Boom Recession report Gram Chickpea / तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 चना काबुली चना

तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 चना काबुली चना / Boom Recession report 2023 gram chickpea . चना और काबुली चना तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 । किसान भाइयों इस पोस्ट में चना और डॉलर चना की साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट प्रकाशित की जाएगी। चना भाव में तेजी आने की संभावना है और आज फिर दिल्ली मंडी में चना भाव में 25 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आई। रोजाना अपनी मंडी के ताजा भाव, फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट, वायदा बाजार भाव और मौसम पूर्वानुमान की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजीट करें और गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi xpert

<

boom Recession report gram chickpea, तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 चना काबुली चना, चना तेजी मंदी रिपोर्ट 2023

गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट 👉 Wheat boom recession report 2023 / गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट 2023

चना सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली राजस्थान लाइन नया 5025/50 रुपये पर खुला था और शनिवार शाम चना 5100 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान चना दाल बेसन में मांग बनी रहने से +50 रुपये प्रति क्विंटल की मजबूती दर्ज की गई पिछले सप्ताह की रिपोर्ट में चना में सुधार का अनुमान लगाया था और बाजार में मजबती दिखी दिल्ली सहित सभी प्रमुख बाजारों में चना 50-100 रुपये मजबूत रहा सुस्त आवक और कम भाव में बिकवाली के अभाव से चना में मजबूती दर्ज की गई मंडियों में चना की आवक सुस्त होने से मिलर्स को चना कम भाव में अब नहीं मिलना मुश्किल हो रहा ।

इस वर्ष कुल उत्पादन का अधिकतर चना नाफेड के पास स्टॉक में गया है। आगे मॉनसून के साथ चना दाल बेसन की मांग में सुधार की उम्मीद है। नाफेड के पास बंपर चना स्टॉक जमा हो गया जिससे भविष्य में भाव नाफेड की बिकवाली टेंडर पर निर्भर हालांकि इस बीच सीमित आवक और मांग को देखते हुए भाव में सुधार से इंकार नहीं दिल्ली चना फिलहाल 5100 पर है।और यह 5400-5500 का लक्ष्य प्राप्त कर सकता है। चना में वर्तमान भाव पर जोखिम कम शार्ट टर्म के लिए निवेश के लिए आकर्षक हालांकि जब नाफेड की बिकवाली निकलेगी तो टेंडर के भाव और मात्रा ही भविष्य तय करेंगे।

काबुली चना साप्ताहिक रिपोर्ट :- काबुली में लगातार चौथे सप्ताह मजबूती का रुख रहा कृषि बाजार भाव सर्विस ने काफी पहले ही काबुली के लिए 14500-15000 का लक्ष्य दिया था काबुली अब धीरे धीरे एग्री वर्ल्ड के लक्ष्य का काफी करीब पहुँच गया है। काबुली सीजन शुरू हुए माह ही हुए और आवक कमजोर पड़ रही है। विश्व में भी बोल्ड क्वालिटी काबुली की सप्लाई काफी कम होने से मांग अच्छी है। भारतीय काबुली का निर्यात इस सीजन बेहतर रहने की उम्मीद दिग्गज कारोबारी जाता रहे हैं। कृषि बाजार भाव सर्विस में हमारा मानना है। की काबुली में 11700 के निचे कमजोरी; जबकि 12900 के ऊपर तेजी विदेशों में फसल और निर्यात बढ़ने की उम्मीद को देखते हुए काबुली का भविष्य उज्वल रह सकता है।

डिस्क्लेमर:- किसान भाइयों हम आपको फसलों की तेजी मंदी से संबंधित हमारा पुर्वानुमान उपलब्ध करवाते हैं। लाभ हानि की हमारी कोई गारंटी नहीं होगी और व्यापार अपने विवेक से करें।

Leave a Comment