बडी लापरवाही स्कूल बस पलटी, 6 बच्चों की मौत,15 से ज्यादा घायल

बडी लापरवाही स्कूल बस पलटी, 6 बच्चों की मौत,15 से ज्यादा घायल

<

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में आज गुरुवार की सुबह बच्चों से भरी प्राइवेट स्कूल की बस पलट गई। हादसे में 5-6 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 15 बच्चे घायल हुए हैं ।

यह भी जाने 👉

Top 10 richest person in India 2024 / भारत के 10 सबसे अमीर व्यक्ति कौन है जानिए

dairy farming subsidy 2024 | अब डेयरी खोलने पर मिलेगी 90 प्रतिशत सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ, जानिए आवेदन प्रक्रिया | viral

घायलों को तुरंत निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। हादसे की वजह ओवरटेक बताया जा रहा है।

महेंद्रगढ़ के कस्बा कनीना में स्थित GL पब्लिक स्कूल की बस गुरुवार सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। गांव उन्हानी के पास स्कूल बस ओवरटेक करते हुए अचानक पलट गई। इस दौरान जोरदार धमाका हुआ और चीख-पुकार मच गई

छुट्‌टी के दिन भी खोला स्कूल

सूचना पर लोग भी मौके पर इकट्‌ठे हो गए। कई बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं।

आज ईद पर सभी सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में छुटि्टयां है। उसके बाद भी प्राइवेट स्कूल ने छुट्‌टी नहीं की। बस में 35 बच्चे सवार थे ।

शिक्षा मंत्री बोलीं- अधिकारियों से बात कर रही हूं

हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने फोन पर कहा कि मैं DC और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात कर रही हूं।

यह भी जाने 👉

फटाफट लगवाएं Solar AC और बिजली खर्चे के झंझट से छुटकारा पाएं जानिए कैसे

भारतीय चावल की निर्यात कीमत बढ़ी, धान भाव में 200-300 रुपए उछाल की संभावना

यह पूछने पर की क्या छुट्टी के दिन स्कूल लगने चाहिए तो उन्होंने कहा कि मैं सभी चीजों का पता लगा रही हूं। उसके बाद इस मामले में कुछ कहूंगी। थोड़ी देर के बाद घटनास्थल का दौरा भी करूंगी

बस का फिटनेस सर्टिफिकेट एक्सपायर

जानकारी के मुताबिक इस स्कूल बस के डॉक्यूमेंट भी कंप्लीट नहीं है। फिटनेस सर्टिफिकेट एक्सपायर दिखाया जा रहा है। इसके बाद भी स्कूल इस बस को चला रहा था।

नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष का है स्कूल

कनीना में स्थित ये स्कूल करीब 22 साल पुराना है, जो 12वीं कक्षा तक संचालित है। इस स्कूल के मालिक राजेंद्र लोढ़ा हैं। जो विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से संबंध रखते हैं। वह नगर पालिका कनीना के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

Leave a Comment