गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 : फ्लोर मिलों की मांग बढ़ने से गेहूं भाव में तेजी जानिए कैसा रहेगा गेहूं बाजार

Spread the love

गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट: पिछले सप्ताह शुरुवात सोमवार दिल्ली गेहूं 2570 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम दिल्ली गेहूं 2650 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान गेहूं मे मांग बनी रहने से +80 रुपए प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ, बाजार ने पकड़ा पुनः तेजी की रफ्तार बाजार का FUNDAMENTAL इस साल भी मजबूत ही है।

STATEWISE MARKET TREND

UTTARPRADESH – के कानपुर में बाजार के भाव रहे स्थिर गोरखपुर के मंडी में गेहूं का भाव 70 रूपए से मजबूत हुआ है। गोरखपुर में आटा मैदा वन सूजी के भाव भी इन 7 दिनों में 70 रूपए तक मजबूत देखे गए । शाहजहांपुर के मंडी में भी तेजी का लय बरक़रार रहा 50 रूपए से तेज रहे बाजार के भाव । उत्तरप्रदेश में आगामी कुछ दिन और तेजी बने रहने की प्रबल संभावनाएं है।

GUJRAT: के दाहोद में भी बाजार के भाव रहे मजबूत, दाहोद लाइन में कुल 50 रुपए की तेजी देखी गई । गुजरात अन्य बाजार जैसे राजकोट , अहमदाबाद और जूनागढ़ में भी भाव मजबूत ही रहे ।

DELHI FLOUR MILL: के भाव 60 रूपए से मजबूत रहे । मिलर्स की आवश्यकता अनुसार उनको माल नहीं मिल रहा। जिस वजह से भाव में मजबूती देखने को मिल रही है।

बाजार में जब तक कोई आधिकारिक सूचना न आए तब तक बाजार में हिम्मत से डटे रहना चाहिए । मॉनसून अपनी रफ्तार पकडे उसके पहले गेहूं अपनी तेजी की रफ्तार में बना रहेगा। किसानो के हाथ में गेहूं का स्टॉक अच्छी मात्रा में है।

यह भी जाने

DELHI LINE

  1. हमने जो दिल्ली लाइन में आकड़े बताए थे ठीक उसी 2580 के आंकड़ों को छूकर बाजार पुनः तेज हो गया।
  2. 2675 के ऊपर बाजार एक तरफा तेजी की लय पकड़ सकता है।

INTERNATIONAL NEWS
कृषि मंत्रालय ने कहा कि उत्पादकों को कीमतों में उतार-चढ़ाव से बचाने, कच्चे माल की घरेलू खरीद सुनिश्चित करने और उत्पादकों के लिए अनुकूल बाजार बनाने के लिए तुर्की 21 जून से कम से कम 15 अक्टूबर तक गेहूं का आयात रोक देगा।

जापान के कृषि वानिकी और मत्स्य पालन मंतरलय ने गुरुवार को बंद हुए एक नियमित निविदा में संयुक्त राज्य अमेरिका कनाडा और ऑस्ट्रेलिया से कुल 103767 मीट्रिक टन खाद्य गुणवत्ता वाला गेहूं खरीदा।

PROCUREMENT

  1. 08 JUNE के डाटा अनुसार गेहूं की कुल खरीद अब तक 2,64,96,204.68 टन हो चुकी है।
  2. इस बार केवल मध्यप्रदेश से सरकार गेहूं खरीद में सफल नहीं रही।
  3. पिछले साल इसी अवधि तक 260 लाख टन के करीब गेहूं खरीदे जा चुके थे जबकि इस वर्ष का आकड़ा पिछले साल से 4 लाख टन ज्यादा है।
  4. सरकार को गेहूं मिलने की गति एक दम धीमी पड़ चुकी है, सरकार अब भी हर दिन 5 से 10 हाजिर मीट्रिक टन गेहूं खरीद रही है।
  5. गेहूं खरीद का कुल आकड़ा इस बार 265 लाख टन में ही सिमट जाएगा।

Leave a Comment

Don`t copy text!