मसूर तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 : मसूर भाव होंगे 7000 पार या आएगी गिरावट जानिए हमारी खास रिपोर्ट

Spread the love

मसूर तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 : पिछला सप्ताह शुरुवात सोमवार कटनी मसूर 6550 रुपये पर खुला था ओर शनिवार 6775/6800 रुपये पर बंद हुआ बीते सप्ताह के दौरान कटनी मसूर व मसूर दाल मे मांग बनी रहने से +250 रुपए प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ, द्वारा कटनी मसूर का 6800 दिया गया लक्ष्य प्राप्त हुआ।

तेजी मंदी रिपोर्ट

मंडियों में सुस्त आवक, बेहतर मांग और अन्य दालों में तेजी से मसूर के दाम में सुधार जारी रहा। मंडियों में कमजोर आवक और कम भाव में बिकवाली रुकने से मजबूती का रुख।मुंबई, मुंद्रा, हजीरा और कोलकाता पोर्ट पर मसूर का स्टॉक अब कई माह के निचले स्तर पर

अंतराष्ट्रीय बाजार में मसूर में स्टॉक काफी कम होने से आयात के अधिक सौदे नहीं हुए हैं। जानकारी के अनुसार मई और जून महीने में मसूर का आयात कमजोर रहने की उम्मीद है।

देशी मसूर आवक विश्लेषण (19-25 मई 2024)
देश में मसूर की आवक पिछले साल की समान अवधि से 46% कमजोर

  1. मध्य प्रदेश: -44% कमजोर
  2. उत्तर प्रदेशः -56% कमजोर
  3. बंगाल: -60% कमजोर

देश में मसूर की कमी बनती नजर आ रही है; हालांकि सरकार के पास पर्याप्त स्टॉक है। हमारा मानना है की सरकार के पास लगभग 8 लाख टन स्टॉक बफर में हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया/कनाडा से अब नया फसल अक्टूबर में ही आयात होने की संभावना।

अगले 3-4 महीने घरेलू मसूर सप्लाई डिमांड टाइट रहेगा और काफी कुछ सरकारी बफर स्टॉक पर निर्भर

यह भी जाने


सरकार यदि बफर स्टॉक बेचने के लिए निकाले तभी भाव को काबू में रख सकती है। जून से मसूर की डिमांड बढ़ने की संभावना; और यदि बफर में बिक्री नहीं होती तो तेजी जारी रहेगा।

हमारा मानना है की तुवर दाल महंगा होने से मसूर की खपत बढ़ सकती है। कटनी/दिल्ली मसूर ऊपर में 7000+ की संभावना; जबकि निचे में 6700 का मजबूत सपोर्ट

Leave a Comment

Don`t copy text!