धनिया तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 / धनिया भाव भविष्य 2023

धनिया तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 / Coriander price bullish recession report 2023 : – आज का धनिया का भाव, धनिया का भाव 2023, नमस्कार किसान भाइयों धनिया भाव में पिछले सप्ताह से गिरावट जारी है आवक बढ़ने के कारण धनिया भाव में मंदी आई । आगे आने वाले दिनों में क्या धनिया भाव में तेजी आएगी जानिए हमारी रिपोर्ट। रोजाना अपनी मंडी के ताजा भाव अपडेट, फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजीट करें और गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi xpert

<

धनिया तेजी मंदी रिपोर्ट 2023, Coriander price bullish recession report 2023

आज का मंडी भाव 👉 मंडी भाव 10 अक्टूबर 2023 / नरमा कपास ग्वार सरसों गेहूं चना मूंग मोठ भाव

धनिया : तेजी के आसार कमजोर पड़ने लगे ।
प्रमुख उत्पादक राज्यों की मंडियों में हाल ही में आई मंदी के बाद धनिए की आवक में फिर से कमी आ गई है। किसानों के पास स्टॉक ऊंचा बना होने के अनुमानों से इसमें व्यापारिक गतिविधियां सुस्त पड़ने लगी हैं। इसके परिणामस्वरूप आगामी समय में भी धनि में तेजी के आसार कमजोर पड़ने लगे हैं।

मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों में पिछले दिनों धनिए की आवक में वृद्धि हो गई थी। आवक बढ़ने और लिवाली कमजोर ही बनी होने की वजह से इसकी थोक कीमत में 100-200 रुपए प्रति क्विंटल की मंदी आ गई थी। मंदी आते ही किसानों ने एक बार फिर अपनी धनिया फसल की बिक्री सीमित कर दी है। चालू महीने के अंत या अगले महीने के शुरू में धनिए की नई फसल की बुआई का भी श्रीगणेश होना है। पिछले दिनों आई मंदी की वजह से इस प्रमुख किराना जिंस की आवक में धीरे-धीरे कमी आने लगी है। बारां मंडी में इसकी आवक घटकर करीब 1000 बोरियों की तथा रामगंज मंडी में करीब तीन-साढ़े तीन हजार बोरियों की आवक होने की सूचना मिली। मध्य प्रदेश और गुजरात में भी आवक में तुलनात्मक रूप से कमी आने की सूचना मिली।

यद्यपि पिछले दिनों ऐसी भी चर्चाएं सुनी जा रही थी कि इस बार राजस्थान में धनिए का उत्पादन पूर्वानुमान की तुलना में नीचा होगा परन्तु आवक के नवीनतम स्तर ने इस प्रकार की आशंकाओं को निराधार सिद्ध कर दिया है। आवक तुलनात्मक रूप से नीची होने के कारण बाद भी रामगंज तथा बारां जैसी मंडियों में धनिए की कीमत में मंदी आई है। स्टॉकिस्टों की लिवाली बढ़ने से रामगंज मंडी में हाल ही में 200-200 रुपए मंदा होने के बाद फिलहाल बादामी धनिया 6000 / 6100 रुपए तथा ईगल 6200/6400 प्रति क्विंटल के स्तर पर बना हुआ है। बारां मंडी में भी धनिया बादामी इतना ही और मंदा होकर फिलहाल 6000/6100 रुपए तथा ईगल 6200/6400 रुपए पर बना होने की जानकारी मिली।

इससे पूर्व इसमें 200-300 रुपए की मंदी आई थी। इधर, राजधानी स्थित थोक किराना बाजार में धनिया बादामी हाल ही में 100-200 रुपए मंदा होकर फिलहाल 7900/8100 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर बना हुआ है। इससे पूर्व भी इसमें इतनी ही मंदी आई थी। मसाला बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार वर्तमान वित्त वर्ष 2023-24 के आरंभिक तीन महीनों में देश से 388.81 करोड़ रुपए कीमत के 49,173 टन धनिए का निर्यात हुआ है। एक वर्ष पूर्व की आलोच्य अवधि में इसकी केवल 11,289 टन मात्रा का निर्यात हुआ था और इससे 150.87 करोड़ रुपए की आय हुई थी। बिक्री सुस्त बनी होने और किसानों के पास स्टॉक भी अधिक होने के अनुमानों की वजह से आगामी दिनों में धनिए में तेजी के आसार कमजोर पड़ते नजर आ रहे हैं।

Leave a Comment