उड़द तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 : मार्केट में उड़द की मांग बढ़ने से तेजी पाइप लाइन में माल की कमी से उछाल

Spread the love

उड़द सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछले सप्ताह शुरुवात सोमवार चेन्नई एसक्यू-9850 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम एसक्यू 9975 रुपये पर बंद हुआ बीते सप्ताह के दौरान उडद मे मांग बनी रहने से +125 रुपए प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ ।

<

तेजी मंदी रिपोर्ट

सप्ताह के दौरान उड़द बाजार में अच्छी मजबूती देखी गई
पाइपलाइन खाली होने और बर्मा से ऊंचे पड़तल के आयात के कारण उड़द में मजबूती देखी गई

उड़द और उड़द दाल के घरेलू मांग में भी अच्छा इजाफा सप्ताह के दौरान देखा गया।
आंध्र कृष्णा में किसानों की बिकवाली कमजोर दर्ज की जा रही थी।*
ग्रीष्मकालीन उड़द के दाम गुजरात और मध्य प्रदेश की मंडियों में 9000 से लेकर ऊपर में 9600 तक कारोबार दर्ज किया गया।

उड़द सप्लाई डिमांड
भारत में खरीफ उड़द की बुवाई जून में शुरू होगी और यह फसल अक्टूबर में आएगी।
अक्टूबर 2024 तक के लिए उड़द की घरेलू खपत लगभग 8 लाख टन की उम्मीद है।
बर्मा से सस्ते दाम पर उड़द नहीं मिल पा रहा क्योंकि वहां पर स्टॉकिस्ट ऊंचे भाव में लेवाल बनता नजर आ रहा है।

अगले सप्ताह का अनुमान।
बर्मा से आयात सिमित है और कुछ शिपमेंट विलम्ब से आने से सप्लाई की कमी से भाव में तेजी।
बर्मा से उम्मीद से धीमे आयात और मजबूत घरेलु मांग के कारण डिलीवरी में देरी होने की भी शिकायत।

यह भी जाने

ग्रीष्मकालीन उड़द की आवक में सुधार से घरेलु मांग (FAQ क्वालिटी) की पूर्ति हो रही; लेकिन भाव ऊंचा।
देश में उड़द (SQ क्वालिटी) उड़द की सप्लाई काफी कमजोर होने से भाव में मजबूती की उम्मीद अधिक

चेन्नई उड़द (SQ) 9800 के निचे जाने की उम्मीद कम; जबकि जून में मानसून के आगमन के साथ ग्राहकी की उम्मीद
चेन्नई उड़द (SQ) को 9800 का मजबूत सपोर्ट; जबकि 10350 और 11000 का रेजिस्टेंस।

Leave a Comment

Don`t copy text!