मसूर तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 : पिछला सप्ताह शुरुवात सोमवार कटनी मसूर 6550 रुपये पर खुला था ओर शनिवार 6775/6800 रुपये पर बंद हुआ बीते सप्ताह के दौरान कटनी मसूर व मसूर दाल मे मांग बनी रहने से +250 रुपए प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ, द्वारा कटनी मसूर का 6800 दिया गया लक्ष्य प्राप्त हुआ।
तेजी मंदी रिपोर्ट
- मूंग तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 : ग्रीष्मकालीन मूंग की आवक बढ़ने से मूंग बाजार पर बढ़ा दबाव हल्की मंदी
- सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 : हैफेड द्वारा खुले बाजार में सरसों बेचने से सरसों भाव में मंदी का माहौल
- उड़द तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 : मार्केट में उड़द की मांग बढ़ने से तेजी पाइप लाइन में माल की कमी से उछाल
मंडियों में सुस्त आवक, बेहतर मांग और अन्य दालों में तेजी से मसूर के दाम में सुधार जारी रहा। मंडियों में कमजोर आवक और कम भाव में बिकवाली रुकने से मजबूती का रुख।मुंबई, मुंद्रा, हजीरा और कोलकाता पोर्ट पर मसूर का स्टॉक अब कई माह के निचले स्तर पर
अंतराष्ट्रीय बाजार में मसूर में स्टॉक काफी कम होने से आयात के अधिक सौदे नहीं हुए हैं। जानकारी के अनुसार मई और जून महीने में मसूर का आयात कमजोर रहने की उम्मीद है।
देशी मसूर आवक विश्लेषण (19-25 मई 2024)
देश में मसूर की आवक पिछले साल की समान अवधि से 46% कमजोर
- मध्य प्रदेश: -44% कमजोर
- उत्तर प्रदेशः -56% कमजोर
- बंगाल: -60% कमजोर
देश में मसूर की कमी बनती नजर आ रही है; हालांकि सरकार के पास पर्याप्त स्टॉक है। हमारा मानना है की सरकार के पास लगभग 8 लाख टन स्टॉक बफर में हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया/कनाडा से अब नया फसल अक्टूबर में ही आयात होने की संभावना।
अगले 3-4 महीने घरेलू मसूर सप्लाई डिमांड टाइट रहेगा और काफी कुछ सरकारी बफर स्टॉक पर निर्भर
यह भी जाने
- चना तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 : चना भाव होंगे 7500 पार या सरकार कंट्रोल करेगी तेजी जानिए हमारी रिपोर्ट
- सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 : अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोयाबीन बढ़ने के बावजूद घरेलू बाजार में हलचल नहीं
- दिल्ली मंडी भाव 27 मई 2024 / चना गेहूं मसूर मूंग के ताजा भाव Delhi Mandi bhav
सरकार यदि बफर स्टॉक बेचने के लिए निकाले तभी भाव को काबू में रख सकती है। जून से मसूर की डिमांड बढ़ने की संभावना; और यदि बफर में बिक्री नहीं होती तो तेजी जारी रहेगा।
हमारा मानना है की तुवर दाल महंगा होने से मसूर की खपत बढ़ सकती है। कटनी/दिल्ली मसूर ऊपर में 7000+ की संभावना; जबकि निचे में 6700 का मजबूत सपोर्ट