चना तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 / chana teji Mandi report 2024 : – नमस्कार किसान भाइयों शनिवार को जयपुर मंडी में चना भाव 8050 रुपए प्रति क्विंटल बिका। त्यौहांरी मांग के कारण चना भाव में जबरदस्त तेजी आई थी लेकिन आज चना दाल की मांग कमजोर होने से चने के भाव लुढ़क गए। लेकिन अभी भी चना के औसतन भाव 7700/8000 तक बने रहने की उम्मीद है क्योंकि मंडियों में चने की आवक लगातार घट रही है। चना, चणा, चना से जुड़ी खबरें, chickpea, chana ka bhav, gram price today, चना का भाव आज का 2024, चना तेजी मंदी रिपोर्ट 2024,
यह भी जाने
नई दिल्ली, 20 अगस्त बढ़े दाम पर दाल मिलों की मांग कमजोर होने से मंगलवार को दिल्ली में सुबह के सत्र में चना के दाम 25 रुपये नरम हुए। हालांकि इन भाव में व्यापार नहीं हुआ। चना की दैनिक आवकों में कमी दर्ज की गई। लारेंस रोड़ पर राजस्थान के चना के दाम 25 रुपये कमजोर होकर 7,800 से 7,825 रुपये प्रति क्विंटल रह गए, इस दौरान मध्य प्रदेश के चना के दाम 250 रुपये घटकर 7,750 से 7,775 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। खपत का सीजन होने के कारण चना में दाल मिलों की मांग बनी रहने की उम्मीद है, क्योंकि त्यौहारी सीजन के कारण बेसन की खपत बनी रहेगी। केंद्र सरकार ने चना पर स्टॉक लिमिट लगाई हुई है। चना की दैनिक आवक 5 मोटरों की हुई जबकि पिछले कारोबारी दिवस में आवक 8 मोटरों की हुई थी। केंद्र सरकार ने चना का एमएसपी 5,440 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है, जबकि उत्पादक मंडियों में चना के दाम एमएसपी से ज्यादा हैं। चालू सीजन में चना का उत्पादन अनुमान कम है इसलिए भविष्य तेजी का ही है।
व्यापारियों के अनुसार उत्पादक मंडियों में चना की आवक सीमित मात्रा में ही हो रही है।
बार्शी मंडी चना भाव 6900/7500 रुपए
आवक 50 बोरी
लातूर मंडी चना भाव 7000/7600 -25 रुपए
आवक 250 बोरी
जोधपुर मंडी चना भाव 6300/7150 -50 रुपए
आवक 50 बोरी
अकोला मंडी चना भाव 7750/7800 -50 रुपए
राजकोट मंडी देशी चना भाव 7000/7450 -50 रुपए
कांटा चना भाव 7500 रुपए
डॉलर चना भाव 13000/15500 रुपए
आवक 1000 बोरी
देवास मंडी बिटकी चना भाव 7300 रुपए
आवक 20 बोरी
डॉलर चना भाव 13700/14000 रुपए
आवक 100 बोरी
यह भी जाने
सिवानी मंडी चना भाव 7700 -50 रुपए
छतरपुर मंडी चना भाव 7000/7100 रुपए
अलिराजपुर मंडी चना भाव 7000/7300 रुपए
अमरावती मंडी चना भाव 7300/7700 -100 रुपए
आवक 500 बोरी
भाटापारा मंडी चना भाव 7000/7300 रुपए
आवक 100 बोरी
दाहोद मंडी चना भाव 7300/7500 रुपए
जूनागढ़ मंडी चना भाव 6800/7500 रुपए
आवक 300 बोरी
गोंडल मंडी चना भाव 7400/7500 रुपए
आवक 500 बोरी
छिंदवाड़ा मंडी चना भाव 6950/7350 रुपए
इंदौर मंडी डॉलर चना भाव 10000/14500 रुपए
आवक 800 बोरी
सोलापुर मंडी चना भाव 6200/7750 -100 रुपए
अन्नागिरी चना भाव 6700/7900 -100 रुपए
आवक 5 मोटर
दिल्ली मंडी चना भाव
मध्यप्रदेश लाइन 7750/7775 -25 रुपए
राजस्थान जयपुर 7800/7825 -25 रुपए
शेखावाटी लाइन 7850/7875 -25 रुपए
आवक 04/05 मोटर
कानपुर मंडी चना भाव 7875 -25 रुपए
मुंबई तंजानिया चना भाव 7450/7500 रुपए
आस्ट्रेलिया चना भाव 8000 रुपए
अहमदनगर मंडी चना भाव 7400/7600 रुपए
आवक 300 बोरी
नागपुर मंडी चना भाव 7600/7800 रुपए
अन्नागिरी चना भाव 8000 रुपए
कटनी मंडी देशी चना भाव 7700 -50 रुपए
कांटा चना भाव 7750 -50 रुपए
उदगीर मंडी चना भाव 6500/7200 रुपए
आवक 150 बोरी
अलवर मंडी चना भाव 7000/7250 रुपए
रायपुर मंडी चना भाव 7650/7750 -50 रुपए
कोलकाता मंडी चना भाव 7950/8000 रुपए
हैदराबाद मंडी चना भाव 7600/7650 -100 रुपए
अन्नागिरी चना भाव 7700/7750 -100 रुपए
रतलाम मंडी काबुली चना भाव 13800/14000 रुपए
आवक 50 बोरी
सुमेरपुर मंडी चना भाव 7200/7250 -200 रुपए
आवक 100 बोरी
जयपुर मंडी चना भाव 7900/7950 -100 रुपए
बीकानेर मंडी चना भाव 7650/7700 -50 रुपए
देवास मंडी विशाल चना भाव 6900/7400 रुपए
आवक 125 बोरी