चलते ट्रक में पीछे से घुसी कार, 2 बच्चों समेत 7 लोग जिंदा जले, चूरू-सालासर हाईवे की घटना

चलते ट्रक में पीछे से घुसी कार, 2 बच्चों समेत 7 लोग जिंदा जले : – आज चुरु सालासर हाइवे पर भयंकर एक्सीडेंट हुआ जिसमें एक परिवार के 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार चकनाचूर हो गई और उसमें आग लग गई। आइए जानते हैं पूरी जानकारी

<

यह भी जाने 👉

Top 10 richest person in India 2024 / भारत के 10 सबसे अमीर व्यक्ति कौन है जानिए

कृषि विश्वविद्यालय ने विकसित की पॉलीहाउस की नई तकनीक, किसान साल भर कर सकेंगे खेती

जयपुर : – चूरू-सालासर हाईवे पर तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई. हादसे के बाद कार और ट्रक में आग लग गई. आग से कार सवार दो बच्चों समेत 7 लोग जिंदा जल गए ।

हादसा सीकर के फतेहपुर में रविवार दोपहर 2:30 बजे हुआ. कार में गैस किट लगा हुआ था और ट्रक में मेडिकल कॉटन(रूई) भरी हुई थी. मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है ।

पुलिस के मुताबिक मरने वालों में दो बच्चे, तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. हादसा आशीर्वाद पुलिया पर चढ़ते ही 200 मीटर पर हुआ. आगे चलते ट्रक से कार पीछे से टकराई. कार यूपी नंबर की बताई जा रही है.।

फतेहपुर कोतवाली SHO सुभाष बिजारणिया ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर फतेहपुर, रामगढ़ और लक्ष्मणगढ़ से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई. करीब आधे घंटे में कार में लगी आग पर काबू पाया गया ।

यह भी जाने 👉

dairy farming subsidy 2024 | अब डेयरी खोलने पर मिलेगी 90 प्रतिशत सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ, जानिए आवेदन प्रक्रिया | viral

वहीं ट्रक में लगी आग पर शाम 4 बजे के करीब काबू पाया गया. हादसे की सूचना पर एसडीएम दमयंती कंवर, DSP रामप्रताप बिश्नोई, फतेहपुर सदर SHO मुनेशी मीणा भी मौके पर पहुंचीं ।

प्रत्यक्षदर्शी रामनिवास सैनी ने बताया- दोपहर करीब 2:30 बजे की बात है.

मैं अपनी पिकअप गाड़ी की सर्विस करवाने के लिए पुलिया के पास सर्विस सेंटर पर जा रहा था. पुलिया के ऊपर से गुजर रहा था ।

तब मेरे पास से निकल रहे ट्रक को पीछे से आई कार ने ओवरटेक करने की कोशिश की. इसी दौरान कार ट्रक से जा टकराई ।

मैंने अपनी गाड़ी साइड में खड़ी की. तुरंत कार की ओर दौड़ा पीछे बैठे दो लोग मदद की गुहार भी लगा रहे थे. गाड़ी के पीछे लगी गैस किट की टंकी की आग तेज हो गई. ।

Leave a Comment