जींद पुलिस को मिली बडी कामयाबी, लूट की वारदात का किया खुलासा, तीन युवकों को गिरफ्तार किया Breaking news

Spread the love

जींद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : – पिल्लूखेड़ा में सीएससी सेंटर संचालक से पिस्तौल के बल पर लूट करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने दबोचा।जीन्द पुलिस को एक बडी कामयाबी हाथ लगी है जिला पुलिस की टीमों ने संयुक्त रूप से काम करते हुए पिल्लूखेड़ा लूट के मामले में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान कन्हैया, प्रींस वासी रजाना कलां व मोहित वासी कालवा के रूप में हुई है।

अनाज मंडी भाव

जानकारी देते हुए डीएसपी सफीदों जितेन्द्र कुमार ने बताया कि दिनांक 22.08.2024 को अमित जाति रोहिल्ला वासी पिल्लु खेडा मण्डी जिला जीन्द ने थाना पिल्लु खेडा में एक शिकायत दी जिसने अपनी शिकायत में बताया कि वह तहसील रोड पिल्लुखेडा पर अमित फोटोस्टेट के नाम से सीएससी सेन्टर चलाता है

उसके पास यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केन्द्र पेंशन वितरण का काम भी है। दिनांक 22.08.2024 को वह अपनी दुकान पर काम कर रहा था कि इतनी देर में समय करीब 12.57 बजे 3 बाईक सवार आकर उसकी दुकान के आगे रुके जिनमें से 2 नौजवान लड़के अन्दर आए व 1 लड़का मोटरसाइकिल लिए बाहर खड़ा था, जो 2 नौजवान लड़के अन्दर आए उन दोनों के हाथ में पिस्तौल थे दुकान के अन्दर आए और अपनी-अपनी पिस्तौल तानकर, जान से मारने की धमकी देकर 1 लाख 2 हजार रुपये निकालकर ले गए।

यह भी जाने

पुलिस अधीक्षक जीन्द सुमित कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया। जिसमें दो टीमें थाना प्रभारी दीवान सिंह व एक टीम सीआइए इंचार्ज सफीदों कमल सिंह के नेतृत्व में बना कर दिशा निर्देश जारी किए ।

जिस संबंध में टीमों ने मेहनत से कार्य किया जिसके परिणामस्वरूप लूट में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश करके उनका तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। जिस दौरान आरोपियों से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल व पिस्टल बरामद करके लूटे गये रुपये बरामद किए जाएगें।

Don`t copy text!