फटाफट लगवाएं Solar AC और बिजली खर्चे के झंझट से छुटकारा पाएं जानिए कैसे

Spread the love

फटाफट लगवाएं Solar AC नहीं लगेगा 1 भी रूपए का बिजली खर्च

गर्मी का मौसम में जैसे-जैसे सूरज का पारा चढ़ता जा रहा है, लोगों के शरीर से तेजी से पसीना निकलना शुरू हो गया है। ऐसा में इस भीषण गर्मी से बचने के लिए पखें कूलर की जगह एसी से राहत मिलती है।

यह भी जाने 👉

Top 10 richest person in India 2024 / भारत के 10 सबसे अमीर व्यक्ति कौन है जानिए

SBI Mutual Fund Scheme| 5 साल में 3 लाख के हुए 11 लाख रुपये, SIP डिटेल्स जानिए

40 करोड़ में बिकी गाय, किसान हुआ मालामाल जानिए इसकी खासियत और राज्य

लेकिन इसके बढ़ते बिजली के बिल के चलते लोग घरों में एसी लगाने से डरते है। एसी के इस्‍तेमाल करने से बिजली के बिल का पारा इतनी तेजी से बढ़ जाता है कि बजट पूरा लड़खड़ाने लग जाता है।

लेकिन अब आपकी इस परेशानी को दूर करन के लिए बाजार में सोलर एसी आ गया है जो सोलर पैनल्स के जरिए सूरज की रोशनी से जनरेट होकर काम करता हैं।

जिसे गर्मी से राहत मिलने के साथ आपको बिजली के बिल से भी राहत मिलती है। इतना ही नही इस सोलर AC के लेने पर खर्च भी काफी कम आता है।

बता दें कि एक रेगूलर AC के मुकाबले सोलर AC काफी पावर फुल होता है। जहां रेगुलर AC सिर्फ़ बिजली से ही काम करता हैं. वहीं दूसरी सोलर AC को आप सोलर पावर, सोलर बैटरी पैक और इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड तीन तरह से यूज कर सकते हैं।

किस प्रकार काम करता है solar AC?

Solar AC सूर्य की रोशनी से मिल रही एनर्जी पर काम करता है. इसलिए घर की छत पर सोलर पैनल्स लगवाए जाते है ।

यह भी जाने 👉

इलायची तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 / इलायची भाव में तेजी आएगी या मंदी जानिए हमारी रिपोर्ट

नीम से जैविक कीटनाशक बनाने की विधि/ जानिए पूरी प्रक्रिया

कपास की बिजाई के संबंध में चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार की सलाह

जिसमें फोटोवोल्टिक सिस्टम सोलर पैनलों में सूर्य से ऊर्जा एकत्र करके सौर ऊर्जा को एक इन्वर्टर द्वारा परिवर्तित किया जाता है

वैसे तो सौर पैनल दिन के ही समय काम करते हैं, लेकिन यदि आप बैटरी स्टोरेज यूनिट के लेते है तो रात में भी आप बिना बिजली के एसी को चला सकते है।

कितनी है Solar AC की कीमत?

Solar AC की कीमत के बारे में बात करें तो यह उसकी क्षमता पर निर्बर करता है। कुछ वेबसाइट्स पर आप सोलर AC की कीमत को जान सकते है। और जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं.

Solar AC के फीचर्स

सोलर AC के फीचर्स के बारे में बात करे तो इसमें समान्य AC की तरह ही विशेषताएं देखने को मिलती हैं जैसे ऑटो स्टार्ट मोड, टर्बो कूल मोड, ड्राई मोड, स्लीप मोड, ऑन-ऑफ टाइमर, ऑटो क्लीन, स्पीड सेटिंग, लवर स्टेप एडजस्ट और रिमोट पर ग्लो बटन।

Leave a Comment

Don`t copy text!