ग्वार गम में तेजी, सीड में गिरावट जानिए आज के ताजा ग्वार भाव 16 जनवरी 2024/ Increase in guar gum, decline in seed, know today’s latest guar price 16 January 2024
नमस्कार किसान भाइयों आज ग्वार भाव में तेजी मंदी का दौर देखा गया। ग्वार सीड जनवरी फरवरी वायदा मंदी के साथ बंद हुआ, वहीं ग्वार गम जनवरी वायदा 71 रुपए उछाल के साथ बंद हुआ और फरवरी वायदा 68 रुपए मंदी के साथ बंद हुआ।
रोजाना अपनी मंडी के ताजा भाव अपडेट फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट मौसम पूर्वानुमान कृषि समाचार योजनाओं और देश विदेश की खबरें जानने के लिए हमारी वेबसाइट www.mandixpert.com पर रोजाना विजीट करें और गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi Xpert
ग्वार सीड वायदा भाव
जनवरी वायदा 5475 -18 रुपए
फरवरी वायदा 5505 -28 रुपए
ग्वार गम वायदा भाव
जनवरी वायदा 10718 +71 रुपए
फरवरी वायदा 10765 -68 रुपए
आदमपुर मंडी ग्वार भाव 5200 रुपए प्रति क्विंटल
नोहर मंडी ग्वार भाव 5302 रुपए प्रति क्विंटल
सिरसा मंडी ग्वार भाव 5183 रुपए प्रति क्विंटल
ऐलनाबाद मंडी ग्वार भाव 5100 रुपए प्रति क्विंटल
आवक 350 बोरी
यह भी जाने 👇👇👇
आज का मंडी भाव 👉 मंडी भाव 16 जनवरी 2024 / नरमा कपास ग्वार सरसों चना मूंग मोठ मसूर गेहूं भाव
आज का धान भाव 👉 Dhan bhav 16 January 2024 / 1401, 1718, 1121, 1509 सभी किस्मों के भाव
आज का सरसों भाव 👉 सरसों का भाव 16 जनवरी 2024 / सरसों भाव में आई गिरावट जानिए ताजा भाव
भट्टू मंडी ग्वार भाव 5181 रुपए प्रति क्विंटल
रिड़मलसर मंडी ग्वार भाव 5150 रुपए प्रति क्विंटल
आवक 50 बोरी
संगरिया मंडी ग्वार भाव 5155 रुपए प्रति क्विंटल
रावतसर मंडी ग्वार भाव 5180 रुपए प्रति क्विंटल
आवक 310 बोरी
हनुमानगढ़ टाउन मंडी ग्वार भाव 5145 रुपए प्रति क्विंटल
आवक 80 बोरी
नागौर मंडी ग्वार भाव 5171 रुपए प्रति क्विंटल
आवक 150 बोरी
सरदारशहर मंडी ग्वार भाव 5230 रुपए प्रति क्विंटल
आवक 100 बोरी
अनूपगढ़ मंडी ग्वार भाव 5170 रुपए प्रति क्विंटल
आवक 262 बोरी
कालावाली मंडी ग्वार भाव 5170 रुपए प्रति क्विंटल
आवक 64 बोरी
श्रीकरणपुर मंडी ग्वार भाव 5105 रुपए प्रति क्विंटल
आवक 350 बोरी
श्रीमाधोपुर मंडी ग्वार भाव 5120 रुपए प्रति क्विंटल
आवक 100 बोरी
सूरतगढ़ मंडी ग्वार भाव 5135 रुपए प्रति क्विंटल
आवक 32 बोरी
श्रीविजयनगर मंडी ग्वार भाव 5185 रुपए प्रति क्विंटल
आवक 350 बोरी
सिवानी मंडी ग्वार भाव 5350 रुपए प्रति क्विंटल, राजस्थान क्वालिटी ट्रक भाव 5390 रुपए प्रति क्विंटल बिका।
यह भी जाने 👉 तुलसी का पौधा सूखने पर करें ये उपाय और पौधे को बनाएं हरा भरा
ये भी जाने 👉 पाला पड़ने पर फसलों का बचाव कैसे करें / जानिए स्प्रे और बचाव के उपाय
डिस्क्लेमर : – किसान भाइयों समस्त भाव मिडिया स्त्रोत और व्यापारियों से इकट्ठा किए गए हैं ज्यादा जानकारी के लिए अपनी मंडी समिति में भाव की पुष्टि कर लें । हमारे यूट्यूब चैनल फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi Xpert