स्पिनिंग मिलों की खरीद कमजोर होने से उत्तर भारत के राज्यों में कॉटन नरम, दैनिक आवक बढ़ी

Spread the love

Cotton rate today 10 April 2024 / नरमा कपास भाव 10 अप्रैल 2024 : – स्पिनिंग मिलों की मांग कमजोर होने के कारण उत्तर भारत के राज्यों पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की मंडियों में बुधवार को कॉटन की कीमतें नरम हो गई, जबकि इन राज्यों की मंडियों में कपास की दैनिक आवकों में सुधार आया।

यह भी जाने 👉

40 करोड़ में बिकी गाय, किसान हुआ मालामाल जानिए इसकी खासियत और राज्य

कपास की बिजाई के संबंध में चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार की सलाह

Desi kapas top 6 variety 2024 / देशी कपास की टॉप 6 उन्नत किस्में

आईसीई कॉटन वायदा के भाव में सोमवार को गिरावट का रुख रहा था। मई-24 वायदा अनुबंध में इसके दाम 0.61 सेंट कमजोर होकर 86.04 सेंट रह गए। जुलाई-24 वायदा अनुबंध में इसके दाम 0.55 सेंट घटकर भाव 87.84 सेंट रह गए।

दिसंबर-24 वायदा अनुबंध में इसके दाम 1.18 सेंट कमजोर होकर भाव 81.36 सेंट रह गए। हालांकि आज आईसीई के इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग में कॉटन की कीमतों में बढ़कर खुली हैं।

उत्तर भारत के कपास उत्पादक क्षेत्रों में मौसम साफ हैं। व्यापारियों के अनुसार विश्व बाजार में मंगलवार को कॉटन की कीमतों में मंदा आया था, जिस कारण घरेलू बाजार से निर्यात में पड़ते कम हुए हैं।

इसलिए इन राज्यों की स्पिनिंग मिलों की खरीद कम होने से कॉटन की कीमतों में नरमी दर्ज की गई। हालांकि इन राज्यों में किसानों के पास कपास का बकाया स्टॉक नहीं के बराबर बचा हुआ है, तथा जो माल मंडियों में आ रहे हैं उनकी क्वालिटी भी हल्की है।

साथ ही इन राज्यों की अधिकांश स्पिनिंग मिलों के पास कॉटन का बकाया स्टॉक कम है। ऐसे में कॉटन की मौजूदा कीमतों में बड़ी गिरावट के आसार नहीं है। इन राज्यों में कपास के साथ ही बिनौला की कीमतें स्थिर हो गई।


इन राज्य की उत्पादक मंडियों में कपास की आवक 5,000 गांठ, एक गांठ-170 किलोग्राम की हुई, जबकि पिछले कार्यदिवस में आवक 4,800 गांठ की हुई थी।

कपास के भाव पंजाब एवं हरियाणा लाईन की मंडियों में 6,600 से 6,900 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए, जबकि ऊपरी राजस्थान लाईन में इसके भाव 6,700 से 7,000 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

यह भी जाने 👉

इलायची तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 / इलायची भाव में तेजी आएगी या मंदी जानिए हमारी रिपोर्ट

Top 10 richest person in India 2024 / भारत के 10 सबसे अमीर व्यक्ति कौन है जानिए

dairy farming subsidy 2024 | अब डेयरी खोलने पर मिलेगी 90 प्रतिशत सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ, जानिए आवेदन प्रक्रिया | viral

बिनौला के भाव पंजाब और हरियाणा लाईन में 2,200 से 2,550 रुपये एवं ऊपरी राजस्थान लाईन में 2,300 से 2,650 रुपये प्रति क्विंटल बोले गया।

घरेलू वायदा बाजार में आज कॉटन की कीमतें में गिरावट का रुख रहा। एनसीडीईएक्स पर अप्रैल-24 वायदा अनुबंध में कपास की कीमतें 4.5 रुपये कमजोर होकर दाम 1,521 रुपये प्रति 20 किलो रह गए।

पंजाब में रुई हाजिर डिलीवरी के भाव 5,950 से 5,975 रुपये प्रति मन यानि कैंडी के हिसाब से 56,600 से 56,900 रुपये बोले गए।

हरियाणा में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 5,875 से 5,975 रुपये प्रति मन, यानि कैंडी में 55,900 से 56,900 रुपये बोले गए।

ऊपरी राजस्थान में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 5,450 से 6,125 रुपये प्रति मन, यानि कैंडी में 51,900 से 58,300 रुपये बोले गए।

राजस्थान के पिलानी में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 5,450 से 6,125 रुपये प्रति मन बोले गए।

लोअर राजस्थान में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 58,800 से 59,000 रुपये कैंड़ी हो गए।

Leave a Comment

Don`t copy text!