इलायची तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 / इलायची में आएगी तेजी

Spread the love

इलायची तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 / Cardamom boom Recession report 2023 . नमस्कार किसान भाइयों लेकर हाजिर हैं हम आज इलायची की तेजी मंदी रिपोर्ट। छोटी इलायची और बड़ी इलायची दोनों की रिपोर्ट आपको उपलब्ध करवायेंगें और जानेंगे किसमें तेजी आने की संभावना है। रोजाना अपनी मंडी के ताजा भाव अपडेट वायदा बाजार भाव फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजीट करें और गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi xpert

इलायची तेजी मंदी रिपोर्ट 2023, Cardamom boom Recession report 2023,

मंडी भाव 👉 मंडी भाव 22 जुलाई 2023 ग्वार सरसों गेहूं चना मूंग मसूर भाव

छोटी इलायची तेजी मंदी रिपोर्ट 2023

बढ़ी हुई कीमत पर भी छोटी इलायची की बिक्री सुस्त पड़ती दिख रही है। यही वजह है कि यहां छोटी इलायची साढ़े सात एमएम 1675 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वस्तर पर ही जमी रही। हाल ही में इसमें 25 रुपए की तेजी आई थी। आज आयोजित हुई ग्रीन कार्डमम ट्रेडिंग कंपनी नीलामी में आवक बढ़कर 29,091 किलोग्राम की होने की सूचना मिली। आवक तुलनात्मक रूप से ऊंची होने के बाद भी लिवाली मजबूत ही बनी होने से इसकी औसत नीलामी कीमत उछलकर 1424.30 रुपए प्रति किलोग्राम हो जाने की जानकारी मिली। इससे पूर्व 15 जुलाई को हुई इस नीलामी में यह कीमत 1329.38 रुपए थी। नई फसल को लेकर व्यक्त की जा रही चिंताओं से बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में छोटी इलायची मंदी होने का डर नहीं दिख रहा है।

बड़ी इलायची तेजी मंदी रिपोर्ट 2023

उत्पादक व वितरक मंडियों में बड़ी इलायची में भारी शोर्टेज बनी एवं आने वाली फसल कमजोर होने से बाजार बढ़ता जा रहा है। उत्पादक मंडियों की स्थिति को देखते हुए आगे चलकर भरपूर 150 रुपए और तेज लग रहा है।
इस बार नेपाल में आने वाली फसल को भारी क्षति हुई है तथा वहां पहले ही 23 प्रतिशत बड़ी इलायची के दाने झड़ गए हैं। दूसरी ओर पुराने माल का स्टॉक वहां की मंडियों में समाप्त हो चुका है। घरेलू उत्पादक मंडियों में माल का प्रेशर नहीं है तथा भूटानी माल जो सस्ता आकर मंडियों की खपत की पूर्ति करता था, वह भी इस बार बहुत कम आया है। गौरतलब है कि नेपाल, भूटान दोनों ही देशों में इस बार फसल कम होने से सस्ते भाव पर भारतीय बाजारों में बिकने वाली बड़ी इलायची की उपलब्धि समाप्ति की ओर है। यही कारण है कि चालू सप्ताह के अंतराल 145/150 रुपए की बढ़त बन गई है। पिछले महीने यहां मीडियम क्वालिटी की बड़ी इलायची 670 रुपए बिकने के बाद 900 रुपए प्रति किलो के आसपास बिक रही है। गत वर्ष इन दिनों यह 610 रुपए तक नीचे में बिक गई थी। इस तरह हम देख रहे हैं कि 50 प्रतिशत के करीब भाव ऊंचे हो चुके हैं। आने वाली फसल में भी गंगटोक – सिलीगुड़ी लाइन में बड़ी इलायची की फली में बीते सीजन कीड़े लग जाने से कुल उपलब्धि 40 प्रतिशत कम का अनुमान आ रहा है। दूसरी ओर सस्ते भाव में भूटान से आने वाली बड़ी इलायची पड़ते के अभाव में वहीं खप रही है । नेपाल का माल हल्की क्वालिटी का पाकिस्तान, अफगानिस्तान सहित अन्य देशों में जा रहा है, इन सारी परिस्थितियों से भारतीय बाजारों में हल्के माल की उपलब्धि इस बार सीजन के शुरुआत से ही कम रहेगी। नई फसल आने में अभी 3 महीने का पूरा समय पड़ा हुआ है। तथा इसमें पखवाड़े से सॉरी मांग बढ़ गई, जिसमें बड़ी इलायची की खपत सामान्य की अपेक्षा 10 प्रतिशत अधिक रहती है। श्रावण के दोनों महीने जबरदस्त खपत वाले है, इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए बड़ी इलायची के व्यापार में कोई रिस्क नहीं दिखाई दे रहा है। अभी पिछले महीने ऊपर 670 रुपए प्रति किलो बिकने के बाद बाजार 900 रुपए पर पहुंच गयी है, इन भावों में 2 दिनों से बिक्री अच्छी है, कुछ कारोबारी 920 रुपए भी बोलने लगे हैं तथा इसमें आगे मांग एवं उत्पादक मंडियों हाजिर स्टॉक को देखते हुए 150 रुपए प्रति किलो की और तेजी लग रही है।

नोट : – व्यापार अपने विवेक से करें ।

Leave a Comment

Don`t copy text!