ईलायची तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 / इलायची उत्पादन में कमी से आएगी तेजी

ईलायची तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 / cardamom-boom-recession-report-2023 : – नमस्कार किसान भाइयों आज हम आपको इलायची की तेजी मंदी रिपोर्ट उपलब्ध करवा रहे हैं और भविष्य में इलायची बाजार कैसा रहेगा उसकी जानकारी आपको उपलब्ध करवायेंगे। किसान भाइयों केरल में भारी वर्षा और बाढ़ से उत्पादन प्रभावित हुआ है जिसके कारण इलायची भाव में तेजी आएगी। रोजाना अपनी मंडी के ताजा भाव अपडेट फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजीट करें और गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi Xpert

<

ईलायची तेजी मंदी रिपोर्ट 2023, cardamom-boom-recession-report-2023

सोयाबीन का भाव आज 👉 सोयाबीन का भाव 28 अक्टूबर 2023 / सोयाबीन भाव में हल्की तेजी मंदी।

छोटी इलायची: आवक में कमी आने लगी ।
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर प्रमुख नीलामियों में उत्पादकों की बिकवाली कमजोर पड़ने से प्रमुख नीलामियों में छोटी इलायची की आवक में कमी आने लगी है। आवक कमजोर पड़ने और लिवाली बढ़ने से कीमत भी तेज हुई है। आने वाले दिनों में छोटी इलायची की आवक यदि इसी प्रकार घटती रही तो मंदी के आसार भी कमजोर पड़ते चले जाएंगे।

दक्षिण-पश्चिमी मानसून सीजन सीजन देश से विदा हो गया है। हालांकि अभी केरल में दक्षिण-पूर्वी मानसून चल रहा है। इससे पूर्व बीता अगस्त महीना ऐतिहासिक सूखा साबित हुआ था। इससे पूर्व केरल समेत दक्षिण भारत के अन्य प्रमुख उत्पादक राज्यों में भारी मानसूनी वर्षा हुई थी। इसकी वजह से इदुक्की समेत इन राज्यों के कई क्षेत्रों में बाढ़ आ गई थी।

इसके परिणामस्वरूप छोटी इलायची की नई फसल को क्षेत्रवार तथा राज्यवार करीब 15 से 40 प्रतिशत की हानि होने की आशंका जताई जा रही है। कीमत तुलनात्मक रूप से ऊंची होने के बाद नीलामियों में छोटी इलायची की आवक में कमी आने लगी है। इससे पता चलता है कि उत्पादकों को भविष्य में इसमें और तेजी आने की उम्मीद है। आज आयोजित हुई स्पाइस मोर ट्रेडिंग कंपनी नीलामी में छोटी इलायची की आवक घटकर 39,707 किलोग्राम की होने की सूचना मिली।

आवक तुलनात्मक रूप से नीची होने और लिवाली बढ़ने से इसकी औसत नीलामी कीमत तेज होकर 1612.97 रुपए प्रति किलोग्राम हो जाने की रिपोर्ट मिली। इससे पूर्व 17 अक्तूबर को आयोजित हुई इस नीलामी में छोटी इलायची की 42,816 किलोग्राम की आवक हुई थी और इसकी औसत नीलामी कीमत 1582.80 रुपए प्रति किलोग्राम रही थी।

राजधानी स्थित थोक किराना बाजार में लिवाली का हल्का-फुल्का समर्थन मिलने से छोटी इलायची साढ़े सात एमएम हाल ही में 50-100 रुपए मंदी होकर फिलहाल 1700/1800 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है। इससे पूर्व इसमें 50 रुपए की मंदी आई थी।

मसाला बोर्ड के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2023-24 के आरंभिक चार महीनों में देश से 182.15 करोड़ रुपए मूल्य की कुल 1406.18 टन छोटी इलायची का निर्यात हुआ है।

एक वर्ष पूर्व की आलोच्य अवधि में इसकी 3288.80 टन मात्रा का निर्यात हुआ था और इससे 379.02 करोड़ रुपए की आय हुई थी। आने वाले दिनों में यदि छोटी इलायची तुलनात्मक रूप से नीची होती रही तो इसमें मंदी के आसार भी कमजोर पड़ते चले जाएंगे।

डिस्क्लेमर: – किसान भाइयों हमारा उद्देश्य आपको बाजार की सही जानकारी उपलब्ध करवाना है। बाजार में उठा पटक चलती रहती है। लाभ हानि की हमारी कोई गारंटी नहीं होगी।

Leave a Comment