ग्वार गम तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 / Guar Gum Bullish Recession Report 2023 Guar Gum International Demand Weakens : – नमस्कार किसान भाइयों ग्वार भाव में लगातार गिरावट जारी है और ग्वार भाव लगभग मंडियों में 5250 से नीचे पहुंच गए हैं। ग्वार गम में आने वाले दिनों में मंदी पर ब्रेक लग सकता है। आज सिवानी मंडी में ग्वार 5265 रुपए प्रति क्विंटल बिका। रोजाना अपनी मंडी भाव, देश विदेश की ताजा खबर, मौसम पूर्वानुमान और कृषि समाचार और योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजीट करें और गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi Xpert
ग्वार गम तेजी मंदी रिपोर्ट / Guar Gum Bullish Recession Report 2023 Guar Gum International Demand Weakens
डच गुलाब की खेती कैसे करें 👉 डच गुलाब की खेती से अमीर हुए किसान जाने कैसे करें खेती और सरकारी सहायता
कृषि विभाग का नया आदेश 👉 कृषि विभाग का नया आदेश बिना कोर्स किए दवा बेचने पर होगी कानूनी कार्रवाई
मांग घटने से ग्वार गम में गिरावट : चूरी तेज : ग्वार गम की सप्ताहिक समीक्षा
नई दिल्ली, ग्राहकी कमजोर होने से गत सप्ताह के दौरान जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 100 रूपये प्रति क्विंटल टूट गए, जबकि आपूर्ति कमजोर होने से ग्वार चूरी की कीमतों में स्थिरता रही।
औद्योगिक मांग के साथ-साथ निर्यातको की पूछ परख कमजोर होने से ग्वार गम के भाव 100 रूपये घटकर 11100/11200 रूपए प्रति कुंतल रह गए। उठाव ना होने से ग्वार के भाव भी 5500/5550 रूपये प्रति क्विंटल पर सुस्त रहे। जबकि पशु आहार वालों की मांग निकलने एवं आपूर्ति घटने से ग्वार चूरी के भाव 50 रूपये बढक़र 2700/2750 रुपए प्रति कुंतल हो गए।
जम्मू कश्मीर में सेना अलर्ट मोड पर 👉 जम्मू कश्मीर में सेना अलर्ट मोड पर / 250-300 आतंकी घुसपैठ की फिराक में
अहमदाबाद मंडी में भी मांग कमजोर होने से ग्वार गम के भाव 100 रूपये घटकर 11100/11200 रुपए तथा ग्वार के भाव 5450/5500 रूपये प्रति कुंतल रह गए। उक्त अवधि के दौरान राजस्थान, हरियाणा की मंडियों में ग्वार की 34000/35000 बोरी के लगभग दैनिक की रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग कमजोर होने से कच्चे तेल के भाव 71.26 डालर से सुधरकर 71.91 डॉलर प्रति बैरल हो गए।
उत्पादन कमजोर होने की संभावना के बावजूद सटोरियों की लिवाली घटने से एनसीडीईएक्स में ग्वार वायदा दिसंबर 5559 से घटकर 5455 रुपए ग्वार गम 11070 से घटकर 10800
रुपए प्रति क्विंटल के निचले स्तर पर पहुंच गया। भविष्य में इसमें और अधिक गिरावट की संभावना नहीं है।