चना सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछला सप्ताह शुरुवात सोमवार दिल्ली राजस्थान जयपुर 6750/75 रुपये पर खुला था। और शनिवार शाम चना 7375/7400 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान चना दाल बेसन में मांग बनी रहने से +625 रुपये प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ, द्वारा चना में दिया गया 7200-7500 का लक्ष्य प्राप्त हो चुका है।
चना भाव तेजी मंदी रिपोर्ट, चना भाव भविष्य, चना से जुड़ी खबरें, चना तेजी मंदी रिपोर्ट 2024,
यह भी जाने
- दिल्ली मंडी भाव 27 मई 2024 / चना गेहूं मसूर मूंग के ताजा भाव Delhi Mandi bhav
- dhan top 3 variety : एक पौधे में निकलेंगे 4500 दाने, 30 से 80 क्विंटल होगी पैदावार
चना दाम में में वृद्धि का रुख पिछले सप्ताह भी जारी रहा।
औसत आवक, स्टॉकिस्ट की सक्रियता और सट्टात्मक गतिविधि से बाजार में मजबूती।
चना का फंडामेंटल मजबूत जरूर है; लेकिन अब तेजी में सट्टात्मक गतिविधि अधिक दिखाई पड़ रही। मांग के अनुसार 50-100 की दिन में तेजी समझ आती है; लेकिन दिन में 200-400 रुपये की तेजी फंडामेंटल का अनुरूप नहीं।
चना में सट्टात्मक गतिविधि बढ़ने से भविष्य में सरकार की सख्ती की गुंजाइश भी बढ़ गई है।
फिल्मेंहाल चना भाव में जो तेजी जून-जुलाई में आने की उम्मीद थी वह सटटात्मक व्यापारक के चलते मई में ही प्राप्त हो गए है ।
साप्ताहिक आवक का विश्लेषण
मध्य प्रदेश (+90%), गुजरात (+22%) और राजस्थान (+20%) में चना की आवक कुछ बेहतर है।
लेकिन कर्नाटक (-33%), उत्तर प्रदेश (- 57%), महाराष्ट्र (-13%)
मॉनसून के सीजन के साथ चना में डंक बढ़ने की उम्मीद है; जिससे बिकवाल बढ़ सकती है।
हालांकि कम भाव में चना बिकवाल नजर नहीं आ रहा।
यह भी जाने
- यूरिया और दूसरे खाद का छोड़िए चक्कर! फसलों के लिए संजीवनी है ये घरेलू उपाय, जमकर होगी पैदावार
- dairy farming subsidy 2024 | अब डेयरी खोलने पर मिलेगी 90 प्रतिशत सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ, जानिए आवेदन प्रक्रिया | viral
चना का भविष्य
यदि चना में सट्टात्मक गतिविधि जारी रही तो सरकार जल्द दखल दे सकती है।
सरकार ने चना आयात खोला लेकिन ऑस्ट्रेलिया से चना का अब पड़तल नहीं।
जानकारी के अनुसार सरकारी दखल की संभावना से बड़ी कंपनियों अपना स्टॉक अब धीरे धीरे बेच रही।
फंडामेंटल बेहतर; लेकिन स्टॉक में बड़ी मात्रा चना पड़ी होने की उम्मीद है इसलिए चना में तेजी पर मुनाफा लेते रहना बेहतर
दिल्ली चना (राजस्थान) 7200 के निचे ही बड़ी कमजोरी की उम्मीद जबकि 7500 के ऊपर तेजी का रुख की संभावना।*