चना भाव तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 : चना भाव होंगे 7000 पार या आएगी गिरावट जानिए हमारी रिपोर्ट

देशी चने का उत्पादन कम होने तथा आयात पड़ता महंगा होने से चालू सप्ताह में 250 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट आ गयी है, लेकिन मंडियों में आवक में कमी से अब घटने की गुंजाइश नहीं है तथा यहां से व्यापार फिर लाभ दे जाएगा।

<

आज का चना भाव 👉

चना का भाव 6 मई 2024 चना भाव में आई तेजी जानिए आज के ताजा चना भाव

देसी चने का उत्पादन मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान आंध्र प्रदेश कर्नाटक सहित सभी उत्पादक राज्यों में कम होने से वहां की मंडियों में आपूर्ति, गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 30-32 प्रतिशत कम हो रही है। दूसरी ओर सभी दालों में देसी चने की दाल सस्ती बिकने से इसकी खपत अधिक है।

हालांकि पिछले दिनों की आई 600 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी के बाद उपर वाले भाव में मुनाफा वसूली बिकवाली चलने से 250 रुपए घटकर लॉरेंस रोड पर खड़ी मोटर में 6450 रुपए भाव रह गए हैं। इधर इंदौर भोपाल ग्वालियर आगरा आदि मंडियों में चने की आपूर्ति कम होने से दिल्ली के पड़ते से ऊंचे भाव चल रहे हैं।

चना बाजार

उधर कोटा मंडी में देसी चना 6000/6050 रुपए प्रति क्विंटल एवरेज क्वालिटी का बिक रहा है। नोहर भादरा सवाई माधोपुर तारानगर सरदारशहर लाइन में भी इस बार चना की क्वालिटी हल्की आ रही है तथा प्रति हैक्टेयर उत्पादकता कम बताई जा रही है। यही कारण है कि वहीं पर लोकल दाल मिलें, उन मालों को खरीद रही हैं।

दिल्ली सहित उत्तर भारत की अन्य मंडियों में माल कम आ रहा है, महाराष्ट्र में इस बार चापा चना भी कम आया था तथा जो माल एवरेज क्वालिटी का निकला है, वह जलगांव अकोला लाइन की दाल मिलों में 60 प्रतिशत खप गया है।

अभी नई फसल आए मुश्किल से 2 महीने हुए हैं, इसलिए उक्त उत्पादक क्षेत्रों की भी स्थिति उत्पादन के मामले में ठीक नहीं है। इधर इंदौर लाइन का माल कुछ बढ़िया क्वालिटी के कर्नाटक आंध्र प्रदेश की दाल मिलें खरीद चुकी हैं तथा ग्वालियर लाइन में भी ऊंचे भाव हैं,

भोपाल सागर बीनागंज लाइन में भी आवक कम होने से भाव ऊंचे चल रहे हैं। नीमच रतलाम लाइन में भी माल अनुकूल नहीं है, इन परिस्थितियों में सकल उत्पादन 68-70 लाख मैट्रिक टन का होने का अनुमान व्यापारी लगा रहे हैं।

यह भी जाने 👉

अमेरिकी गेहूं वायदा में तेजी भारतीय गेहूं बाजार को कितना प्रभावित करेगा जानिए हमारी रिपोर्ट

हम मानते हैं कि एक साथ आई तेजी के बाद दाल एवं साबुत चने में भी मंडियों में करेक्शन आया है तथा कारोबारी सरकार की दहशत में डरे हुए हैं, इन सब के बावजूद भी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ऊंचे भाव होने से आयात के पड़ते नहीं है तथा पुराना स्टॉक पहले ही समाप्त हो गया था।

वहीं दाल मिलों में भी स्टॉक अनुकूल नहीं है, इन परिस्थितियों में 6450 रुपए प्रति क्विंटल खड़ी मोटर में लॉरेंस रोड पर चना जो आज बना हुआ है, इससे आगे चलकर 7000 रुपए प्रति क्विंटल तक बिकेगा । आगे बाजार तेज रहने की संभावना है।

Leave a Comment