स्पिनिंग मिलों की सीमित खरीद से उत्तर भारत के राज्यों में कॉटन स्थिर, दैनिक आवक कम

Spread the love

स्पिनिंग मिलों की सीमित खरीद से उत्तर भारत के राज्यों में कॉटन स्थिर, दैनिक आवक कम : – उत्तर भारत में कॉटन की बिजाई शुरू हो चुकी है लेकिन किसान पिछले वर्ष की कॉटन अभी तक अच्छे भाव नहीं मिलने की वजह से स्टोर कर रखी है। आइए जानते हैं आज कॉटन बाजार खल बिनौला बाजार में क्या हलचल रही ।

आज का नरमा कपास खल बिनौला भाव 👉

नरमा कपास भाव 6 अप्रैल 2024 / जानिए कैसा रहा खल बिनौला नरमा कपास भाव

स्पिनिंग मिलों की सीमित मांग के कारण उत्तर भारत के राज्यों पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की मंडियों में शनिवार को कॉटन की कीमतें स्थिर हो गई, जबकि इन राज्यों की मंडियों में कपास की दैनिक आवकों में कमी आई।

आईसीई कॉटन वायदा के भाव में शुक्रवार को चौथे दिन भी गिरावट का रुख रहा था। मई-24 वायदा अनुबंध में इसके दाम 0.89 सेंट कमजोर होकर 86.25 सेंट रह गए। जुलाई-24 वायदा अनुबंध में इसके दाम 0.75 सेंट घटकर भाव 87.82 सेंट रह गए।

दिसंबर-24 वायदा अनुबंध में इसके दाम 0.87 सेंट कमजोर होकर भाव 82.65 सेंट रह गए।उत्तर भारत के कपास उत्पादक क्षेत्रों में मौसम साफ हैं। व्यापारियों के अनुसार आईसीई कॉटन वायदा में शुक्रवार को लगातार चौथे सत्र में गिरावट दर्ज की गई ।जोकि पांच महीनों में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है।

हालांकि नीचे दाम पर जिनर्स की बिकवाली कमजोर होने से उत्तर भारत के राज्यों में कॉटन की कीमतें स्थिर हो गई ।लेकिन इन राज्यों की मिलें भी केवल जरुरत के हिसाब से ही कॉटन की खरीद कर रही हैं।

यह भी जाने 👉

Desi kapas top 6 variety 2024 / देशी कपास की टॉप 6 उन्नत किस्में

कपास की बिजाई के संबंध में चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार की सलाह

40 करोड़ में बिकी गाय, किसान हुआ मालामाल जानिए इसकी खासियत और राज्य

जानकारों के अनुसार इन राज्यों की स्पिनिंग मिलों के पास कॉटन का बकाया स्टॉक कम है, तथा जिनर्स को मौजूदा कीमतों में डिस्पैरिटी लग रही है। इसलिए कीमतों में सीमित तेजी, मंदी बनी रह सकती है।

इन राज्यों में कपास के दाम स्थिर हो गए, लेकिन बिनौला की कीमतें कमजोर हो गई।इन राज्य की उत्पादक मंडियों में कपास की आवक 4,200 गांठ, एक गांठ-170 किलोग्राम की हुई, जबकि पिछले कार्यदिवस में आवक 4,400 गांठ की हुई थी।

कपास के भाव पंजाब एवं हरियाणा लाईन की मंडियों में 6,600 से 7,000 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए, जबकि ऊपरी राजस्थान लाईन में इसके भाव 6,700 से 7,100 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

बिनौला के भाव पंजाब और हरियाणा लाईन में 2,200 से 2,550 रुपये एवं ऊपरी राजस्थान लाईन में 2,300 से 2,650 रुपये प्रति क्विंटल बोले गया।पंजाब में रुई हाजिर डिलीवरी के भाव 5,950 से 5,975 रुपये प्रति मन यानि कैंडी के हिसाब से 56,600 से 56,900 रुपये बोले गए।

हरियाणा में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 5,875 से 5,975 रुपये प्रति मन, यानि कैंडी में 55,900 से 56,900 रुपये बोले गए।ऊपरी राजस्थान में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 5,500 से 6,100 रुपये प्रति मन, यानि कैंडी में 52,400 से 58,100 रुपये बोले गए।

राजस्थान के पिलानी में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 5,500 से 6,100 रुपये प्रति मन बोले गए।लोअर राजस्थान में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 58,800 से 59,000 रुपये कैंड़ी हो गए।

Leave a Comment

Don`t copy text!