ग्राहकी सुस्त पड़ने से चना की कीमतों में गिरावट : – नमस्कार किसान भाइयों चना भाव में पिछले तीन दिनों से गिरावट जारी है। बिकवाली का दबाव बढ़ने के कारण चुनें की कीमतों में गिरावट आई। इस पोस्ट में जानेंगे पूरी जानकारी।
chana bhav today, चना भाव तेजी मंदी रिपोर्ट 2024, चना भाव भविष्य 2024, चना का भाव बढ़ सकता है क्या, चना भाव, चना का भाव,
यह भी जाने 👉
दिल्ली मंडी रेट 3 मई : गेहूं मसूर भाव में तेजी चना मूंग मोठ सभी भाव देखें Aaj ka Delhi Mandi bhav
चना का भाव 2 मई 2024 कैसा रहा आज का चना बाजार देखें कहां रही तेजी मंदी
बिकवाली का दबाव बढ़ने व लिवाली शांत पड़ने से चना की कीमतों में आज भी गिरावट एक रुखा रहा।
चना दाल में मांग सुस्त पड़ने से चना में मिलर्स की लिवाली ठंडी पड़ी जिस कारण चना की कीमतों में दबाव देखा गया। ग्राहकी सुस्त बनी रहने से दिल्ली चना की कीमतों में आज 75/100 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गयी ।
इस गिरावट के साथ भाव मध्य प्रदेश लाइन 6350 रुपए व राजस्थान लाइन 6375/6400 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी। इसी प्रकार मध्य प्रदेश की उत्पादक मंडियों में चना में लिवाली कमजोर रही ।
कीमतों में 100/150 रुपए प्रति क्विंटल का मंदा रहा चना में लिवाली कमजोर रही और कीमतों में 100/150 रुपए प्रति क्विंटल का मंदा रहा और इस मंदे के साथ भाव अशोकनगर 5900/6100 रुपए गंजबासोदा 5600/6000 नए कटनी 6300 रुपए व इंदौर 6350 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी
यह भी जाने 👉
मंडी भाव 2 मई 2024 नरमा कपास ग्वार सरसों चना मूंग मसूर मूंगफली जीरा ईसबगोल सौंफ जौ भाव
बीकानेर अनाज मंडी भाव 2 मई 2024 जीरा ईसबगोल गेहूं सरसों में उछाल ग्वार चना मूंगफली जौ सौंफ भाव
इसी प्रकार राजस्थान चना की कीमतों में भी 50/100 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गयी और इस गिरावट के साथ भाव जयपुर 6400/6450 नए जोधपुर 5000/6050 रुपए बीकानेर 200 रुपए व किशनगढ़ 5900/6025 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।
मांग कमजोर पड़ने से गुलबर्गा चना भी 50 रुपए प्रति क्विंटल घटकर 6000/6250 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
मध्य प्रदेश, राजस्थान की मंडियों से देसी चने की आवक औसतन 15-16 ट्रक एवं राजस्थान के पुराने माल 2-3 ट्रक दैनिक हो रही है।
चना एवं इसकी दाल की बिक्री अनुकूल नहीं है तथा उत्पादक मंडियों में धीरे-धीरे नये माल की आवक घटने लगी है, जिससे देसी चना पिछले सप्ताह 500 रुपए प्रति कुंतल बढ़ गया था ।
जो मुनाफा वसूली बिकवाली से 150 रुपए घटकर 6450/6475 रुपए रह गया है। दाल में भी में ग्राहकी का समर्थन दो दिन से कम मिलने से बाजार घट गया है।
महाराष्ट्र कर्नाटक एवं आंध्र प्रदेश में भी देसी चने की फसल काफी कम हुई है, जिससे अभी निकट में देसी चने में यहां से 150/200 रुपए की बढ़त बन सकती है।