स्टॉक होने के बावजूद किसान को बीज न देने की सूचना पर सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा

मंडी आदमपुर। आदमपुर अनाज मंडी में कपास के बीज का स्टॉक होने के बाद किसान को बीज न देने की सूचना पर मंगलवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापा मारा।

<

यह भी जाने 👉

अनाज मंडी भाव 17 अप्रैल 2024 / नरमा कपास ग्वार सरसों चना मूंग मसूर मूंगफली जीरा भाव

Phalodi satta bazar update 2024 / राजस्थान में बदल रही लहर ने फलौदी सट्टा बाजार में किया बदलाव

पतंजलि आयुर्वेद केस 2024 – हमें कानून की कम जानकारी है, सार्वजनिक माफी के लिए तैयार हैं सुप्रीम कोर्ट में बोले बाबा रामदेव

इस दौरान बीज के हजारों पैकेट का स्टॉक मिलने पर भी किसान को बीज न देने पर उपमंडल कृषि अधिकारी द्वारा दुकानदार को 2 दिन में नोटिस का जवाब देने पर पाबंद करते हुए लाइसेंस सस्पेंड करने की चेतावनी दी।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक किसान आदमपुर अनाज मंडी की दुकान नंबर 118 गोपीराम प्रहलाद राय नामक फर्म पर कपास का टाटा दिग्गज बीज लेने के लिए गया था ।

लेकिन दुकानदार ने स्टाॅक होने के बावजूद उसे बीज के लिए मना कर दिया। इस पर किसान ने मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम को शिकायत दी थी। किसान ने अधिकारियों के पास इस बारे में वीडियो बनाकर भी भेजी गई।

सूचना मिलने पर सीएम फ्लाइंग से उपनिरीक्षक रणधीर सिंह, सहायक उपनिरीक्षक राकेश कुमार, उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ. महिपाल सिंह व डॉ. अरुण यादव द्वारा टीम के रूप में दुकान पर छापा कार्रवाई की गई।

यह भी जाने 👉

प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र क्या है और किसानों को इनसे क्या फायदा मिलेगा

फटाफट लगवाएं Solar AC और बिजली खर्चे के झंझट से छुटकारा पाएं जानिए कैसे

इस गांव में नहीं निकलती थी धूप, अंधेरे से बचने के लिए गांव वालों ने बनाया आर्टिफिशियल सूरज

इस दौरान टीम को टाटा दिग्गज बीज के 2521 पैकेट स्टॉक में मिले। टीम का बीज का एक सैंपल जांच के लिए कब्जे में लिया गया।

सीएम फ्लाइंग की छापा कार्रवाई को उपमंडल कृषि अधिकारी ने बताया रूटीन निरीक्षण

अनाज मंडी में सीएम फ्लाइंग की टीम के छापा कार्रवाई को उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ. महिपाल सिंह ने रूटीन निरीक्षण बताया है।

डॉ. महिपाल ने बताया कि उनके डिपार्टमेंट का प्रोग्राम चलता है जिसके तहत बीज का सैंपल लिया गया है।

उन्होंने बताया कि कपास के सीजन के चलते औचक निरीक्षण करते हुए स्टॉक रजिस्टर चेक किया गया है। ब्लैक में बीज बेचे जाने की शिकायत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है।

Leave a Comment