दिल्ली मंडी भाव 19 अप्रैल 2024 / Delhi Mandi bhav today 19 April 2024 : – नमस्कार किसान भाइयों आज दिल्ली मंडी में चना मूंग मसूर और मोठ के भाव स्थिर रहे लेकिन गेहूं भाव में 40 रुपए प्रति क्विंटल उछाल आया और 2455 रुपए प्रति क्विंटल बिकी और 5000 बोरी की आवक हुई। रोजाना अपनी मंडी के ताजा भाव अपडेट पाने के लिए गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi Xpert
जरुरी सूचना 👉 सभी किसान मजदूर व्यापारी अपने मत का प्रयोग जरूर करें। आज से मतदान शुरू हैं। और मतदान शिक्षा चिकित्सा मंहगाई रोजगार msp guarantee कानून पर करें ।
यह भी जाने 👉
अनाज मंडी भाव 18 अप्रैल 2024 / नरमा कपास ग्वार जीरा मूंगफली जौ अरंडी मसूर भाव
आज का चना भाव 18 अप्रैल 2024 / जानिए देशभर की मंडियों में आज चना भाव क्या रहे
गेहूं का भाव 18 अप्रैल 2024 / देशभर की मंडियों में गेहूं भाव में तेजी मंदी का दौर
गेंहू (WHEAT) एमपी & यूपी & राज. (MP&UP& RAJ.)-2455+40 रुपए
आवक (ARRIVAL) 5000 बोरी (BAG)
चना (CHANA) एमपी (MP) नया (NEW)-6300 रुपए
राजस्थान (RAJ) मील-6325/50 रुपए
आवक (ARRIVAL) 15 मोटर (MOTAR)
मसूर (MASUR) नया (NEW) (2/50
kG)-6300-25 रुपए
यह भी जाने 👉
Phalodi satta bazar update 2024 / राजस्थान में बदल रही लहर ने फलौदी सट्टा बाजार में किया बदलाव
इस गांव में नहीं निकलती थी धूप, अंधेरे से बचने के लिए गांव वालों ने बनाया आर्टिफिशियल सूरज
मूंग (MUNG)
राजस्थान (RAJ.) लाइन (LINE)-8500/9000 रुपए आवक (ARRIVAL) नहीं है।
मोठ (MOTH) (राजस्थान RAJ.)-6650/6700 रुपए प्रति क्विंटल रहा ।
डिस्क्लेमर: – किसान भाइयों समस्त भाव मिडिया स्त्रोत और व्यापारियों से इकठ्ठा किये गये है ज्यादा जानकारी के लिए अपनी मंडी समिति में भाव की पुष्टि कर लें। लाभ हानि की हमारी कोई गारंटी नहीं होगी।