gold silver price today 15 April 2024 / सोने चांदी के भाव में आज क्या रहा फटाफट चेक करें

gold silver price today 15 April 2024 : – सोने चांदी के भाव में आज दिल्ली सर्राफा बाजार में गिरावट आई लेकिन जयपुर में तेजी आई। दिल्ली में 24 कैरेट सोना 72690 रुपए प्रति 10 ग्राम वहीं जयपुर में 74500 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका। आइए जानते हैं विस्तार पूर्वक जानकारी

<

यह भी जाने 👉

SBI Mutual Fund Scheme| 5 साल में 3 लाख के हुए 11 लाख रुपये, SIP डिटेल्स जानिए

Top 10 richest person in India 2024 / भारत के 10 सबसे अमीर व्यक्ति कौन है जानिए

सोने से जुड़े कारोबार का दिल्ली एक केंद्र है। राजधानी में फिजिकल गोल्ड को अधिक पसंद किया जाता है।

दिल्ली में इस कीमती मेटल की मांग का बड़ा हिस्सा आयात से पूरा होता है। निवेशकों का एक कमोडिटी के तौर पर सोने में निवेश को लेकर अधिक झुकाव है।

इसके बाद ट्रेडिंग एक्सचेंज आते हैं। सोने के कीमतों पर असर डालने वाले कारणों में इन्फ्लेशन, मांग, भू-राजनीतिक स्थितियां शामिल हैं।

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना भाव में आज गिरावट आई। दिल्ली में 24 कैरेट सोना 72690 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका । वहीं 22 कैरेट सोना 66640 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका ।

राजस्थान के जयपुर सराफा बाजार में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद शनिवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई थी ।

लेकिन आज सोमवार को एक बार फिर सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई हैं । सोमवार को जयपुर में 24 कैरेट सोने का भाव 200 रुपए बढ़कर 74500 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया ।

वहीं 22 कैरेट सोने का दाम भी 200 रुपए तेज होकर 69800 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए हैं।जबकि आज चांदी का भाव 1000 रुपए के उछाल के साथ 85700 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया।

22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम

मुम्बई 66490 रुपए

चेन्नई 68560 रुपए

कोलकाता 66490 रुपए

यह भी जाने 👉

नरमा कपास खल बिनौला भाव 15 अप्रैल 2024 जानिए कैसे रहा कॉटन व खल बिनौला बाजार

चलते ट्रक में पीछे से घुसी कार, 2 बच्चों समेत 7 लोग जिंदा जले, चूरू-सालासर हाईवे की घटना

अगर आप चांदी के कॉइन, चांदी की बार या चांदी की ज्वैलरी और गहनें खरीदना चाहते हैं, तो आपको चांदी के दाम को जानने और खरीदारी और बिक्री की स्थितियों पर नजर रखने की जरूरत होगी।

चांदी (सिल्वर) की प्योरिटी, विक्रेता की प्रामाणिकता और वजन तय करने के मापदंडों को जानना महत्वपूर्ण है। यहां आप चांदी खरीदने के लिए नवीनतम दाम देख सकते हैं।

भारत में आज चांदी का दाम 83.5 रुपये प्रति ग्राम है। और अगर किलोग्राम के हिसाब से 1000 ग्राम = 83500 रुपए प्रति किलोग्राम है 10 ग्राम चांदी का भाव 8350 रुपए रहा ।

10 ग्राम चांदी का भाव

बैंगलोर में चांदी का भाव 8465 रुपए

मुम्बई में चांदी का भाव 8540 रुपए

चेन्नई में चांदी का भाव 8950 रुपए

कोलकाता में चांदी का भाव 8540 रुपए

Leave a Comment