चना भाव साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट / chana boom recession report

Spread the love

चना भाव साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट / Chana boom and recession report :- किसान भाइयों हम आपको रोजाना देशभर की मंडियों के ताजा भाव अपडेट उपलब्ध करवाते हैं। रोजाना अपनी मंडी भाव तेजी मंदी रिपोर्ट और वायदा बाजार भाव पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर जरूर विजीट करें और गुगल पर सर्च करें 👉 Mandi xpert

चना भाव तेजी मंदी रिपोर्ट, chana boom recession report, चना भविष्य 2023

दिल्ली मंडी भाव 👉 दिल्ली मंडी का भाव 8 मई / Delhi Mandi ka bhav

चना सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली राजस्थान लाइन नया 5050 रुपये पर खुला था और शनिवार शाम ओल्ड चना 5125 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान चना दाल बेसन में मांग निकलने से +75 रूपये कुन्टल की मजबूत दर्ज हुआ, चना बाजार में पिछले सप्ताह रही छिटपुट मजबूती मंडियों में धीमी आवक और दालों की मांग में सुधार से मजबूती भाव एमएसपी 5335 से काफी निचे होने से अधिकतर किसानों की बिक्री नाफेड हो रही है

चूँकि अधिकतर स्टॉक नाफेड को जा रही है इसलिए मंडियों में आवक कमजोर है मध्य प्रदेश के कई किसानों ने पहले चना मंडियों में बेच दिया और जानकारी के वे महाराष्ट्र के लेकर नाफेड को दे रहे हैं अनुसार विदर्भ अब से चना हम देखे भी रहे हैं की धीरे धीरे मध्य प्रदेश में नाफेड द्वारा चना खरीदी बढ़ी है इस वर्ष महाराष्ट्र और दक्षिण राज्यों में चना उत्पादन अच्छा रहा और भाव कम रहने से नाफेड को अच्छी मात्रा में चना मिला लेकिन कृषि बाजार भाव सर्विस के सर्वे के अनुसार देश में चना की टोटल फसल कमजोर है जून माह से मंडियों में चना की आवक कमजोर पड़ेगी और मिलर्स को चना नफेड के पास से चना खरीदना पड़ सकता है।

चना का फंडामेंटल अच्छा है लेकिन नाफेड के पास अधिक स्टॉक होने से भविष्य उसकी बिक्री निति पर निर्भर वर्तमान भाव में चना में रिस्क कम और आएगी शादी ब्याह और खपत का सीजन है इसलिए शार्ट टर्म के लिए खरीदी किया सकता है दिल्ली चना का जबकि 5400 पर मजबूत सपोर्ट (राजस्थान) को सपोर्ट; 5000 मजबूत यदि दिल्ली चना (राजस्थान) 5400 के ऊपर निकले तो 5800-6000 तक जाए तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए। किसान भाइयों व्यापार अपने विवेक से करें लाभ हानि की हमारी कोई गारंटी नही होगी।

Leave a Comment

Don`t copy text!