इस साल 100,000 डॉलर तक जा सकती है बिटकॉइन की कीमत, जानिए क्या है वजह bitcoin price

Spread the love

बिटकॉइन की कीमत इस साल के अंत तक 100,000 डॉलर तक जा सकती है। अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने की संभावना बढ़ने के साथ ही बिटकॉइन की कीमत में भी तेजी आ रही है।

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी, सबसे पुरानी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत इस साल के अंत तक 100,000 डॉलर तक जा सकती है। अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के राष्ट्रपति चुनाव जीतने की संभावना बढ़ने के साथ ही बिटकॉइन की कीमत में भी उछाल आ रही है। हाल में ट्रंप पर एक चुनावी रैली के दौरान हमला हुआ था। इस हमले में वह बाल-बाल बचे थे लेकिन इस घटना की वजह से बिटकॉइन की कीमत में काफी तेजी देखने को मिली थी। अगर बिटकॉइन की कीमत 100,000 डॉलर पहुंचती है तो इसका मार्केट कैप 2 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगा और क्रिप्टो की टोटल मार्केट वैल्यू करीब चार ट्रिलियन डॉलर पहुंच जाएगी। अभी बिटकॉइन की कीमत 64,500 डॉलर के आसपास है।

you read this

Kalshi के मुताबिक प्रिडक्शन मार्केट्स इस साल के अंत तक बिटकॉइन के 100,000 डॉलर तक पहुंचने की 22 फीसदी उम्मीद है। बिटकॉइन के इस साल 80,000 डॉलर या उससे ज्यादा तक पहुंचने का चांस 57 फीसदी है। आठ फीसदी चांस इसके इस साल के अंत तक 150,000 डॉलर तक पहुंचने का भी है। बिटकॉइन के फ्यूचर प्राइस पर दांव लगा रहे इनवेस्टर्स ने ये अनुमान जताए हैं। ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने की संभावना हाल के दिनों में बढ़ी है। उसी के मुताबिक बिटकॉइन की कीमत में भी तेजी आई है। ट्रंप को क्रिप्टोकरेंसीज का समर्थक माना जाता है।

बिटकॉइन का सफर


बिटकॉइन को सतोशी नाकामोतो ने क्रिएट किया था। इसका पहला ट्रांजैक्शन मई 2009 में हुआ था। इसके पीछे उनकी सोच दुनिया में एक ऐसी करेंसी लाना था जिसमें बैंकों और दलालों की कोई भूमिका नहीं होगी। साल 2009 में जब बिटकॉइन लॉन्च हुई थी तब इसकी कीमत मात्र 0.060 रुपये थी। अप्रैल 2011 में पहली बार इसकी कीमत एक डॉलर पहुंची। अप्रैल 2013 में इसका भाव 220 डॉलर पर पहुंच गया। बिटकॉइन की कीमतों में बड़ा उछाल 2017 में आया। जून 2019 में इसका भाव 10 हजार डॉलर के पास था। इस साल मार्च के मध्य में इसकी कीमत $73,803.25 पहुंची।

Leave a Comment

Don`t copy text!