सप्ताह से आ रही; हरदा, जबलपुर, होशंगाबाद जिले में भी आवक शुरू मई अंत या जून शुरुआत में मध्य प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग का अच्छा दबाव देखने को मिल सकता है।

मध्य प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग का भाव 8000-8400 की रेंज में क्वालिटी अनुसार व्यापार हो रहा। गुजरात में फसल और आवक अभी सामान्य है; मंडियों में 9000-9500 की रेंज में व्यापार की रिपोर्ट

सप्लाई-डिमांड
देश में मूंग का पाइपलाइन खाली है और अभी पाइपलाइन भरने में 1-2 महीना लग सकता है। जैसे जैसे मूंग की आवक बढ़ेगी सभी प्रमुख खपत राज्यों से अच्छी मांग निकलने की संभावना।

यह भी जाने

इस बीच 18 जून से मध्य प्रदेश में MSP भाव 8558 पर मूंग की खरीदी शुरू होने की उम्मीद । देश में अगली मूंग की फसल खरीफ सीजन यानी की अगस्त-सितम्बर में आएगी और घरेलू खपत के लिए 6-7 लाख टन मूंग की जरुरत।

देश में मूंग का पर्याप्त सप्लाई है; सरकार के हाथ भी स्टॉक है जिसके बिक्री जारी है।
मूंग का भविष्य? पाइपलाइन खाली रहने से मूंग में बड़ी गिरावट की उम्मीद कम।

मूंग का एमएसपी भाव अधिक होने से भविष्य में सरकारी खरीदी से सपोर्ट मिलता रहेगा। हमारा मानना है की मूंग में सरकारी ही बड़ी स्टॉकिस्ट रहेगी क्योंकि ऊंचे भाव पर स्टॉकिस्ट नहीं।

Leave a Comment

Don`t copy text!